RBI ने इन दिनों बैंक लॉकर के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं जिनका सीधा फायदा बैंक लॉकर लेने वालों को मिलेगा. अगर आपने किसी बैंक में लॉकर लिया है और आपका कोई कीमती सामान उसमें रखा है तो आपको आरबीआई के नए बैंक लॉकर नियम (RBI Bank Locker Rules) को जरूर जानना चाहिए. यदि आपने अभी तक बैंक में कोई लॉकर नहीं लिया है और आप बैंक लॉकर लेना चाहते हैं तो बैंक लॉकर की सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी. यहाँ आप जानेंगे कि आप कैसे बैंक लॉकर ले सकते हैं? बैंक लॉकर के क्या चार्जेस होते हैं? बैंक लॉकर के क्या नियम हैं?
Contents
बैंक लॉकर क्या है? | What is Bank Locker?
बैंक लॉकर एक तरह का लॉकर ही होता है जिसे हम आम भाषा में तिजोरी कहते हैं. जिस तरह तिजोरी में एक ताला होता है और उसकी चाबी उसके मालिक के पास होती है, वहीं उसे खोल सकता है. ठीक उसी तरह लॉकर होता है. जिसकी चाबी लॉकर के मालिक और बैंक के पास होती है. लॉकर का उपयोग आमतौर पर कीमती चीजों को रखने के लिए किया जाता है. जैसे प्रॉपर्टी के डॉकयुमेंट, ज्वेलरी, डायमंड या फिर अन्य कोई कीमती चीज. जिसकी आपकी जिंदगी में बहुत ज्यादा अहमियत हो. वैसे आप अपने लॉकर में अपनी सुविधाअनुसार कोई भी चीज रख सकते हैं. लेकिन रखने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा. और कोई भी व्यक्ति किसी चीज पर तभी चार्ज देगा जब वो उसके लिए कीमती होगी.
बैंक लॉकर कैसे लें? | How to apply for bank locker?
Bank Locker kya hai? ये तो आप जान गए. चलिये अब ये जानते हैं कि बैंक लॉकर आप कैसे ले सकते हैं. (How to apply for bank locker?) अगर आपके पास कोई कीमती चीज है जो आपके घर में सेफ नहीं और उसे आप लॉकर में रखना चाहते हैं तो इसके लिए हर बैंक में कई सारे लॉकर होते हैं जिनमें से आप अपनी चीज के हिसाब से बड़ा या छोटा लॉकर ले सकते हैं. आप जैसा लॉकर लेंगे आपको चार्जेस भी उसी हिसाब से देने पड़ेंगे. अगर आपने बैंक लॉकर लेने का मन बना लिया है तो सबसे पहले आपको अपने कुछ जरूरी डॉकयुमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल आदि लेकर बैंक जाना होगा और वहाँ पर बैंक लॉकर के लिए अप्लाई करना होगा. आरबीआई के अनुसार आप बिना खाता खुलवाए किसी भी बैंक में लॉकर ले सकते हैं लेकिन बैंक अपनी सुरक्षा के लिए आपसे खाता खुलवाने के लिए कहती है ताकी आपसे समय पर लॉकर के चार्ज लिए जा सके. इसलिए हो सकता है आप जिस बैंक में गए हैं वहाँ आपको लॉकर लेने के लिए खाता भी खुलवाना पड़े. बस आप बैंक में फॉर्म भरें, अपना अकाउंट खुलवाए और लॉकर के चार्ज दें. आपको लॉकर दे दिया जाएगा.
बैंक लॉकर चार्ज | Bank Locker Charges
बैंक लॉकर लेने के लिए आपको चार्जेस भी देना होता है. लेकिन ये चार्ज कितने हो सकते हैं इस बात को जान लेना बहुत जरूरी है. बैंक लॉकर के चार्ज कई बातों पर निर्धारित करते हैं. जैसे :
– बैंक गाँव में है, शहर में है या फिर किसी मेट्रो सिटी में है.
– बैंक प्राइवेट है या फिर सरकारी है.
– आप कितना बड़ा लॉकर लेना चाहते हैं.
– बैंक कौन सा है.
