How to Become Ips officer in Hindi समाज में पुलिस की पोस्ट को काफी ताकतवर पोस्ट माना जाता है. समाज में कुछ अच्छा करना हो तो पुलिस डिपार्टमेन्ट से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. शायद यही कारण है कि देश के अधिकतर युवा Police Department को किसी न किसी तरीके से जॉइन करना चाहते हैं. पुलिस डिपार्टमेन्ट में भर्ती होने के कई रास्ते हैं लेकिन यदि आप बड़ी पोस्ट के साथ पुलिस डिपार्टमेन्ट में जाना चाहते हैं तो IPS सबसे बेस्ट ऑप्शन है. ग्रेजुएशन के बाद कैसे आईपीएस बने, IPS Syllabus की जानकारी, IPS Exam का पैटर्न क्या होता है? ऐसी तमाम जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.
Contents
IPS आईपीएस क्या होता है?
आईपीएस किसी पोस्ट का नाम नहीं है. कई लोग यही समझते हैं कि आईपीएस कोई पोस्ट है. दरअसल आईपीएस एक सर्विस है जिसका पूरा नाम IPS Full Form in Hindi इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Service) है. इसके तहत आप देश के किसी भी राज्य में किसी भी शहर में पुलिस डिपार्टमेन्ट में एक बड़े पद पर पुलिस ऑफिस नियुक्त हो सकते हैं. पुलिस डिपार्टमेन्ट में अन्य आईपीएस के अलावा भी पुलिस ऑफिसर होते हैं जो आईपीएस नहीं होते हैं लेकिन उनके पास भी वहीं पोस्ट होती है जो एक IPS Officer के पास होती है. इसे आप आगे समझ पाएंगे.
IPS बनने पर कौन सी पोस्ट मिलती है?
जब आप आईपीएस बन जाते हैं तो आपको एक ही डिपार्टमेन्ट में अलग-अलग पोस्ट मिल सकती है. ये सब आपके नंबर के आधार पर होती हैं. अगर आपके अंक अच्छे हैं तो आप अच्छी जगह पर अच्छी पोस्ट पा सकते हैं और नंबर कम हैं तो आपको जो जगह और जो पोस्ट मिल रही है उसी में संतोष करना पड़ेगा. आईपीएस बनने पर आपको नीचे दी गई पोस्ट मिल सकती है.
1) Deputy Superintendent of Police (Dy.SP) ये पोस्ट आपको IPS Training में मिलती है.
2) Assistant Superintendent of Police (ASP) ये पोस्ट आपको IPS Training में मिलती है.
3) Superintendent of Police (SP)
4) Senior Superintendent of Police (SSP)
5) Deputy Inspector General of Police (DIG)
6) Inspector General of Police (IG)
7) Additional Director General of Police (ADG)
8) Special Director General of Police (SDG)
9) Director General of Police (DGP)
ये सभी पद आपको शुरुवात में ही नहीं मिल जाएंगे. शुरुवात में आपको DSP या ASP का पद मिलेगा. इसके बाद आप अपने काम करने के तरीके और अनुभव के आधार पर प्रमोशन पाते हुए दूसरी पोस्ट पर काम कर पाएंगे.
IPS बनने के लिए शारीरिक मापदंड Physical Criteria to Become an IPS
आईपीएस बनने के लिए शारीरिक मापदंड कुछ इस प्रकार है.
कद : पुरुषों के लिए 165 सेमी और महिलाओं के लिए 150 सेमी
छाती : पुरुषों की छाती कम से कम 84 सेमी और महिलाओं की 79 सेमी हो.
नेत्र दृष्टि : स्वस्थ आँखों की दृष्टि 6/6 या 6/9 होनी चाहिए और कमजोर आँखों की दृष्टि 6/12 या 6/9 होनी चाहिए. आँखों पर दूर के नंबर -4 से ज्यादा नहीं होना चाहिए और नजदीक के +4 से ज्यादा नहीं होने चाहिए.
IPS बनने के लिए आयु सीमा एवं प्रयास
जनरल कैटेगरी के व्यक्ति के लिए आयु सीमा 21 से 32 साल की है तथा इनके प्रयास की संख्या 6 है.
ओबीसी कैटेगरी के लिए आयु सीमा 21 से 35 साल है और 3 साल की छूट है तथा प्रयासों की संख्या 9 है.
एससी/एसटी के लिए आयु सीमा 21 से 37 साल है और 5 साल की छूट है तथा प्रयासों की कोई सीमा नहीं है.
IPS बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता
Educational Qualification to become an IPS आईपीएस बनने के लिए आपको 12th पास करके किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक करना है. स्नातक में आपके कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. तब जाकर आप आईपीएस बनने के लिए जो परीक्षा होती है उसके योग्य हैं.
IPS कैसे बनें? How to become an IPS officer in India
आईपीएस क्या होता है? आईपीएस की क्या योग्यताएं होती है ये सारी बात तो आप जान गए होंगे. लेकिन अब बारी आती है ये जानने की कि आईपीएस बनने का प्रोसेस क्या है? आप कैसे एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं?
आईपीएस बनने के लिए आपको राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली ‘सिविल सेवा परीक्षा’ देनी होती है जिसे UPSC Exam भी कहा जाता है. UPSC Exam को देश की सबसे कठिन एक्जाम में से एक माना जाता है. ये इतनी कठिन परीक्षा है कि इसमें भाग लेने वाले टॉपर भी अभी तक 60 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स नहीं ला पाये हैं. इस एक्जाम के माध्यम से देश एक प्रतिष्ठित पदों पर ऑफिसर का चयन किया जाता है. जिनमें पुलिस डिपार्टमेन्ट के प्रतिष्ठित पद भी शामिल हैं. इस एक्जाम को देने के लिए आपका ग्रेजुएट होना बहुत जरूरी है साथ ही आपके शारीरिक मापदंड भी ऊपर बताए गए अनुसार होना चाहिए. चलिये अब आपको बताते हैं कि यूपीएससी के जरिये आप कैसे एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं.
यूपीएससी एक्जाम पैटर्न UPSC Exam Pattern
यूपीएससी एक्जाम एक काफी कठिन परीक्षा है और इसे पास करने के लिए कई उम्मीदवार सालों से तैयारी कर रहे हैं. इसमें परीक्षा के तीन चरण होते हैं जिन्हें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को पार करना जरूरी होता है. इसके तीन चरण निम्नलिखित हैं.
यूपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा (UPSC Pre Exam)
यूपीएससी मुख्य परीक्षा (UPSC Mains Exam)
साक्षात्कार (Personal Interview)
इन तीनों चरणों को जो उम्मीदवार पार कर जाता है उसे उसके नंबर के हिसाब से नौकरी मिलती है. नौकरी कैसे मिलेगी इससे पहले ये जान लेते हैं कि इन तीनों चरणों में किस तरीके से आपकी परीक्षा होती है.
यूपीएससी प्रारम्भिक परीक्षा UPSC Preliminary Examination
यूपीएससी की प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं जो वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं. ये दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते हैं.
पेपर 1 सामान्य ज्ञान से संबन्धित होता है जिसमें भारत और विश्व भूगोल, राजव्यवस्था और गवर्नेंस, इतिहास, भारत का सामाजिक विकास, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, बायोडायवरसिटी, क्लाइमेट चेंज, साइन्स, करंट अफेयर पर आधारित प्रश्न होते हैं.
पेपर 2 में जनरल मेंटल एबिलिटी, बेसिक न्यूमरेसी और डाटा इंटरपृटेशन, रिजनिंग आदि से संबन्धित प्रश्न होते हैं. ये सिर्फ कवालीफाई पेपर होता है जिसमें आपको निर्धारित प्रतिशत तक मार्क्स लाने होते हैं. इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलता है.
यूपीएससी मुख्य परीक्षा UPSC Main Exam
यूपीएससी की मुख्य परीक्षा एक लिखित परीक्षा होती है जिसमें आपसे प्रश्न किए जाते हैं और आपको उनके जवाब लिखने होते हैं. इसमें कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें से दो क्वालिफाई पेपर होते हैं.
पेपर 1 – सामान्य ज्ञान से संबन्धित होता है जिसमें भारतीय विरासत, संस्कृति, इतिहास और भूगोल के बारे में पूछा जाता है. ये पेपर 250 अंकों का होता है.
पेपर 2 – सामान्य ज्ञान से संबन्धित होता है जिसमें संविधान, राजव्यवस्था, सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों के बारे में पूछा जाता है. ये पेपर 250 अंकों का होता
है.
पेपर 3 – सामान्य ज्ञान से संबन्धित होता है जिसमें Technology, Economy, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं. ये पेपर 250 अंकों का होता है.
