Whitehat Jr Coding Classes in Hindi दुनिया तेजी से Digital होती जा रही है और इस डिजिटल दुनिया में तेजी से कोडिंग करने वाले लोगों की जरूरत बढ़ती जा रही है. आज के समय के टॉप बिजनेस की बात करें तो वो Software या फिर आईटी से संबन्धित है. जैसे Google, Facebook, Twitter, WhatsApp आदि. इसके अलावा कई सारे एप भी है जो इस समय दुनियाभर में पॉपुलर हैं जैसे पबजी, इंस्टाग्राम आदि.
इन सभी को देखकर कई लोग Coding की दुनिया में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं लेकिन कोडिंग की दुनिया में आने के लिए आपको कॉलेज में जाकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना पड़ता है. अगर आप बहुत जल्दी कोडिंग सीखना चाहते हैं तो इसके लिए White Hat Jr काफी अच्छी वेबसाइट है. यहाँ पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कोडिंग सीख सकते हैं जिसकी मदद से वो वेबसाइट और एप बना सकते हैं.
White Hat Jr क्या है?
White Hat Jr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे बच्चों को Coding सीखने के लिए तैयार किया गया है. यहाँ पर 6 से 18 साल तक के बच्चों के लिए कई तरह के कोर्स डिज़ाइन किए गए हैं जिनमें उन्हें कोडिंग के बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक ले जाया जाएगा. इन कोर्स की मदद से बच्चे एप बनाना, गेम बनाना, आदि सीख पाएंगे. इसके संस्थापक कारण बजाज है. White Hat Jr को साल 2018 में मुंबई में लॉंच किया गया था. लॉंच के बाद ये इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ कि ये पूरे भारत में बहुत जल्दी से फैल गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2019 में इस पर 1.5 लाख स्टूडेंट रजिस्टर हुए. इसके साथ ही इस पर 500 टीचर्स रजिस्टर हुए. इसके माध्यम से अभी तक कई सारे स्टूडेंट कोडिंग सीख रहे है और डिजिटल दुनिया में अपना मुकाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
Contents
White Hat Jr पर रजिस्टर कैसे करें?
White Hat Jr पर आप बड़ी आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– इसके लिए सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://code.whitehatjr.com/ पर जाएं.
– यहाँ पर आपको लॉगिन करने के दो ऑप्शन दिखाई देंगे. यदि आप टीचर के रूप में लॉगिन करना चाहते हैं तो Teachers पर क्लिक करें अगर आप स्टूडेंट के रूप में लॉगिन करना चाहते हैं तो Parents पर क्लिक करके लॉगिन करें.
– आपके सामने रजिस्टर करने के लिए एक पेज आएगा. इसमें आपको अपना Email ID, नाम, मोबाइल नंबर, बच्चे का नाम, बच्चा कौन सी क्लास में पढ़ता है, आपके पास कम्प्युटर है या नहीं है. इन सभी चीजों को फिल करने के बाद Schedule A Free Class पर क्लिक करें.
White Hat Jr में क्या पढ़ाया जाता है?
अभी तक स्कूलों में टेक्निकल चीजों के बारे में नहीं पढ़ाया जाता है ऐसे में उन्हें प्रोफेशनल नॉलेज नहीं मिल पाती है. अगर आप अपने बच्चों को टेक्निकल चीजों के बारे में पढ़ाना चाहते हैं तो आप उन्हें White hat Jr पर इनरोल करवा सकते हैं. इसमें आपको तीन तरह के कोर्स मिलते हैं जिनके लिए अलग-अलग फीस है.
Introduction to Coding
– इसमें आपको 8 क्लास मिलती है.
– इसमें आपको Sequences, Algorithms, Variables, Functions, Events आदि के बारे में पढ़ाया जाता है.
– इसमें आपको आपके अपने गेम्स और बेसिक एप बनाना सिखाया जाता है.
– इस कोर्स की मदद से आपकी Logical Thinking में improvement होती है.
– इस कोर्स की मदद से आपको कोडिंग की बेसिक जानकारी मिलती है.
– इस कोर्स को आप 5999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
Advanced Coding with Space Tech
– इस कोर्स में आपको 144 क्लास मिलती है.
– इसमें आपको Data Models, Artificial Intelligence, Space Tech के बारे में पढ़ाया जाता है.
– इस कोर्स में आपको Commercial Apps, Advanced Space Simulations के बारे में सिखाया जाता है.
– इस कोर्स में आपको स्पेस टेक के बारे में पढ़ने को मिलता है और साथ ही सिलिकॉन वेली के मैंटर से गाइडेंस भी मिलता है.
– इस कोर्स की फीस 99,999 रुपये है.
App Developer Certification
– इसमें आपको 48 क्लास मिलती है.
– इसमें आपको Animation, Game Design, Advanced App structures के बारे में पढ़ाया जाता है.
– इसमें आपको Create Interactive apps with deep UX/UI interface बनाना सिखाया जाता है.
– इस कोर्स की फीस 33,999 रुपये है.
क्या White Hat Jr पर Coding सीखना सही है?
White Hat Jr कोडिंग सीखने के लिए काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है. लेकिन इसके बारे में कई विडियो यूट्यूब पर मिल जाते हैं जिनमें ये कहा जाता है की व्हाइट हैट जूनियर पर उनके साथ फ़्रौड किया गया है. लेकिन इस पर इनरोल होने से पहले आप इनकी फ्री क्लास को जरूर देखें.
Without Coding Mobile Apps कैसे बनाएँ , एप बनाने वाली बेस्ट वेबसाइट
API क्या होती है, एपीआई का क्या काम होता हैं?
WordPress Website के लिए जरूरी और Best Wp Plugin
jQuery क्या है इसका उपयोग कैसे करें
आपको जब ये पूरी तरह विश्वास हो जाए की आपको अच्छी तरह पढ़ाया जाएगा या नहीं इसके बाद ही किसी कोर्स को खरीदने के बारे में सोचे. अगर आपको ट्रायल कोर्स में ऐसा लगता है कि आपको ठीक से नहीं पढ़ाया जा रहा है तो आप इस कोर्स को न लें.