Ananya Birla Biography: 17 की उम्र में शुरू की खुद की कंपनी, अलग पहचान बना रही बिड़ला की बेटी

अनन्या बिड़ला हिंदुस्तान की एक ऐसी बेटी है जो बहुत अमीर परिवार से आने के बाद भी अपने दम पर अपनी पहचान बना रही हैं. भारत और दुनिया के कई देशों में लोग इनके फैन हैं. Ananya Birla भारत के फेमस बिजनेसमेन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं. इनके पास इनके पिता के बिजनेस को संभालने के काफी अवसर थे लेकिन इनहोने कुछ हटकर करने का सोचा और आज ये अपना नाम उद्योग जगत से हटकर किसी और दुनिया में बना रही हैं.

अनन्या बिड़ला जीवनी | Ananya Birla Biography

अनन्या बिड़ला वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं है लेकिन फिर भी यदि आप नहीं जानते हैं तो जान लीजिये कि ये कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं जो देश के टॉप 10 अमीरों में शुमार हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट से लेकर आइडिया सिम तक इनके कई सारे बिजनेस हैं. अनन्या बिड़ला का जन्म 17 जुलाई 1994 (Ananya Birla Birth Day) को हुआ था. साल 2021 तक इनकी उम्र 27 साल (Ananya Birla Age) है. इनकी माता (Ananya Birla Mother) का नाम नीरजा बिड़ला है.

ananya birla with father

अनन्या बिड़ला को बहुत ही कम उम्र से म्यूजिक का शौक है. जब वे 11 साल की थीं तभी से उन्होने संतूर वादन सीखा था. अनन्या Oxford University से Economics and Management में बैचलर डिग्री कर रही थी लेकिन उन्होने कोर्स पूरा होने से पहले ही कॉलेज छोड़ दिया. अनन्या का ध्यान शुरू से म्यूजिक में ही था तो उन्होने म्यूजिक को ही अपने करियर के रूप में चुना और दुनियाभर में अपने म्यूजिक का जलवा दिखाया. जिन लोगों को इंग्लिश गाने पसंद हैं वे अनन्या बिड़ला के म्यूजिक को सुनना काफी पसंद करते हैं.

अनन्या बिड़ला के गाने | Ananya Birla Songs

अनन्या बिड़ला ने 11 साल की उम्र में संतूर वादन सीखा था. तभी से अनन्या को म्यूजिक में रुचि है. लेकिन अनन्या ने सिर्फ इसे हॉबी बनाकर नहीं रखा बल्कि काफी सालों तक अपने आपको इस क्षेत्र में निखारा. जब अनन्या ऑक्सफोर्ड में पढ़ रही थी तब वे पब और क्लब में गिटार बजाया करती थी. इसके अलावा वे खुद के लिखे गाने भी गाती थी. अनन्या ने अपना पहला गाना Livin’ The Life 2017 में लांच किया था. इस गाने को उन्होने Philadelphia के स्टुडियो में बनाया था. ये गाना उस समय काफी पॉपुलर हुआ था. इसे 24 घंटे में 14 मिलियन व्यू मिले थे. जो उस समय काफी बड़ी बात थी. इसके बाद अनन्या और भी कई सारे गाने लेकर आई जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. अनन्या का अभी तक सबसे ज्यादा चलने वाला गाना Let There Be Love (Remix) है जिस पर अभी तक 17 मिलियन व्यू हुए हैं. हाल ही में अनन्या बिड़ला ने ओलिम्पिक के लिए ए आर रहमान के साथ मिलकर Hindustani Way गाया है. जो कमाल का है.

hindustani way

अनन्या बिड़ला की Song List

Livin’ The Life
Meant To Be
Hold On
Circles
Better
Unstoppable
Blackout
All night long
Disappear
Love Sucide
Day Goes By
Let There Be Love
Everybody’s Lost
Hindustani Way

अनन्या बिड़ला की कंपनी | Ananya Birla Companies

अनन्या बिड़ला का इन्टरेस्ट म्यूजिक में है लेकिन वे कुछ बिजनेस के साथ भी जुड़ी हैं. जिसे उन्होने काफी सोच-समझकर शुरू किया है. हालांकि ये इनके पिता के बिजनेस से काफी अलग है. अनन्या एक ऐसी लड़की है जो स्वतंत्र रहकर बिजनेस लोगों की भलाई के लिए बिजनेस करना चाहती है. उनका पहला बिजनेस भी उन्होने इसी सोच के साथ शुरू किया था.

