Post Office का इस्तेमाल अब डाक भेजने के अलावा Banking के लिए भी किया जाने लगा है. हालांकि पहले भी लोग डाकघर का इस्तेमाल एक बैंक के रूप में किया करते थे लेकिन जब से पोस्ट ऑफिस ने India Post Payment Bank शुरू किया है तब से इसकी बैंकिंग गतिविधियों को तेजी मिली है. अब अगर आपके पास हर महीने कुछ पैसा बचता है और आप ये चाह रहे हैं कि मैं थोड़ा पैसा इकट्ठा कर लूँ और उस पर मुझे अच्छा ब्याज मिले या मेरा पैसा डबल हो जाए. तो यहाँ हम आपको पोस्ट ऑफिस की 8 ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें निवेश करके आप अपना पैसा डबल कर सकते हैं.
Contents
सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samruddhi Yojana
आपके घर में यदि बेटी है और उसकी शादी और पढ़ाई के खर्चे को लेकर आप चिंतित हैं तो आप उसके जन्म से लेकर बढ़े होने तक निवेश कर सकते हैं. Post Office की एक Best Investment Scheme सुकन्या समृद्धि योजना है जिसमें आप हर महीने कुछ रकम जमा करके उसे करीब 9 साल में डबल कर सकते हैं. इस योजना में आपको 7.6 प्रतिशत (SSY Interest Rate) का ब्याज मिलता है. जो अन्य निवेश योजनाओं से काफी अच्छा है. इस योजना में आप बच्ची के जन्म लेने के बाद से 10 साल के अंदर-अंदर खाता खुलवा सकते हैं. इसके बाद बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र में शादी होने पर उसका खाता बंद किया जा सकता है. इसमें आप 250 रुपए के निवेश के साथ शुरुवात कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस आरडी | Post office RD Interest Rate
रिकरिंग डिपॉजिट भी एक शानदार निवेश योजना है. इसमें आप हर महीने एक निश्चित रकम जमा करते हैं जिस पर पोस्ट ऑफिस आपको ब्याज देता है. लेकिन इसमें आपको कुछ निश्चित साल जैसे 5 साल, 7 साल या 10 सालों तक पैसा जमा करना पड़ता है. इस पैसे पर आपका ब्याज और मूलधन दोनों इकट्ठा होता रहता है. आखिर में दोनों चीजे आपको मिल जाती है. इसमें आपको 5.8 प्रतिशत सालाना ब्याज (Post Office RD Interest Rate) मिलता है जिसमें आप 12 साल में अपना पैसा डबल कर पाएंगे.
पोस्ट ऑफिस एफ़डी | Post Office FD Interest Rate
एफ़डी के बारे में तो आपने खूब सुना होगा क्योंकि आजकल हर बैंक एफ़डी करता है. एफ़डी में आपको एक ही बार में अपना पैसा बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है. उस पैसे को बैंक कुछ निश्चित समय तक रखता है. जैसे 3 साल, 4 साल, 5 साल या उससे भी ज्यादा. इसके विकल्प को आप अपनी मर्जी से चुन सकते हैं. बैंक इसके बदले में आपको हर साल ब्याज देता है. ब्याज के दर 5 प्रतिशत से 6.5 प्रतिशत के बीच हो सकती है या फिर इससे भी ज्यादा हो सकती है. हर साल ये बदलती रहती है. इसमें आपके निवेश किए गए पैसे पर पूरी गारंटी के साथ आपको अच्छे रिटर्न मिलते हैं. मतलब इसमें आपने पैसा निवेश किया है तो न तो आपका पैसा डूबेगा और न ही ब्याज डूबेगा. इसकी मदद से आप कुछ ही सालों में अपना पैसा डबल कर पाएंगे.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS Interest Rate)
सीनियर सिटीजन के जमा पैसों पर हर बैंक अच्छा ब्याज देती है. इस बात को हम सभी जानते हैं लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाते. आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अपना पैसा निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर से सालाना रिटर्न मिल सकते हैं. बस शर्त यही है कि जिस भी व्यक्ति का अकाउंट खुलेगा वो सीनियर सिटीजन होना चाहिए.
