Diavol Ransomware ने दी भारत में दस्तक, ऐसे बचाएं अपना कंप्यूटर

अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए हम हर संभव कोशिश करते हैं. काफी सारे लोग एंटी वायरस डलवाते हैं तो कुछ लोग एंटीवायरस के साथ फायरवाल का उपयोग करते हैं. फिर भी हैकर आपके कंप्यूटर को निशाना बना ही लेते हैं. इस साल एक नए वायरस ने दस्तक दी है जिसका नाम Diavol Ransomware है.

Diavol Ransomware ने साल 2021 के अंत में भारत में दस्तक दी है. ये सीधे Windows Operating System पर अटैक करते हैं. अगर आप भी Windows ओएस का उपयोग करते हैं तो आपको Diavol Ransomware के बारे में जरूर जानना चाहिए.

Ransomware का इतिहास (History of Ransomware) 

Diavol के बारे में जानने से पहले हम Ransomware के बारे में जानते हैं. Ransomware वायरस का एक प्रकार है. ये जब आपके कंप्यूटर पर अटैक करता है तो आपके कंप्यूटर की सभी फाइल को लॉक कर देता है. यहां तक कि ये आपके कंप्यूटर को भी पूरी तरह लॉक कर देता है. अपनी फाइल और अपने कंप्यूटर को फिर से अनलॉक करने के लिए आपको हैकर को पैसे देना होते हैं. मतलब ये आपके कंप्यूटर को अनलॉक करने के लिए फिरौती की मांग करते हैं जो Bitcoin में होती है.

फिरौती की मांग करने वाले इस वायरस को ही Ransomware कहा जाता था. आखिरी बार साल 2017 में Wanna cry नाम के Ransomware ने पूरी दुनिया के कंप्यूटर पर हमला किया था. तब इसकी वजह से कई सारे संगठन के कामकाज ठप पड़ गए थे.

Diavol Ransomware क्या है? (What is Diavol Ransomware?) 

Wanna cry के बाद Diavol एक नया Ransomware आया है जो भारत के Windows Computer पर अटैक कर रहा है. भारत सरकार के कंज़्यूमर इमरजेंसी रेस्पोंस टीम ऑफ इंडिया यानी CERT-IN के जरिये इस Ransomware की चेतावनी दी गई है.

ये Windows Computer को टारगेट कर रहा है. एक बार पेलोड डिलीवर होते ही ये आपके पर्सनल कंप्यूटर को लॉक कर देता है और आपसे पैसे की मांग करता है. ये आपके कंप्यूटर की अहम फाइल को लॉक कर सकता है और उसके बदले में पैसे की डिमांड करता है.

Diavol Ransomware कैसे काम करता है? (How Diavol Ransomware Works?) 

Diavol आपको Email के जरिये लिंक भेजता है, जिस पर यदि आप क्लिक कर देते हैं तो वो आपके कंप्यूटर में आ जाता है. इसके बाद आपका पूरा सिस्टम धीरे-धीरे लॉक होने लग जाता है. इसके बाद ये आपसे पैसों की डिमांड करता है.

CERT-IN के मुताबिक इसे Microsoft Visual C/C++ कंपाइलर के साथ कंपाइल किया गया है. ये एक असिमेटिक एनक्रिप्शन एल्गोरिथम के साथ यूजर मोड एन्सिक्रोनस प्रोसीजर कॉल का इस्तेमाल करके फाइल को इंक्रीप्ट कर रहा है.

Diavol Ransomware से कैसे बचें? (How to prevent from diavol ransomware?) 

इससे कुछ हद तक बचा जा सकता है.
– आप अपने सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लें.
– अपनी सभी फाइल को एंटीवारयस की मदद से स्कैन करें.
– कम्प्युटर पर आने वाले नेटवर्क को सिक्योर करें.
– किसी भी अनजानी लिंक पर क्लिक न करें.
– ईमेल पर आने वाली लिंक पर खासतौर पर क्लिक न करें.

सॉफ्टवेयर और वेबसाइट में वाइरस कैसे चेक करें?

Best Antivirus App कौन से हैं, एंटी वायरस कैसे काम करता है?

Antivirus क्या है, इसके फायदे और Best Antivirus

Diavol Ransomware आपके कंप्यूटर के सारे डाटा को लॉक कर देता है. अगर आप पैसे नहीं देते हैं तो कंप्यूटर को फ़ारमैट करने के अलावा आपके पास कोई ऑप्शन नहीं रहता. इसकी वजह से आपका सारा डाटा डिलीट हो सकता है.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *