क्या आप भी होम थियेटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं? दरअसल देश में कई सारे लोग ऐसे हैं जो अभी भी पुराने म्यूजिक सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें Bluetooth नहीं है. Audio Cable लगाने वाले होम थियेटर भी अच्छे हैं लेकिन उनके कारण हमारे स्मार्ट फोन को काफी खतरा हो सकता है. इसकी वजह से स्मार्टफोन का हार्डवेयर खराब होता है. इसलिए आपको Bluetooth Home Theatre जरुर खरीदना चाहिए. इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना है. आप 1500 रुपये की शुरुवाती कीमत पर अच्छे Bluetooth Home theatre को खरीद सकते हैं.
Contents
Vemax Bluetooth Home Theatre
अगर आपका बजट कम है तो आप Vemax का Bluetooth Home Theatre ऑनलाइन खरीद सकते हैं. फिलहाल इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 1540 रुपये है.
– ये 18 Watt का होम थियेटर है.
– इसमें आपको Music System के साथ दो स्पीकर मिलते हैं.
इसे खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3i3Eloj
BIPL BI Bluetooth Home Theatre
अगर आप ज्यादा Speaker वाला अच्छा होम थियेटर खरीदना चाहते हैं तो आप BIPL का होम थिएटर खरीद सकते हैं. इसकी कीमत फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 1890 रुपये है.
– ये 70 वॉट वाला होम थियेटर है.
– इसमें आपको 4 Speaker मिलते हैं.
– ब्लूटूथ की रेंज 10 मीटर तक है.
इसे खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें: https://bit.ly/2Xu5yae
IKall 5.1 Bluetooth Home Theatre
अगर आपका बजट थोड़ा अच्छा है और आप ज्यादा वॉट वाला होम थिएटर खरीदना चाहते हैं जिसमें ब्लूटूथ का सपोर्ट हो तो आप Ikall का होम थिएटर खरीद सकते हैं. इसकी Flipkart पर वर्तमान कीमत 2049 रुपये है.
– ये होम थियेटर 180 वॉट के सपोर्ट के साथ आता है.
– इसमें 1 सबवूफ़र और 5 स्पीकर आते हैं.
– इसमें एफ़एम का सपोर्ट भी आता है.
इसे खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें : https://bit.ly/3s898oF
Tronica Bluetooth Home Theatre
अगर आप ज्यादा फीचर्स वाला कोई होम थियेटर खरीदना चाहते हैं तो आप Tronica Home theatre खरीद सकते हैं. ये काफी सारे फीचर्स वाला होम थियेटर है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 2399 रुपये है. इस कीमत में इतने फीचर्स वाला होम थियेटर मिलना काफी मुश्किल होता है.
– ये 50 वॉट वाला होम थियेटर है.
– इसकी ब्लूटूथ की रेंज 10 मीटर तक की है.
– इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट दिया है जिसमें आप सीधे मेमोरी कार्ड लगाकर म्यूजिक चला सकते हैं.
– इसमें आप 32 जीबी तक की पेन ड्राइव या यूएसबी को उपयोग कर सकते हैं.
इसे खरीदने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें: https://bit.ly/2LeLMNA
ये थे कुछ Bluetooth Home Theater जिन्हें आप 1500 से 2500 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं. अगर लो बजट ब्लुटूथ होम थिएटर की बात की जाए तो ये काफी अच्छे होम थियेटर हैं क्योंकि इस रेंज में आमतौर पर ब्लुटूथ के साथ होम थियेटर नहीं आ पाते हैं. आपको इस रेंज में नॉर्मल Aux Cable वाले होम थियेटर मिल जाते हैं. हालांकि अगर आपका बजट अच्छा है तो आप Branded Company Sony, Philips, JBL, BoAt, F&D, Intex, Zebronics , IBall के होम थियेटर पर अपना पैसा लगा सकते हैं.