भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है. आपमें से कई सारे लोगों का इसमें अकाउंट भी होगा. जब भी आप SBI गए होंगे तो आपके दिमाग में आया होगा कि काश आप भी एसबीआई में काम कर रहे होते तो कितना अच्छा होता. अगर आप भी एसबीआई से जुड़ना चाहते हैं और एसबीआई में नौकरी करना चाहते हैं तो एसबीआई ने आपके लिए एसबीआई अप्रेंटिस भर्ती (SBI Apprentices Vacancy 2021) जारी की है. जिस पर देश के ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं.
Contents
एसबीआई अप्रेंटिस क्या है? | SBI Apprentice in Hindi
एसबीआई अप्रेंटिस की वेकेन्सी में क्या योग्यता चाहिए और सिलेक्शन कैसे होगा? इससे पहले हम ये जान लेते हैं कि SBI Apprentice क्या होता है? अप्रेंटिस का मतलब एक तरह का ट्रेनी होता है. जो कुछ समय तक संस्थान में रहकर उसके कामकाज को सीखता है. जैसे आप कॉलेज की पढ़ाई पूरी करते हैं और कहीं इंटर्नशिप करते हैं. ठीक उसी तरह एसबीआई भी अपने संस्थान में इस साल अप्रेंटिस भर्ती लेकर आया है. इसमें एक साल तक चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर आगे उन्हें एसबीआई में काम करने के मौके दिये जाएंगे.
एसबीआई अप्रेंटिस नोटिफ़िकेशन में ये बात साफ-साफ लिखी है कि एसबीआई अप्रेंटिस स्थायी नौकरी नहीं है. इसमें एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण के बदले आपको हर महीने कुछ राशि स्टाइपेन्ड के रूप में मिलेगी. जब एक साल पूरा हो जाएगा तो इस प्रशिक्षण का लाभ आपको एसबीआई द्वारा दी जाने वाली नौकरियों में मिलेगा. मतलब तब आप एक experience holder candidate बन जाएंगे.
SBI Apprentice Eligibility
SBI अप्रेंटिस की वेकेन्सी पर यदि आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आपमें निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए.
– आप कम से कम ग्रेजुएट हो. आपका ग्रेजुएशन देश की किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए.
– आप जिस एरिया के लिए फॉर्म भर रहे हैं वहाँ कि लोकल लैंगवेज़ की जानकारी होना चाहिए.
– आपकी उम्र 31 अक्टूबर 2020 तक कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए. मतलब आपका जन्म 1 नवंबर 1992 के पहले और 31 अक्टूबर 2000 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
SBI Apprentice Selection Process
एसबीआई अप्रेंटिस वेकेन्सी में सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसमें सिलेक्शन दो लेवल पार करने के बाद होता है. पहला लेवल होता है ऑनलाइन टेस्ट जिसमें आपसे कंप्यूटर पर कुछ सवाल पूछे जाएंगे और आपको उनके जवाब देने हैं. इस टेस्ट में जो भी मेरिट में आएंगे उन्हें लोकल लैंगवेज़ के टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. लैंगवेज़ टेस्ट में आवेदक को उस भाषा को लिखना, बोलना, सुनना और समझना आना चाहिए. यदि वो ऐसा नहीं कर पाता है तो उसका सिलेक्शन नहीं हो पाएगा. इसके बाद एक मेडिकल टेस्ट लिया जाता है जिसकी मदद से ये देखा जाता है कि आप बैंक ऑफिसर बनने के लिए फिट हैं या नहीं.
SBI Apprentice Exam Pattern
एसबीआई अप्रेंटिस में सबसे पहले आपका ऑनलाइन टेस्ट होगा जिसके पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है. एसबीआई अप्रेंटिस एक्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें हल करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा. इसमें चार विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे.