पेपर 4 – सामान्य ज्ञान से संबन्धित होता है जिसमें आचार, नीति, अखंडता, एप्टीट्यूड के बारे में पूछा जाता है. ये पेपर 250 अंकों का होता है.
पेपर 5 – ये एक ऑप्शनल पेपर होता है जिसमें आपको अपनी मर्जी का कोई एक विषय चुनना होता है. ये 250 अंकों का होता है.
पेपर 6 – ये एक ऑप्शनल पेपर होता है जिसमें आपको अपनी मर्जी का कोई एक विषय चुनना होता है. ये 250 अंकों का होता है.
पेपर 7 – ये भाषा से संबन्धित पेपर होता है. आपको संविधान की आठवी सूची में शामिल किसी एक भारतीय भाषा का चुनाव करना होता है. ये पेपर 300 अंकों का होता है जो एक क्वालीफ़ाइंग पेपर होता है.
पेपर 8 – ये अंग्रेजी भाषा का पेपर होता है. ये भी एक क्वालीफ़ाइंग पेपर है. ये पेपर 300 अंकों का होता है.
इस तरह आपको मेंस एक्जाम में कुल 8 पेपर देने होते हैं. सिलेक्ट होने के लिए हर पेपर को देना और उसमे अच्छे मार्क्स लाना बहुत जरूरी होता है. इन 8 पेपर के कुल मार्क्स 1750 होते हैं. इनमें प्री एक्जाम के मार्क्स नहीं जुडते हैं. इन 1750 अंक में से जो व्यक्ति सबसे ज्यादा मार्क्स लाते हैं उसके हिसाब से मेरिट लिस्ट बनती है और उन्हें साक्षात्कार यानि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
साक्षात्कार Interview
लिखित परीक्षा खत्म होने के बाद आता है इस परीक्षा का अंतिम चरण. अंतिम चरण में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू में यूपीएससी पैनल के कुछ लोग होते हैं जो आपका इंटरव्यू लेते हैं. इसमें ये परखा जाता है कि आपका व्यक्तित्व कैसा है और आप किसी समस्या का हल कितनी जल्दी निकाल पाते हैं. आप किन्हीं परिस्थियों का मूल्यांकन कैसे करते हैं इस तरह की कई बाते इंटरव्यू में सवाल-जवाब के दौरान जानी जाती है. इस इंटरव्यू का मुख्य मकसद ये होता है कि आप एक यूपीएससी ऑफिसर बनकर किस तरह काम करेंगे. आप समाज और प्रशासन के बीच कैसे संतुलन बिठाएंगे. इंटरव्यू में आपको आँकने के लिए कुल 275 अंक दिये जाते हैं.
ये था UPSC Exam का पूरा प्रोसैस. यूपीएससी एक्जाम देते वक़्त आपको ध्यान रखना है कि यूपीएससी में आपको तीन तरह की सर्विस करने की सुविधा मिलती है जिनका आप अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं. इसमें पहली सर्विस होती है आईएएस दूसरी आईपीएस और तीसरी होती है आईआरएस. अब जैसे आप आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपको फॉर्म भरते समय अपनी प्राथमिकता आईपीएस को देनी होगी. इसके अलावा अगर आपके मार्क्स अच्छे आते हैं तो आपको इंटरव्यू में भी पूछा जाएगा कि आप किस डिपार्टमेन्ट में जाना चाहते हैं. तो आपको आईपीएस बताना है.
UPSC Exam में जिन लोगों के मार्क्स अधिक आते हैं वो आईएएस या आईपीएस ही चुनते हैं. सबसे ज्यादा मार्क्स लाने वालों को बहुत आसानी से आईएएस की पोस्टिंग मिल जाती है.
जज कैसे बनें (Judge Kaise Bane) जज बनने के लिए परीक्षा?
MP Police Constable 2020 Vacancy पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2020 तैयारी कैसे करें
MP Jail Prahari Recruitment : जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें?
भारतीय नौसेना कैसे जॉइन करें, 12वीं के बाद नेवी की तैयारी
SSC Exam क्या है, SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
अगर आप थोड़े कम मार्क्स लाते हैं तो आप आईपीएस डिपार्टमेन्ट में भी जा सकते हैं. आईपीएस अंकों के आधार पर दूसरे नंबर पर आते हैं. इसलिए तैयारी के वक़्त ध्यान रखें कि आपको ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने हैं ताकि आप अपनी पसंद की नौकरी को पा सके.