पोस्ट ऑफिस के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. ये हमें कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है. जैसे किसी चिट्ठी या जरूरी कागज को कहीं भेजना हो तो हम पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेज सकते हैं. Saving Account खुलवाना हो तो हम Post Office में खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना – Sukanya Samriddhi Yojana जैसी सरकारी योजनाओं में पैसा निवेश करना हो तो हम पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की एक खास सर्विस ‘स्पीड पोस्ट’ भी है. जिसकी जरूरत हमें अपने जीवन में कभी न कभी पड़ती ही है. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि स्पीड पोस्ट क्या है? स्पीड पोस्ट कैसे करते हैं? स्पीड पोस्ट के चार्जेस कितने हैं?
Contents
Speed Post क्या है?
What is Speed Post Service स्पीड पोस्ट भारतीय डाकघर की एक सुविधा है. जिसका लाभ कोई भी उठा सकता है. इसके माध्यम से जरूरी कागजात को 3 से 5 दिनों के अंदर देश के किसी भी कोने में भेज सकते हैं. इसे भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस द्वारा कुछ शुल्क निर्धारित है जो कागज के वजन और उसे भेजने की दूरी पर निर्भर करता है. आपको शायद मालूम न हो लेकिन इसे भारत में 33 साल पहले शुरू किया गया था. आज इसी Speed Post की तर्ज पर भारत में कई कोरियर कंपनियाँ चल रही है लेकिन लोग सबसे ज्यादा स्पीड पोस्ट पर भी भरोसा करते हैं.
Speed Post कैसे भेजें?
How to Send Speed Post? हमे कभी न कभी किसी दस्तावेज़ को किसी दूसरे शहर में या दूसरे राज्य में भेजने की जरूरत पड़ जाती है. अगर हम उसे खुद वहाँ जाकर देकर आए तो काफी समय और पैसा बर्बाद हो जाता है. ऐसे में आप स्पीड पोस्ट के जरिये उस Document को जल्द से जल्द वहाँ भेज सकते हैं. Speed Post कैसे भेजते हैं ये जानने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस पढ़ें.
– सबसे पहले के लिफाफा खरीदें. आप चाहे तो सफ़ेद कलर के लिफाफे का उपयोग कर सकते हैं. लिफाफे का साइज भारतीय सरकार द्वारा निर्धारित किए गए स्टैंडर्ड साइज के हिसाब से होना चाहिए.
– इस लिफाफे में अपने दस्तावेज़ को रखें और लिफाफे को अच्छी तरह से बंद कर दें ताकि रास्ते में ये खुल न सके. इसके लिए आप फेविकोल या गोंद का प्रयोग कर सकते हैं.
– लिफाफे के ऊपर जहां आपको लिफाफा भेजना है उस जगह का Address To के साथ लिखें. और आप जहां से भेज रहे हैं उसका पता From के साथ लिखें. एड्रेस में उस जगह का मकान नंबर, कॉलोनी का नाम, एरिया, शहर का नाम, राज्य का नाम, Pin Code लिखें. इसके साथ ही अपना या उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर लिखें जिसे आप वो स्पीड पोस्ट भेजना चाह रहे हैं.
– आपका लिफाफा तैयार है. अब आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना है और उस लिफाफे को स्पीड पोस्ट के जरिये भेजने के लिए कहना है. सामने वाला आपकी और दूसरे व्यक्ति की कुछ डिटेल्स लेगा. जिसमें आपका नाम और मोबाइल नंबर आपसे पूछा जाएगा.
– इसके बाद वजन और दूरी के हिसाब से आपको चार्ज बता दिया जाएगा. जो भी चार्ज हो आपको उसी समय देना होगा.
– चार्ज देने के बाद पोस्ट ऑफिस की तरफ से आपको एक रसीद दी जाएगी जिसमें Consignment Number रहेगा. इस रसीद को तब तक संभालकर रखें जब तक स्पीड पोस्ट दूसरे व्यक्ति तक न पहुँच जाए. इसकी मदद से आप पोस्ट को ट्रैक भी कर सकते हैं.
स्पीड पोस्ट कैसे ट्रैक करें?
How to Track Speed Post? अगर आप स्पीड पोस्ट कर रहे हैं तो आपको स्पीड पोस्ट ट्रैक करने की भी जानकारी होना चाहिए. कई बार किन्हीं कारणों से आपका पोस्ट दूसरे व्यक्ति तक नहीं पहुँच पाता. या फिर आपको ये देखना होता है कि आपका पोस्ट इस वक़्त कहाँ है तो आप सीधे उसे ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस से मिली रसीद की जरूरत पड़ेगी.
– स्पीड पोस्ट ट्रैक करने के लिए सबसे पहले आपको इंडियन पोस्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक (https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx) करके जा सकते हैं.
– यहाँ होमपेज पर ही आपको Track N Trace का ऑप्शन दिखाई देगा.
– इसमें आपको अपना Consignment Number और Captcha Code फिल करना है.
– इसके बाद Track Now बटन पर क्लिक करें.
आपके सामने सारी डिटेल्स आ जाएगी की आपका स्पीड पोस्ट इस वक़्त कहाँ तक पहुंचा है.
स्पीड पोस्ट के चार्जेस कैसे चेक करें?
How to Check Speed Post Charges? अगर आप स्पीड पोस्ट कर रहे हैं तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि किसी जगह स्पीड पोस्ट करने में आपको कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा. स्पीड पोस्ट किसी लिफाफे के वजन के आधार पर और स्थान की दूरी के आधार पर रेट तय करता है. स्पीड पोस्ट के चार्जेस का पता लगाने के लिए इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर एक टूल दिया है जिसका इस्तेमाल आप अपने स्पीड पोस्ट के चार्जेस निकालने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले India Post की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ.
– यहाँ आपको होमपेज पर ही Calculate Postage का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
– अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी फिल करना होगी.
– सबसे पहले आपको ये बताना है कि आप भारत में ही स्पीड पोस्ट करना चाहते हैं या फिर किसी दूसरे देश में स्पीड पोस्ट करना चाहते हैं.
– इसके बाद आपको ये बताना होगा कि आप कहाँ से स्पीड पोस्ट करना चाहते हैं. इसमें आपको पिन कोड, सिटी का नाम, राज्य का नाम बताना होगा.
– इसके बाद आप जहां स्पीड पोस्ट करना चाहते हैं उस जगह का पिन कोड नंबर, सिटी का नाम, राज्य का नाम बताना होगा.
– इसके बाद आपको आइटम का प्रकार बताना होगा. जैसे आप कोई लेटर भेज रहे हैं, किताब भेज रहे हैं या फिर कोई पार्सल भेज रहे हैं.
– इसके बाद आपको अपने पार्सल या लिफाफे की वजन, लंबाई, और ऊंचाई बतानी होगी.
– इसके बाद Get Available Service पर क्लिक करें और उसमें Speed Post को सिलेक्ट करें.
– इसके बाद India Post का ये Tool आपको Speed Post के चार्जेस बता देगा.
GPS क्या है, जीपीएस कैसे काम करता है?
Share Market में Investment करने के लिए Top 10 Best Trading App
IQ Level क्या होता है, आई क्यू कैसे चेक करें?
Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?
स्पीड पोस्ट करना काफी भरोसेमंद विकल्प है. इसमें आपका डॉकयुमेंट बहुत जल्दी उसके गंतव्य तक पहुँच जाता है और पैसा भी काफी कम लगता है. अन्य कोरियर कंपनियों के मुक़ाबले इंडियन पोस्ट काफी कम चार्ज करती है और समय पर आपके पोस्ट को पहुंचा भी देती है.