1) General/ Financial Awareness
2) General English
3) Quantitative Aptitude
4) Reasoning ability and computer aptitude
इन चारों विषय से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय के लिए 15 मिनट समय निर्धारित होगा. हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और गलत उत्तर देने पर .25 मार्क काट लिया जाएगा. ये एक ऑनलाइन टेस्ट है तो इसे कंप्यूटर पर लिया जाएगा और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.
SBI Apprentice Salary
एसबीआई अप्रेंटिस कोई पक्की नौकरी नहीं है. अतः इसमें आपको सैलरी तो नहीं मिलेगी लेकिन आपको स्टाइपेन्ड दिया जाएगा जो पूरे एक साल के लिए होगा. इसमें आपको हर महीने 15000 रुपये महीने स्टाइपेन्ड सालभर तक दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त कोई भत्ता या किसी तरह की सुविधा आपको नहीं दी जाएगी. यदि आपकी ब्रांच आपके घर से ज्यादा दूर है तो आपको किसी तरह का यात्रा भत्ता आदि कुछ भी नहीं मिलेगा. इसमें कुल आपको 15 हजार रुपये महीना ही मिलेगा.
SBI Apprentice Work Profile
एसबीआई अप्रेंटिस के रूप में यदि आप सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपके कार्य निम्न होते हैं.
– ये क्लर्क लेवल के काम को जमीनी स्तर से समझते हैं.
– बैंक किस तरह काम करता है इस बारे में इन्हें समझना होता है.
– ग्राहकों को बिक्री के बाद सेवा प्रदान करना.
– लगातार किए गए कार्यों और ग्रेड कर्मचारियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करना.
– बैंक में लेन-देन की प्रक्रिया को समझना.
क्या एसबीआई अप्रेंटिस अच्छा विकल्प है?
एसबीआई अप्रेंटिस के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपके दिमाग में यही सवाल आ रहा होगा कि क्या एसबीआई अप्रेंटिस एक अच्छा विकल्प है? तो सबसे पहले तो ये समझ ले कि ये कोई करियर ऑप्शन नहीं है. ना ही ये कोई पक्की नौकरी है. आप सिर्फ एक साल के लिए एसबीआई में काम सीखने के लिए जाएँगे. एसबीआई आपको पक्की नौकरी नहीं दे रही है.
– अगर आपने अभी-अभी कॉलेज खत्म किया है और आप बैंक की तैयारी कर रहे हैं तो आप एसबीआई अप्रेंटिस एक्जाम को दे सकते हैं. यदि आपका सिलेक्शन होता है तो इसका अनुभव आगे चलकर आपके काम आएगा.
– अगर आप एसबीआई में ही नौकरी करना चाहते हैं और एसबीआई क्लर्क और एसबीआई पीओ जैसी एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं तब भी ये आपके लिए फायदेमंद है. अगर आप इसमें सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको एसबीआई क्लर्क की भर्ती पर वरीयता मिलेगी.
– अगर आपको विश्वास है कि आप बैंक पीओ या क्लर्क जैसी एक्जाम को क्वालिफाइ कर सकते हैं तो फिर इसे देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ये एक्जाम आपको पक्की नौकरी नहीं दे पाएगी.
MPPSC Recruitment 2020-21 : MPPSC ने जारी की वेकेन्सी, जानिए कैसे करें तैयारी
SBI Clerk Vacancy : घर बैठे एसबीआई क्लर्क की तैयारी कैसे करें?
Bank PO Preparation: बैंक पीओ कैसे बनें, बैंक पीओ एक्जाम पैटर्न और सिलेबस
एसबीआई अप्रेंटिस एसबीआई में काम करने के लिए अच्छा विकल्प है लेकिन ये पक्का नहीं है. अगर आप पहले से एसबीआई क्लर्क और एसबीआई पीओ जैसी एक्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आपको विश्वास है कि आपका सिलेक्शन हो जाएगा तो अप्रेंटिस का रास्ता सोच-समझकर चुने क्योंकि फिर आप अपनी पढ़ाई पर उतना समय नहीं दे पाएंगे.
SBI Apprentices Notification देखने के लिए क्लिक करें.