बैंक लॉकर के चार्ज इन सभी बातों पर निर्भर करते हैं. अगर आप एक ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और एक सरकारी बैंक में लॉकर लेना चाहते हैं तो आपको 1500 से 2500 रुपये सालना देना पड़ सकता है. वहीं बड़े लॉकर के लिए आपको 10 हजार से 20 या 25 हजार रुपये तक चार्ज देने पड़ सकते हैं. कई बैंक में हो सकता है आपसे इससे भी ज्यादा चार्ज लिए जाए. इसलिए लॉकर का उपयोग ऐसी चीजों को रखने के लिए करें जो सच में कीमती हो.
बैंक लॉकर के नियम | RBI new bank locker rules
बैंक लॉकर के बारे में आप काफी सारी बाते जान गए हैं. चलिये अब इसके नियम के बारे में भी जानते हैं. साथ ही ये भी जानते हैं कि आरबीआई आपके लिए क्या नए नियम लेकर आई है.
लॉकर से चोरी होने पर कौन देगा पैसा?
मान लीजिये बैंक के लॉकर में आपने ज्वेलरी रखी और वो ज्वेलरी चोरी हो गई तो ऐसे में आपको उस नुकसान की भरपाई कौन करेगा. ये सवाल आपके दिमाग में जरूर आ रहा होगा. तो RBI Rules के अनुसार यदि बैंक में आग लग जाती है, चोरी हो जाती है या इमारत ढह जाती है या फिर बैंक के कर्मचारी द्वारा धोखाधड़ी की जाती है तो ऐसे मामले में नुकसान की भरपाई बैंक ही करेगा. बैंक को लॉकर के सालाना किराए के 100 गुना तक पैसा बैंक लॉकर लेने वाले व्यक्ति को देना पड़ सकता है. लेकिन प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, आसमानी बिजली, आँधी-तूफान से बैंक को नुकसान होता है और आपके लॉकर का नुकसान होता है तो बैंक इस मामले में कोई भरपाई नहीं करेगी.
लॉकर का किराया नहीं देने पर क्या होगा?
आपने बैंक का लॉकर लिया. एक साल का Locker Charge दे दिया. इसके बाद जब अगला साल आया तो आपने चार्ज नहीं दिया और न ही अपने अपने लॉकर को सरेंडर किया तो ऐसी स्थिति में लगातार तीन सालों तक बैंक लॉकर का किराया नहीं देने पर बैंक एक्शन ले सकता है. ऐसे में बैंक उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए किसी भी लॉकर को खोल सकता है. अगर आप चार्ज नहीं दे सकते हैं तो साल के अंत में आप अपना बैंक लॉकर सरेंडर कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा और आपका सामान आप खुद ले जाएँगे.
बैंक लॉकर की चाबी कौन रखता है?
बैंक लॉकर की दो चाबियाँ होती हैं. इनमे से एक चाबी तो बैंक लॉकर लेने वाले व्यक्ति को दे दी जाती है और दूसरी चाबी बैंक अपने पास रखता है. यदि कभी आप बैंक लॉकर की चाबी को खो देते हैं ऐसी स्थिति में बैंक आपसे पेनल्टी लेकर आपको दूसरी चाबी देता है.
SBI Doorstep Banking घर बैठे 9 सर्विस देती हैं SBI, बैंक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत
iMobile Pay : UPI Payments के साथ Banking Service भी देगा ये एप
PNB Net Banking कैसे शुरू करें?
बैंक लॉकर एक सेफ जगह है. इसे आप उतना ही सेफ मान सकते हैं जितनी सेफ बैंक होती है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि यदि आपने बहुत कीमती चीज रखी है और वो बैंक से चोरी हो जाती है तो आप उतना नहीं वसूल पाएंगे जीतने की वो चीज थी. इसलिए समय-समय पर अपने बैंक लॉकर को खोलकर देखते रहें. हो सके तो अपने चीजों का हिसाब-किताब भी रखें कि आपने लॉकर में क्या-क्या सामान रखा है. इसके अलावा लॉकर में रखी हुई चीजों की आपके अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को खबर नहीं होना चाहिए. ऐसा करके आप अपने लॉकर को सुरक्षित बना सकते हैं.