Indane Gas के उपभोक्ताओं को सिलेन्डर बुक करने के लिए इंडेन गैस ने नया नंबर जारी किया है. पहले इंडेन गैस बुकिंग नंबर सर्किल कर आधारित होता था. यानि पूरे भारत में Indane Gas Booking के लिए एक अलग नंबर होता था लेकिन अब इंडेन गैस ने बदलाव करते हुए इंडेन गैस बुकिंग का पूरे भारत के लिए एक ही नंबर जारी किया है. इस पर आप पूरे दिन में कभी भी अपना Gas Cylinder Book कर सकते हैं और आसानी से अपना गैस सिलेन्डर अपने घर पर मँगवा सकते हैं.
Contents
इंडेन गैस बुकिंग का नया नंबर Indane Gas Booking New Number
Indane Gas Cylinder Kaise Book Kare सरकारी गैस एजेंसी इंडेन गैस ने 1 नवंबर 2020 से गैस बुकिंग के लिए एक नया नंबर जारी किया है. इंडेन गैस बुकिंग का नया नंबर 7718955555 है. आप इस नंबर पर कॉल करके हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे कभी भी अपना इंडेन गैस सिलेन्डर बुक (Indane Gas Booking) कर सकते हैं. इस Mobile Number पर SMS या IVRS के जरिये भी गैस सिलेन्डर बुक किए जा सकते हैं हालांकि लोगों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही गैस की बुकिंग करनी होगी.
इंडेन गैस सिलेन्डर कैसे बुक करें? Indane Gas Cylinder Kaise Book Kare
इंडेन गैस सिलेन्डर बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Mobile Number Gas Agency में रजिस्टर्ड करवाना पड़ेगा. अगर आप जो नंबर उपयोग करते हैं वो नंबर पहले से ही गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है तो आपको फिर से रजिस्टर्ड करवाने की कोई जरूरत नहीं है. आप सीधे इंडेन गैस बुकिंग के नए नंबर का उपयोग करके अपने गैस सिलेन्डर को बुक कर सकते हैं. Gas Cylinder Book करने के लिए दिया गया प्रोसैस फॉलो करें.
– सबसे पहले इंडेन गैस बुकिंग नंबर 7718955555 पर कॉल करें.
– इसके बाद हिन्दी या इंग्लिश भाषा का चुनाव करें.
– इसके बाद अपना 16 Digit का Customer ID Enter करें. ये आईडी आपके LPG invoice पर लिखा होता है. यदि कस्टमर नंबर मांग रहे हैं तो उसे आप अपनी गैस बुक में से देखकर एंटर करें.
– Customer ID फिल करने के बाद एजेंसी का लैंडलाइन नंबर दर्ज करें.
– इसके बाद गैस बुकिंग का ऑप्शन चुने.
– अपनी गैस बुकिंग को कन्फ़र्म करें.
– इसके बाद आपकी गैस बुकिंग स्वीकार कर ली जाएगी.
गैस बुकिंग के लिए अपना नंबर कैसे रजिस्टर्ड करवाएँ?
How to Get Your Number Registered for Gas Booking? अगर आप इंडेन गैस बुकिंग के लिए अपना कोई नया नंबर रजिस्टर्ड करवाना चाहते हैं तो आप उसे आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको आपकी गैस एजेंसी पर जाना होगा. वहाँ पर अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए कहना होगा. वहाँ पर आपसे एक फॉर्म भरवाकर सीधे आपका Mobile Number बदल दिया जाएगा. इसके बाद कुछ मिनट में ही आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा और आप अपने नए नंबर से अपना गैस सिलेन्डर बुक कर पाएंगे.
Mobile से IRCTC Train Ticket Booking करने की पूरी प्रोसेस
IRCTC eWallet : कैसे बुक करें Online Confirm Tatkal Ticket ?
Best Budget Smart TV With Discount Offer बड़ी स्कीन के साथ स्मार्ट टीवी
गैस सिलेन्डर घर में एक बहुत ही काम की चीज है. इसलिए इसकी बुकिंग में किस नंबर का इस्तेमाल होना है इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है. आप इस नंबर को मोबाइल में सेव करके रख सकते हैं या फिर कहीं लिखकर रख सकते हैं.
What is Share Market? What is Share Market?
Sir,
Maine biology stream 12 fail Hu aur meri marksheet kho gyi hai, kya Mai 10th ki marksheet se Nios 12th k exam art subject’s se de sakta Hu?