Microsoft ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows का नया Version Windows 11 पेश किया है. इसमें काफी कमाल के फीचर्स हैं जो आपको बेहद पसंद आने वाले हैं. आप ये समझ के चलिये कि इसके आने के बाद आपका कंप्यूटर चलाने का Experience पूरी तरह बदल जाएगा. ये windows 10 से भी काफी हद तक अलग है और इसका यूज करना भी काफी आसान रहेगा. Windows 11 किन कमाल के फीचर्स के साथ आने वाला है. आप इस लेख में जानेंगे.
Contents
Windows 11 के फीचर्स | Windows 11 Features
Windows 11 Features की बात करें तो Microsoft ने कई कमाल के फीचर्स के बारे में बताया है जो आपके काफी काम के साबित होने वाले हैं.
#1. Mobile App Support
Windows 11 में खुद का एक Play Store आपको मिलेगा जिन पर जाकर आप मोबाइल एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें उपयोग कर सकते हैं. Windows 10 तक के वर्जन में एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके उसके अंदर इन एप का उपयोग करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आप सीधे एप को अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल करके उपयोग कर पाएंगे.
#2. Integrated Video Calling System
अभी तक विंडोज में विडियो कॉलिंग और चैट करने के लिए आपको अन्य सॉफ्टवेयर और एप जैसे Skype, Zoom आदि का उपयोग करना पड़ता था. लेकिन Windows 11 में आपको इंटीग्रेटेड Video Calling सिस्टम मिलेगा. इसकी मदद से जो यूजर्स विंडोज 11 का इस्तेमाल कर रहे हैं आप उनकी आईडी के जरिये उन्हें सीधे मैसेज भेज पाएंगे और कॉल कर पाएंगे.
#3. Menu Bar Will Change
Windows 11 में मेनू बार भी एक बदले हुए अंदाज में नजर आएगा. पहले जहां टाइल्स के रूप में सॉफ्टवेयर और अन्य प्रोग्राम को मेनू में दिखाया जाता था. वहीं अब Icon के रूप में दिखाया जाएगा. ये ठीक वैसा ही लुक देगा जैसा आपके स्मार्टफोन में मेनू दिखाई देता है. इसमें Menu Bar को नीचे की तरफ बीच में लगाया गया है जो काफी अच्छा लुक दे रहा है.
#4. New Split Screen Option
Windows 10 में आपको एक साथ दो प्रोग्राम चलाने की सुविधा मिली थी. लेकिन विंडोज 11 में स्क्रीन को स्प्लिट करने का तरीका बदलने वाला है. इसमें आप एक साथ 4 प्रोग्राम को रन कर सकते हैं. मतलब आप एक विंडो में विडियो देख सकते हैं, दूसरी में व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं, तीसरे पर गूगल सर्च कर सकते हैं और चौथे पर एम एस वर्ड पर काम कर सकते हैं. इस तरह स्प्लिट स्क्रीन के आपको कई ऑप्शन मिलेंगे.
#5. Dark Mode
Windows 11 में आपको Dark Mode भी देखने को मिलेगा. अभी तक windows सिर्फ एक ही तरह की लाइट थीम पर काम करता आया है. लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन की तरह ही windows 11 को डार्क मोड पर कर पाएंगे. इसका डार्क मोड हर तरह के एप और सॉफ्टवेयर के साथ काम करेगा.
#6. Gaming Feature
Windows 11 के गेमिंग फीचर में काफी सारे बदलाव होने वाले हैं जिनसे आपका गेमिंग एक्सपिरियन्स पूरी तरह बदलने वाला है. Windows 11 में ऑटो एचडीआर को सपोर्ट करने की क्षमता होगी. इसके साथ ही जब आप इसे इन्स्टाल करेंगे तो Xbox Game pass भी मिलेंगे जिन पर आपको 100 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलने की संभावना है.
#7. Effect and Sound
Windows 11 में transition effect पूरी तरह बदलने वाले हैं. अभी तक आपको इंटरफेस में हर जगह पर रेक्टेंगल टाइल्स के रूप में आइकॉन दिखाई देते थे लेकिन अब सॉफ्ट कॉर्नर के साथ दिखाई देंगे. इसमें हर activity के लिए नए साउंड पेश किए गए हैं जो आपके एक्सपिरियन्स को बदलकर रख देंगे.
#8. Easy Connectivity
Windows 11 के साथ आप एक device से दूसरी Device को आसानी से connect कर सकते हैं. इसमें स्क्रीन के साइज का भी कोई इशू नहीं होगा. ये अपने आप साइज के अनुसार एडजस्ट हो जाएगा. इसके साथ किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने में भी आपको दिक्कत नहीं आएगी.
#9. Personalized Feed
Windows 11 में आपको Personalized Feed का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा. इसमें आपके पसंद की खबरे, आपके शहर का तापमान और आपके काम से जुड़ी बहुत सारी जानकारी एक ही जगह पर देखने को मिल जाएगी. ये फीचर विंडोज 10 में भी लाया गया है लेकिन विंडोज 11 में इसका लुक काफी अच्छा है.
#10. Typing
अभी तक आप Windows पर सिर्फ Keyboard की मदद से टायपिंग करते आए होंगे. लेकिन windows 11 में टायपिंग करने का अंदाज भी बदलने वाला है. इसमें आप Keyboard की मदद से तो टायपिंग कर ही सकते हैं. साथ ही आप बोलकर, हाथ से लिखकर भी टायपिंग कर सकते हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह आप अपने स्मार्टफोन में किया करते थे.
Windows 11 में और भी कई कमाल के छोटे-छोटे फीचर्स हैं जिन्हें आप इनके इस्तेमाल के दौरान जान जाएंगे.
Windows 11 कैसे डाउनलोड करें? | How to download Windows 11?
Windows 11 को अभी आप इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक इसका Genuine version कंपनी ने जारी नहीं किया है. इसलिए अभी आप इसे न तो डाउनलोड कर सकते हैं और न ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस साल के अंत तक या फिर नए साल की शुरुवात में लांच कर दिया जाएगा. जिसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
Windows 11 PC Requirement कैसे चेक करें? | Check Requirements of Windows 11 in PC?
अगर आप Windows 11 के आने पर इसे install करके इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Windows 11 PC Requirement भी पता होना चाहिए. Microsoft की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार windows 11 की निम्न Requirement है.
Processor : आपका प्रोसेसर 1 Gigahertz या उससे ज्यादा तहत 2 कोर से अधिक के साथ होना चाहिए.
RAM : 4 GB RAM
Storage : 64 GB या उससे भी ज्यादा
Graphic Card : DirectX 12 Compatible Graphics/WDDM 2.x
ये कुछ Requirement Microsoft की वेबसाइट पर दी गई है. यदि आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपके पीसी पर Windows 11 Install होगा या नहीं. तो आप इस लिंक (https://www.microsoft.com/en-in/windows/windows-11-specifications) पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
Windows 11 को कैसे Download और इन्स्टाल करें?
Windows 10 Auto Update कैसे बंद करें, Windows update करना क्यों जरूरी है?
Windows 10 क्या है, ये Windows 7 से कैसे बेहतर है?
Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?
Windows 11 काफी कमाल के फीचर्स के साथ आया है. सभी को इसके लांच होने और इसे इस्तेमाल करने का इंतज़ार है. अगर आप भी इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा. इसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.