Svatantra Microfin

अनन्या बिड़ला ने अपना पहला स्टार्ट अप 17 साल की उम्र में शुरू किया था. इस स्टार्टअप का नाम Svatantra Microfin है. ये एक माइक्रो फ़ाइनेंस कंपनी है जो ग्रामीण महिलाओं को व्यावसाय करने के लिए छोटे लोन देने का काम करती है. इसकी मदद से अनन्या की कंपनी ने भारत के कई ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को छोटे-छोटे लोन उपलब्ध कराये जिसकी मदद से ग्रामीण महिलाओं ने छोटे-छोटे काम शुरू किए. इन कामों की मदद से वे महिलाएं आज अपना घर चला रही हैं, अपने बच्चों को पढ़ा रही है और अपना व्यवसाय भी आगे बढ़ा रही हैं. अब इस कंपनी का स्वरूप बढ़ चुका है और ये अब छोटे लोन के अलावा बड़े लोन भी देती है. उनके इस स्टार्टअप को बेस्ट स्टार्टअप का अवार्ड भी मिल चुका है.

CuroCarte

साल 2016 में अनन्या बिड़ला यूरोप में एक महिला से मिली जो अपने हाथों से कमाल के प्रॉडक्ट बनाती थी. अनन्या के दिमाग में आया कि दुनिया में कई लोग हैं जो Handmade Product बनाते हैं पर लोग न ही उन्हें देख पाते हैं और न ही आसानी से खरीद पाते हैं. इसलिए अनन्या ने एक ऐसा प्लैटफ़ार्म बनाने के बारे में सोचा और Curocarte बना दिया. इस प्लेटफॉर्म पर आप अच्छी क्वालिटी के Luxury Handmade Product खरीद सकते हैं.

Ikai Asai

अनन्या बिड़ला Ikai Asai की founder हैं. ये एक e-commerce platform है जहां से आप ऑनलाइन Tableware खरीद सकते हैं.

M Power (Mind Matters)

अनन्या जब ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई कर रही थी तब उन्होने देखा कि वहाँ एक स्टूडेंट हेल्पलाइन है जो स्टूडेंट को डिप्रेशन और मेंटल हैल्थ के लिए मदद करती है. जब अनन्या भारत आई तो उन्होने अपनी माँ नीरजा बिड़ला के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य की पहल के लिए M Power को शुरू किया. इसका उद्देश्य पूरे भारत में मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद करना है. एमपावर ने मानसिक स्थिति से पीड़ित बच्चों के लिए कई उपचार केंद्र खोले हैं. अनन्या एमपावर की को फाउंडर और वाइस चेयरपर्सन है.

IBM Success Story : आईबीएम का पूरा नाम क्या है, आईबीएम कहाँ की कंपनी है?

Amul Success Story : कैसे बनी देश की सबसे बड़ी दूध कंपनी ‘AMUL’

HDFC Case Study : गोडाउन से शुरू हुआ था, कैसे बना देश का सबसे बड़ा बैंक

अनन्या बिड़ला बिजनेस और म्यूजिक में अपने दम पर पहचान बना रही है. काफी कम लोग हैं जो अनन्या को कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी के रूप में जानते हैं. अनन्या का म्यूजिक से लगाव तो आपको पता ही चल गया होगा. उन्होने सॉन्ग के अलावा कई सारे Live Concert भी किए हैं. अनन्या मेंटल हैल्थ के लिए काफी काम कर रही है. इसके अलावा वे दुनिया से नस्लवाद को दूर करने के लिए भी सकारात्मक प्रयास कर रही हैं. अनन्या आज भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपना नाम कमा चुकी है. अनन्या बिड़ला के काम से प्रभावित होकर फोर्ब्स ने उन्हें साल 2016 में एशिया की श्रेष्ठ महिलाओं में एक बताया. इसके अलावा उन्हें अपने स्टार्टअप के लिए ET Panache Trendsetters of 2016 Award for Young Business Person दिया गया. साल 2018 में GQ के द्वारा उन्हें Most Influential Indians की लिस्ट में रखा गया.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *