दुनिया में कई सारे काम ऑनलाइन होने लगे हैं. आज लोग एक जगह पर बैठकर दूसरी जगह बात कर सकते हैं, टिकट बुक कर सकते हैं, Money Transfer कर सकते हैं. इस तरह के कई सारे काम आजकल ऑनलाइन किए जा रहे हैं. टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में क्या आप Remote Desktop के बारे में जानते हैं. ये काफी फेमस टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग आजकल काफी किया जा रहा है. अगर आपने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो इस लेख में आप जानेंगे कि Remote Desktop क्या होता है? Remote Desktop कैसे काम करता है? Best Remote Desktop Software कौन से हैं?
Contents
Remote Desktop क्या है? | What is Remote Desktop?
Remote Desktop एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग आजकल सबसे ज्यादा हो रहा है. क्योंकि लोग घर से काम कर रहे हैं और उन्हें दूसरे व्यक्ति को कंप्यूटर पर काफी कुछ समझाने के लिए इसका उपयोग करना पड़ता है. ये एक ऐसी तकनीक है जिसमें आप एक जगह पर बैठे-बैठे अपने कंप्यूटर से दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर की स्क्रीन को एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको उस दूसरे व्यक्ति की परमिशन लेना होती है. बिना परमिशन के ऐसा करना रिमोट डेस्कटॉप में संभव नहीं है.
इस तकनीक के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर से दूसरे व्यक्ति की Computer Screen को पूरी तरह एक्सेस कर सकते हैं. आप अपनी मर्जी से उसके कंप्यूटर पर कुछ भी चला साकते हैं क्योंकि उसकी स्क्रीन को ऑपरेट करने का कंट्रोल आपके पास भी होता है. इसका उपयोग आमतौर पर ऑफिस आदि में होता है जहां पर दूर बैठा एक कर्मचारी किसी दूसरी जगह बैठे कर्मचारी को स्क्रीन शेयर करके अपनी बात को बताता है.
Remote Desktop कैसे काम करता है? | How Remote Desktop Works?
Remote Desktop क्या होता है इस बारे में आप जान गए हैं. चलिये अब बात करते हैं कि Remote Desktop कैसे काम करता है. असल में रिमोट डेस्कटॉप का उपयोग करने के लिए Remote Desktop Software की जरूरत होती है. ये सॉफ्टवेयर उन दोनों कंप्यूटर में होना चाहिए जिन्हें आप एक्सेस करना चाहते हैं. जैसे एक कंप्यूटर आपका और दूसरा कंप्यूटर वो जिसमें आप स्क्रीन को एक्सेस करना चाहते हैं. दोनों कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर के अलावा एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन भी होना चाहिए.
ये सारी चीजे तैयार करने के बाद आप कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर को ओपन करें. Software में आपको एक की (Key) दी जाती है. इस Key को दूसरे कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में डालना होता है. उसके बाद दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर पर आपकी रिक्वेस्ट चली जाती है कि आप उसकी स्क्रीन को एक्सेस करना चाहते हैं. इसके बाद वो Accept करता है और फिर आप उस व्यक्ति की स्क्रीन को एक्सेस कर सकते हैं.
इसका उपयोग करना ठीक वैसा ही है जैसे आप किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर लेते हैं, फिर उसे कॉल करते हैं, वो फोन अटेण्ड करता है और फिर आप उससे बात करते हैं. ठीक इसी तरह का प्रोसेस Remote Desktop का भी है. इसमें आपके पास जब तक Key नहीं है तब तक आप उनसे Connect नहीं हो पाएंगे.
Best Remote Desktop Software
Remote Desktop तकनीक का उपयोग करने के लिए आपके पास Remote Desktop Software भी होने चाहिए. यहाँ हम आपको 5 Best Remote Desktop Software के बारे में बताने वाले हैं. जो काफी हद तक फ्री हैं. कुछ दिन तक आप इनका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.
Chrome Remote Desktop
Chrome Remote Desktop गूगल द्वरा तैयार किया गया एक खास एप है जिसकी मदद से आप स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर को हमने सबसे शुरू में इसलिए रखा है क्योंकि इसे चलना काफी आसान है और ये पूरी तरह फ्री है. इसका सॉफ्टवेयर और एप दोनों मौजूद है. यानि आप इसे अपने मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर या लैपटाप पर भी. इसकी मदद से आप कंप्यूटर और कंप्यूटर के बीच स्क्रीन शेयर कर सकते हैं तथा आप कंप्यूटर और मोबाइल के बीच स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.
Microsoft Remote Desktop
अगर आप Windows operating System का उपयोग करते हैं तो माइक्रोसॉफ़्ट के काफी सारे सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में इन्स्टाल होंगे. यदि आप स्क्रीन शेयर करने के लिए Microsoft का ही कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Microsoft Remote Desktop को डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी मदद से आप कंप्यूटर से कंप्यूटर को एक्सेस तो कर ही सकते हैं साथ ही आप इसमें अपने मोबाइल से भी किसी कंप्यूटर स्क्रीन को एक्सेस कर सकते हैं.
RemotePC
RemotePC भी एक बेहतरीन Remote Desktop software है जिसका उपयोग आप स्क्रीन शेयर करने और स्क्रीन को एक्सेस करने के लिए कर सकते हैं. ये फ्री है और आप बिना पैसे दिये इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. Windows users तथा mac users दोनों ही इसका काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
AnyDesk
अगर आप Windows users हैं तो आपने AnyDesk का नाम जरूर सुना होगा. स्क्रीन शेयर और स्क्रीन एक्सेस करने के लिए ये काफी Popular Software है. ये पूरी तरह फ्री तो नहीं है लेकिन यदि आप किसी एक व्यक्ति से अपनी स्क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो आप इसका इस्तेमाल फ्री कर सकते हैं. यदि आप इसके एडिशनल फीचर्स का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा. इसके जरिए आप कंप्यूटर से कंप्यूटर की स्क्रीन, कंप्यूटर से मोबाइल की स्क्रीन, मोबाइल से कंप्यूटर की स्क्रीन को एक्सेस कर सकते हैं. अगर आपको मोबाइल से मोबाइल की स्क्रीन भी एक्सेस करनी है तो आप इसके एप के जरिये कर सकते हैं.
Teamviewer
Teamviewer काफी पुराना सॉफ्टवेयर है और काफी भरोसेमंद है. इसका इस्तेमाल भी स्क्रीन शेयर और स्क्रीन को एक्सेस करने के लिए किया जाता है. ये भी कुछ हद तक फ्री है लेकिन इसके एडिशनल फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे खरीदना होगा.
Computer Virus कौन बनाता है, ये कैसे हमला करते हैं?
Computer या Laptop दोनों में से कौन है बेहतर?
कैसे बनाएँ Best Gaming Computer?
बताए गए सभी सॉफ्टवेयर में से कुछ फ्री हैं तो कुछ पैड हैं लेकिन इनका इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास बस एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन होना चाहिए और दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर का एड्रेस होना चाहिए जो सॉफ्टवेयर द्वारा दिया जाता है. यदि आपके पास ये दोनों हैं तो आप दूसरे व्यक्ति के कंप्यूटर को उसकी सहमति के आधार पर एक्सेस कर सकते हैं.