पीपीएफ़ योजना | PPF Interest Rate
पीपीएफ़ एक तरह की बचत योजना है. इसमें आप कम से कम 100 रुपये के निवेश के साथ शुरुवात कर सकते हैं. सालभर में आपको कम से कम 500 रुपये जमा करने होते हैं. अधिकतम निवेश की सीमा 1.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष तय की गई है. राशि हर साल एकमुश्त जमा की जा सकती है या फिर 12 किश्तों में जमा की जा सकती है. इसमें आपका पैसा 15 सालों के लिए लॉक रहता है. 15 सालों से पहले आप अपना पैसा निकाल नहीं सकते हैं. इस योजना की जो खास बात है वो है पीपीएफ़ योजना की ब्याजदर. पीपीएफ़ योजना में आपको 7.6 प्रतिशत ब्याजदर मिलती है. इस हिसाब से 10 सालों में आपका पैसा डबल हो जाता है. इस योजना में आप 15 साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकते लेकिन यदि कोई आपात स्थिति के चलते आप पैसा निकाल सकते हैं और खाता बंद कर सकते हैं लेकिन खाता आपको कम से कम 5 साल तो चलाना ही होगा.
मंथली इनकम स्कीम | MIS Interest Rate
इन दिनों पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम काफी ज्यादा पॉपुलर है. इसे एमआईएस भी कहा जाता है. इस योजना की शुरुवात में एक बड़ी रकम आपको निवेश करना पड़ती है. जिसके बदले में पोस्ट ऑफिस आपको हर महीने ब्याज देता है. इसमें ब्याज दर 6.6 प्रतिशत है. आपको इसमें अपना पैसा कम से कम 6 महीने और ज्यादा से ज्यादा 10 साल तक रखना होता है. वैसे आप जितने ज्यादा समय के लिए अपना पैसा रखते हैं आपको उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा. अगर आपके पास कोई बड़ी रकम है और आप उस पर ब्याज कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अपना धन मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट | NSC Interest Rate
राष्ट्रीय बचत पत्र योजना पोस्ट ऑफिस की एक बेहतरीन निवेश योजना है. इस योजना में आपको पोस्ट ऑफिस से पैसे देकर कुछ बचत पत्र खरीदने होते हैं. इन बचत पत्रों की कीमत पहले से ही तय होती है. जैसे 1000, 2000, 5000 या इससे भी ज्यादा. आप अपने हिसाब से बचतपत्र लेकर कुछ निश्चित सालों के लिए रख सकते हैं. इसके बदले में आपको शुरुवात में पैसे देना होते हैं और पोस्ट ऑफिस इसके बदले में आपको 6.8 प्रतिशत सालाना ब्याज देगा. ये बचत पत्र 5 साल के लिए रहेंगे जिसमें आपका पैसा 1.5 गुना हो जाएगा.
Post office पर बनेगा Passport, कैसे करें अप्लाई?
India Post Office Recruitment 2021 – GDS Vacancy 4000+ पदों पर निकली भर्ती
India Post Office GDS Recruitment 2020 डाक विभाग में 10th वालों को सरकारी नौकरी
Speed Post Service क्या है, स्पीड पोस्ट के चार्जेस क्या है?
सेविंग अकाउंट | Post office Saving Account Interest Rate
अगर आपके पास पैसा है और आप चाहते हैं कि आप उसे किसी योजना में न फसाए और कभी भी उसका इस्तेमाल कर सकें तो आप उसे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में जमा कर सकते हैं. यहाँ से आप कभी भी अपना पैसा निकाल सकते हैं और उस पर ब्याज भी कमा सकते हैं. सेविंग अकाउंट पर पोस्ट ऑफिस 4 प्रतिशत सालाना ब्याज देता है.