e-Rupi क्या है? इसके क्या फायदे हैं?

भारत ऐसा देश जहां पर Cashless transaction को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है. आज अधिकतर लोग पेमेंट करने के लिए Digital Payment App का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग Net Banking उपयोग करते हैं तो कई लोग कार्ड से पेमेंट करते हैं. लेकिन अब भारत सरकार पेमेंट करने का एक नया तरीका ला रही है जिसके बाद पेमेंट करने का तरीका ही बदल जाएगा. इसका नाम e-Rupi है और ये देश की अपनी डिजिटल करेंसी के रूप में भारत का पहला कदम है. e-Rupi क्या है? e-Rupi कैसे काम करेगा? e-Rupi के क्या फायदे हैं? इन सभी बातों की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी.

e-Rupi क्या है? | What is e-Rupi?

e-Rupi एक कैशलेस और कांटैक्टलेस पेमेंट (e-Rupi in hindi) का तरीका है. ये एक वाउचर बेस्ड पेमेंट सिस्टम (Voucher Based Payment System) है. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया है. इसे NPCI द्वारा विकसित किया गया है. इसका मकसद बिना किसी रुकावट के लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से सीधे जोड़ना है.

e-Rupi को अगर आसान भाषा में समझे तो सरकार अपनी कई योजनाओं के तहत लोगों के खातों में सीधे राशि स्थानांतरित करती है. मतलब सरकार द्वारा सीधे उनके अकाउंट में पैसा आता है. अब इस पैसे का सामने वाला क्या उपयोग करता है ये सरकार को भी पता नहीं होता है. E-Rupi के माध्यम से अब लाभार्थियों को QR Code या SMS के जरिये एक वाउचर भेजा जाएगा जिसका उपयोग वे उसी काम के लिए कर पाएंगे जिस काम के लिए उसे भेजा गया है. जैसे किसी को मेडिकल सहायता के लिए राशि भेजी गयी है तो वो सिर्फ मेडिकल सहायता के लिए ही उसका उपयोग कर सकेगा. इस वाउचर को तो लाभार्थी को भेजा जाएगा. इसके बाद वो वाउचर लेकर सेवा प्रदाता के पास जाएगा जहां इस कोड को दिखाकर वेरिफिकेशन करने के बाद पैसा सीधे सेवा प्रदाता के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.

e-Rupi कैसे काम करता है? | How e-Rupi Works?

e-Rupi के काम करने के तरीके को आप नीचे दिये गए प्रोसेस से समझ सकते हैं.

– सबसे पहले तो लाभार्थी के मोबाइल पर एसएमएस और क्यूआर कोड के जरिये इस वाउचर भेजा जाएगा.
– इसके बाद लाभार्थी उस क्यूआर कोड या एसएमएस को लेकर सेवा प्रदाता केंद्र पर जाएंगे. जहां सेवा प्रदाता उस क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे.
– इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए लाभार्थी के मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा.
– इस OTP के माध्यम से सेवा प्रदाता वेरिफिकेशन करेंगे.
– इसके बाद लाभार्थी को भुगतान कर दिया जाएगा.
– भुगतान होने के बाद इसका मैसेज लाभार्थी के मोबाइल पर आ जाएगा.
– यह प्रक्रिया पूरी तरह कैशलेस और कांटैक्टलेस होगी.
– इसका उपयोग सिर्फ एक बार किया जाएगा और ये पूरी तरह सेफ रहेगी.

e-Rupi के फायदे | e-Rupi benefits

e Rupi के निम्न लिखित फायदे हैं.

– यह पेमेंट करने का कैशलेस और कांटैक्ट लैस तरीका है.
– ये सेवा देने वाले और सेवा लेने वाले दोनों तरह के व्यक्तियों को सीधे तौर पर जोड़ेगा.
– इसके माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिलेगा जिस वजह से भ्रष्टाचार में कमी आएगी.
– इसमें ओटीपी के जरिये यूजर्स बिना कार्ड, डिजिटल पेमेंट एप या इन्टरनेट बैंकिंग के बिना अपने वाउचर को रीडीम कर पाएंगे.
– इसका उपयोग केवल सरकार ही नहीं बल्कि कोई व्यक्ति कोई संस्थान भी कर पाएगा.

Payment Gateway क्या होता है, भारत के प्रमुख पेमेंट गेटवे

NACH क्या है, ECS Mandate Form क्यों भरवाया जाता है?

Post office पर बनेगा Passport, कैसे करें अप्लाई?

e-Rupi पेमेंट करने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका होगा. क्योंकि इसमें न ही आपको एप की जरूरत होगी और न ही नेट बैंकिंग. आपको बस अपना क्यूआर कोड या मैसेज लेकर जाना है. इसके बाद सेवा प्रदाता आपका वेरिफिकेशन करके आपके वाउचर को रीडीम कर देगा. इस तरह आप बिना किसी अधिकारी की मदद के सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे और आपको अपना पैसा लेने के लिए किसी को रिश्वत भी नहीं देनी पड़ेगी.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *