भारत का हर वो व्यक्ति जिसके पास स्मार्टफोन है वो व्हाट्सएप जरूर यूज करता है. ऐसे में भारत में करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स हैं. व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम सभी चैटिंग, विडियो कॉलिंग और फोटो और अन्य डाटा शेयर करने के लिए करते हैं. लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिनके कारण हमारा Whatsapp account ban या permanent delete हो जाता है. इतना ही नहीं कई लोगों को इन गलतियों के कारण जेल की सजा भी हो सकती है. इस लेख में आप जानेंगे कि ऐसी कौन सी गलतियाँ हैं जो आपके Whatsapp account को ban करवा सकती है और आपको जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सकती हैं.
Contents
1) SPAM
स्पैम क्या होता है? इस बारे में आप जानते होंगे. जब कोई व्यक्ति या सॉफ्टवेयर लगातार फालतू मैसेज भेजता है जो आपके किसी काम के नहीं है तो उन्हें स्पैम (Spam in hindi) कहा जाता है. स्पैम का सीधा सा मकसद सर्वर पर लोड को बढ़ाना होता है. ये ठीक उसी तरह है जैसे एक मिनट में आपने 1 लाख मैसेज भेज दिये हो. अगर किसी व्हाट्सएप पर इस तरह की हरकत देखी जाती है तो Whatsapp उस account को block करने में जरा भी परहेज नहीं करता है. अगर आपको किसी व्हाट्सएप नंबर से स्पैम मैसेज आ रहे हैं तो आप उसके खिलाफ व्हाट्सएप पर ही रिपोर्ट कर सकते हैं. जांच के बाद व्हाट्सएप खुद उस अकाउंट को बैन कर देगा.
2) Third party apps का इस्तेमाल
कई यूजर्स व्हाट्सएप को स्टायलिश बनाने के चक्कर में थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं जिनके कारण उनकी प्राइवेसी पर खतरा मँडराता रहता है. अगर आप भी व्हाट्सएप के लिए किसी थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. इस तरह के अकाउंट में निजता का हनन होते ही आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है. हालांकि इसमें जेल नहीं होती है. बस आपके अकाउंट को या तो कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा या फिर हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा.
3) Video sharing
व्हाट्सएप पर लोग दिन-रात फोटो और विडियो शेयर करते हैं लेकिन विडियो शेयरिंग करते वक़्त आपको बहुत ध्यान रखने की जरूरत होती है. व्हाट्सएप पर अगर आप नॉर्मल विडियो शेयर करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है. आप अपने हिसाब से कितने भी विडियो शेयर कर सकते हैं. लेकिन यदि आप गंदे वीडियो अपने व्हाट्सएप अकाउंट से किसी और को शेयर करते हैं और उस व्यक्ति द्वारा इसकी रिपोर्ट कर दी जाती है तो उस अकाउंट को तुरंत ब्लॉक किया जाता है. इसके बाद विडियो भेजने वाले व्यक्ति को जेल की सजा हो सकती है.
4) Fake news and information
व्हाट्सएप पर किसी भी सूचना को कुछ ही सेकंड के अंदर पूरी दुनिया में फैलाया जा सकता है. पिछले कुछ सालों में इसके माध्यम से फेक न्यूज़ काफी फैलाई गई है जिसकी रोकथाम के लिए व्हाट्सएप और सरकार ने काफी सख्त कदम उठाए हैं. अगर कोई भी व्यक्ति अपने व्हाट्सएप अकाउंट से ऐसी जानकारी साझा करता है जो दंगे भड़का सकती है, सरकार के खिलाफ गलत जानकारी देती है, देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी होती है तो सुरक्षा एजेंसियों की शिकायत पर आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है. इसके अलावा यदि जानकारी अति संवेदनशील होती है तो उसके लिए आपको जेल भी हो सकती है.
5) Copyright content
फिल्मे और वेबसीरीज देखने का शौक हम सभी को होता है. काफी सारे लोग इन्हें किसी वेबसाइट से डाउनलोड करके देख लेते हैं. लेकिन असल में ऐसा करना कानूनी अपराध है. इस अपराध के लिए आपको जेल तक हो सकती है. यदि कोई व्यक्ति व्हाट्सएप के माध्यम से किसी फिल्म या किसी ऐसी चीज को शेयर करता है जिस पर कॉपीराइट हो तो ऐसा करने पर उस व्यक्ति की शिकायत की जा सकती है. जिसके बाद उस व्यक्ति का अकाउंट तो बैन होगा ही साथ ही उसे कॉपीराइट का उल्लंघन करने के जुर्म में सजा दी जाएगी.
Whatsapp Business App क्या है, इसके क्या फायदे हैं?
WhatsApp Pay क्या है WhatsApp Payment कैसे करें?
WhatsApp लाया नया फीचर, अब Computers से कर सकेंगे Video Calling
व्हाट्सएप इस्तेमाल करने में आपको किसी तरह का खतरा नहीं है लेकिन आप इसका इस्तेमाल सोचसमझ कर ही करें. यदि आप इस पर कुछ भी शेयर कर रहे हैं तो उसके बारे में पहले वेरिफ़ाई करें. यदि कोई ऐसी खबर है जो देश में दंगे भड़का सकती है तो ऐसी खबरों को भी दस जगह चेक करने के बाद ही व्हाट्सएप के माध्यम से वेरिफ़ाई करें.