1999 रुपये देकर खरीदें Jio Phone Next, जानिए फीचर्स और कीमत

जियो के जिस फोन का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, जियो ने उस फोन को लांच कर दिया है. जियो ने हाल ही में Jio Phone Next को लांच किया है. जियो ने Jio Phone Next price और Features का भी खुलासा किया है. आप इसे बड़ी आसानी के साथ किश्तों में भी खरीद सकते हैं. जियो ने इस फोन की कीमत को इतना कम रखा है कि हर भारतीय इसको आसानी से किश्तों में खरीद सकता है. तो चलिये जानते हैं कि जियो फोन नैक्सट की कीमत कितनी है? इसके क्या फीचर्स हैं?

कैसा है जियो फोन नैक्सट? (Is Jio Phone Next Good Phone?)

काफी लोग लंबे समय से Jio Phone Next का इंतज़ार कर रहे थे. क्योंकि ऐसा बताया जा रहा था कि ये फोन देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन होगा. जियो का भी ये पहला टच स्क्रीन 4जी स्मार्टफोन है. इससे पहले जियो ने जियो फोन और जियो फोन 2 लांच किया था. ये दोनों फोन ही कीबोर्ड वाले फोन थे, जो 4जी थे. लेकिन ये फोन पूरी तरह स्मार्टफोन होगा, जो Android के OS पर काम करेगा. भारत के एक आम नागरिक के हिसाब से ये एक बेहतरीन फोन होगा. इसकी वजह है इसकी कीमत, इसे खरीदने का तरीका और इसके शानदार फीचर्स.

jio phone next 2

जियो फोन नैक्सट स्पेसिफिकेशन (Jio Phone Next Specs)

जियो फोन नैक्सट के फीचर्स और कीमत जानने से पहले हम ये जानते हैं कि जियो फोन के स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

Display

Jio Phone Next में 5.45 इंच का Display दिया गया है. ये एक HD+ Screen Display है जो Corning Gorilla 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसमें Notch या Full Display नहीं है. इसमें जो पुराने स्मार्टफोन में डिस्प्ले आया करते थे. वही डिस्प्ले आ रहा है.

Camera

फोटो खींचने का शौक हर व्यक्ति को होता है. इस शौक को पूरा करने के लिए जियो फोन नैक्सट में पीछे की तरफ 13 मेगा पिक्सल का कैमरा और एक फ्लैश लाइट दी गई है. इस कैमरे से आप 1080 Pixels की वीडियो बना सकते हैं. सेलफ़ी लेने के लिए फ्रंट में 8 Megapixels का कैमरा दिया गया है. जिसके साथ काफी सारे फिल्टर और मोड दिये गए हैं.

Storage

जियो फोन नैक्सट में स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 2 GB की रैम और 32 GB की internal Storage मिलती है. अगर आप इसे बढ़ाना चाहते हैं तो मेमोरी कार्ड लगाकर बढ़ा सकते हैं. इसमें आप 512 GB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं.

जियो फोन अन्य स्पेसिफिकेशन (Other Specification)

जियो फोन के कुछ अन्य स्पेसिफिकेशन भी है जिन्हें जानना जरूरी है.

– जियो फोन नैक्सट में आपको दो सिम लगाने के ऑप्शन मिलेंगे. पहली सिम आपको 4जी ही लगानी होगी. दूसरी सिम आप 2जी या 4जी लगा सकते हैं.
– इसमें आपको 3500 mAH की Removable Battery मिलती है. जिसे आप फोन खोलकर निकाल भी सकते हैं.
– Jio Phone Next processor की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon QM215 Processor दिया गया है.

जियो फोन नैक्सट फीचर्स (Jio Phone Next Features)

Jio Phone Next में कई सारे शानदार फीचर हैं जो इस फोन को बेहतरीन बनाते हैं. इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि जो व्यक्ति स्मार्टफोन का प्रयोग करना नहीं भी जानता हो. वो भी इसे आसानी से उपयोग कर पाये.

– इसमें Google Voice Assistant काफी अच्छे से काम करता है. आप बोलकर कुछ भी आसानी से सर्च कर सकते हैं.
– आपने गूगल पर जो भी सर्च किया. वो किसी और भाषा में है तो आप उसे अपनी भाषा में अनुवाद (Translate) कर सकते हैं.
– आपने जो अनुवाद किया है आप उसे अपने फोन से बुलवा भी सकते हैं.
– यदि आपके सामने कहीं पर किसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है तो आप सिर्फ अपने कैमरे से स्कैन करके उसे ट्रांसलेट कर सकते हैं.
– आपके फोन में जो लिखा हुआ आ रहा है, आप उसे भी अपने फोन से बुलवा सकते हैं.
– फोटो को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें Night Mode का फीचर दिया गया है.
– अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन हैं तो आपको इसमें काफी सारे फिल्टर मिलेंगे.
– आपको कई सारे जियो के एप का सपोर्ट इस पर फ्री मिलेगा. जैसे आप फ्री में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज़पेपर जैसे एप इस्तेमाल कर सकते हैं.
– आपको चलाने में कोई दिक्कत न हो. इसके लिए इसमें विशेष तौर पर बनाया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम Pragati OS का इस्तेमाल किया गया है.

जियो फोन नैक्सट की कीमत (Jio Phone Next Price)

जियो फोन नैक्सट को मुकेश अंबानी कब का लांच कर चुके, उसमें क्या-क्या फीचर्स आएंगे ये भी थोड़ा बहुत वो पहले बता चुके. लेकिन जियो फोन नैक्सट की कीमत कितनी होगी. इस बारे में उन्होने अभी तक कोई हिंट नहीं दिया था. आमतौर पर ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि जियो फोन की कीमत 3500 से 4000 रुपये के बीच हो सकती है. या फिर ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपये तक हो सकती है.

जियो ने इन सभी अंदाजों को झूठा साबित करते हुए अपना फाइनल प्राइस जारी किया है. जियो फोन नैक्सट की कीमत 6499 रुपये है. इस कीमत पर आप इसे जियो के किसी भी स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके अलावा जियो ने ईएमआई का भी ऑप्शन दिया है.

जियो फोन नैक्सट ईएमआई प्लान (Jio Phone Next EMI Plan)

जियो फोन को यदि आप नगद पैसे देकर नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप इसे आसान किश्तों में भी ले सकते हैं. किश्त भी ऐसी जो आप आसानी से भर सकते हैं. जियो फोन नैक्सट को ईएमआई पर लेने के लिए आपको पहले तो 1999 रुपये Down Payment के तौर पर देने होंगे. इसके साथ ही 501 रुपये प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी. यानी शुरू में आपको 2500 रुपये देने हैं. इसके बाद ईएमआई के प्लान शुरू होते हैं. इसमें 4 तरह के EMI प्लान हैं.

Always On Plan

300 Rs/Month (24 Month) : इसमें आपको हर महीने 5 जीबी डाटा और 100 मिनट मिलेंगे.
350 Rs/Month (18 Month) : इसमें आपके 1.5 जीबी डाटा डेली और अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेंगे.

Large Plan

450 Rs/Month (24 Month) : इसमें आपको रोजाना आपको 1.5 जीबी डाटा और Unlimited Voice Calling मिलेगी.
500 Rs/Month (18 Month) : इसमें आपको रोजाना 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.

XL Plan

500 Rs/Month (24 Month) : इसमें रोजाना आपको 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.
550 Rs/Month (18 Month) : इसमें रोजाना 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.

XXL Plan

550 Rs/Month (24 Month): इसमें रोजाना आपको 2.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी.
600 Rs/Month (18 Month) इसमें रोजाना 2.5 जीबी डाटा और Unlimited Voice Calling मिलेगी.

Jio Phone Next : जियो ला रहा है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Jio Glass क्या है जियो ग्लास कैसे खरीद सकते हैं?

Jio Phone Tricks : जियो फोन में स्मार्टफोन के Feature कैसे इस्तेमाल करें?

Jio Mart क्या है जियो मार्ट से क्या फायदा होगा?

इन सभी प्लान में से आप एक प्लान चुन सकते हैं. इन प्लान में आपके फोन की कीमत भी आ जाएगी और आपके रिचार्ज की कीमत भी आ जाएगी. आप जितने महीने तक EMI भरेंगे आपको रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *