आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है जिसमे 12 अंको की एक विशिष्ट संख्या छपी है जिसे भारतीय की विशिष्ट रूप से पहचान प्राधिकरण जारी करता है यह आधार की यह सख्या भारत मे किसी भी व्यक्ति की पहचाना और पते का एक प्रमाण पत्र है जिसमे हर व्यक्ति की अपनी एक पहचान छुपी होती है जिसे उस व्यक्ति के अलावा कोई ओर नहीं जान सकता है लेकिन अगर आप को नाम ,पता आधार कार्ड के नंबर डेट ऑफ बर्थ और आपके किसी भी तरह का कोई अकाउंट नंबर कोई जान ले वो भी एक गूगल सर्च के जरिये तो यह जान कर आप हैरान हो जाएगे लेकिन यह सब सच है देश के हजारो-करोड़ो लोगो की पर्सनल जानकारी अब गूगल पर बहुत ही आसानी से लीक हो रही है और वो भी सरकारी वेबसाइट के जरिये।
HRD मानव संसाधन विकास मंत्रालय से ऐसे डेटा ऐक्सेल शीट से बहुत आसानी से गूगल के साइट से डाउनलोड की जा रही है अब ऐसी आप कोई गलती कहे या लापरवाही लेकिन इस सरकारी वेबसाइट से व्यक्ति के घर का पता अब किसी के पास भी हो सकता है रिपोर्ट्स के अनुसार सेफ रखने वाली पर्सनल जानकारी की लिस्ट अब Ms. Excel शीट मे गूगल के द्वारा लोगो की पर्सनल जानकारी बहुत ही आसानी से मिल रही है इस डेटा मे बहुत से व्यक्ति के पैन कार्ड नंबर और अपने Account Number की भी जानकारी आसानी से मिल रही है।
ऐसे तो यह डेटा किसी आधार की वेबसाइट से लीक नहीं हो रहे है बल्कि केंद्र सरकार की दूसरी वेबसाइट से डाउनलोड के लिए मौजूद है असल मे तो यह सरकार की कुछ स्कीम मे इन डेटा की जरूरत पड़ती है और इसकी एक्सेल शीट मेंटेन की जाती है लेकिन ये सभी जानकारी मंत्रालय के लिए ही होती है लेकिन अभी यह डेटा किसी भी आम पब्लिक के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो रही है जो किसी भी व्यक्ति के लिए परेशानी खडी कर सकता है।
आधार ऐक्ट के अनुसार किसी भी व्यक्ति का आधार की जानकारी पब्लिश नहीं की जा सकती है लेकिन मंत्रालय की वेब साइट आधार को सेफ रखने मे असफल हो रही है आधार ऐक्ट के अनुरूप कलेक्ट किए गए कोई भी नंबर या कोर बायोमैट्रिक इन्फोमिशन पब्लिक नहीं किया जा सकता है और न ही किसी भी प्लैटफॉर्म पर पोस्ट किया जा सकता है।