नया साल आने वाला है और पूरी दुनिया में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. काफी सारी पॉलिसी चेंज हो रही हैं और टेक्नोलॉजी में भी काफी तरह के बदलाव हो रहे हैं. 1 जनवरी से Whatsapp में भी बदलाव हो रहा है जिसके मुताबिक 1 जनवरी से Whatsapp कुछ स्मार्टफोन को अपना सपोर्ट नहीं देगा. इसका मतलब Whatsapp उन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा. इन स्मार्टफोन में Android के कई सारे स्मार्टफोन शामिल है साथ ही iPhone के भी कई सारे मॉडल शामिल हैं.
Contents
किन Smartphone में नहीं चलेगा WhatsApp
Whatsapp ने अपने Support Page पर कहा है कि साल 2021 से व्हाट्सएप चलाने के लिए आपके स्मार्टफोन में Android का कम से कम 4.0.3 वर्जन या इससे नया होना चाहिए. इससे पुराने Android Version पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा. अगर आपके पास Android 4.0.3 Version वाला स्मार्टफोन है तो आप नए साल से व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. Android Smart Phone की बात करें तो इसमें HTC Desire, LG Optimus Black, Motorola Droid Razr, Samsung Galaxy S2 शामिल हैं. इसके अलावा भी वो स्मार्टफोन जिनमें android 4.0.3 version से कम Version का इस्तेमाल हो रहा है उनमें WhatsApp नहीं चला पाएंगे.
कौन से iPhone में नहीं चलेगा WhatsApp
अगर आईफोन की बात करें तो Whatsapp ने इसके लिए कहा कि जिन लोगों के पास iOS 9 या इससे कम वर्जन वाला iphone है वो नए साल से Whatsapp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. iPhone के काफी सारे स्मार्टफोन हैं जिनमें Whatsapp अपना सपोर्ट बंद कर देगा . ये स्मार्टफोन iPhone 4S, iPhone5, iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone6S है.
मोबाइल में Operating System कैसे चेक करें?
अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है और आप ये चेक करना चाहते हैं कि आपके स्मार्टफोन में कौन से Android version का इस्तेमाल हो रहा है तो नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले आप अपने मोबाइल की Setting में जाएं.
– इसके बाद About Us ऑप्शन में जाएं.
– यहाँ आपको Android Version नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. उसके आगे ही आपके Android का version दिखाई देगा.
अगर आप iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसमें अपना Operating System चेक करने के लिए नीचे दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Setting में जाएं.
– इसके बाद General ऑप्शन पर जाएं.
– इसके बाद Information पर जाएं.
यहाँ आपको अपने iphone के सॉफ्टवेयर वर्जन के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
इस तरह आप अपने Android स्मार्टफोन और iphone में अपने ओएस का वर्जन चेक कर सकते हैं.
अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है जिन्हें WhatsApp सपोर्ट नहीं करने वाला है तो घबराने वाली कोई बात नहीं है. आपका स्मार्टफोन तो पहले की तरह ही काम करेगा. आप WhatsApp की जगह किसी और Chatting App का उपयोग कर सकते हैं.
WhatsApp Payment Service भारत में शुरू, जानिए कैसे करें पेमेंट
WhatsApp ला रहा है कमाल के नए 5 Features
Whatsapp Money Making Idea, Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?
1 जनवरी से बदल जाएंगे ये नियम, आप पर सीधे होगा असर
WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी नए Android Version वाले स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं. इस तरह आपका फोन बेकार भी नहीं होगा और आप उसका इस्तेमाल लंबे समय तक करते रहेंगे.