शायद हमें आप सोशल मीडिया के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत ही नहीं पड़ी गी क्योकि हम सब लोग छोटे से लेकर बड़ी व्यक्तिगत तक सोशल मीडिया के बारे में बहुत अच्छे से जानेते है सोशल मीडिया यानी Facebook , Instagram, Twitter, Reddit, इन सब के बारे में तो आप सब बहुत ही अच्छे से जानते है क्योकि यह सब तो हमारे जिन्दंगी गा एक हिसा बना गए है जिन के बिना रहना हमारे लिए नामुमकिन हो गए है और हम सब इन सभी सोशल साईट के आदि हो चुके है और इन वेबसाइट से आप लोगो क्या कर सकते है आप सब लोग जानते है लेकिन आज हम आप को सोशल मीडिया के बारे में कुछ वो बाते बतायेगे जो शायद आप सभी नहीं जानते होगे.
Contents
1. हर बड़े नेता का ट्विटर पर अकाउंट
ट्विटर एक ऐसा सोशल साईट है जिसमे हर नेता और बॉलीवुड़ स्टार इस साईट से जुड़े हुए है और इस के हेल्प से हम किसी भी नेता यह Bollywood के स्टार को बड़ी आसानी से अपनी संदेश भेज सकते है.
2. सोशल मीडिया पर शुरू हुई प्रेम कहानिया
सोशल मीडिया पर इसे कई प्रेम कहानिया है जो की एक सोशल मीडिया वेबसाइट पर बनी थी 2005 से लेकर 2016 के बीच में जितनी भी शादिया हुई है उसमे से हर दूसरी जोड़ी सोशल मीडिया से जुडी है और इनमे से सबसे बड़ा हाथ tinder और Dating sites का है.
3. सोशल मीडिया पर बच्चों का अकाउंट
आज कल हर 10-15 साल के बच्चे का फेसबुक और Gmail Account बना हुआ है और इस सोशल मीडिया में आने से उनकी पढाई का ही नुकसान नहीं होता है बल्कि वह कुछ इसे चीजे भी देखा लेते है जो उनकी आयु वर्ग के लिए भी थिंक नहीं होता है.
4. Games और तमाम सर्विसेस पर पैसा और टाइम बिगाड़ना
किसी भी गेम का प्रीमियम का संस्करण लेने के लिए पैसा तो लगता ही है और किसी भी Website को ओपन करना या Unblock करने की भी कीमत लगती है और आप को यह जान कर बहुत ही हैरानी होगी की ज्यादातर लोगो ऐसी सेवाओं के लिए भारी कीमत चुकाते है जो हमारी किसी काम की नहीं होती है.
5. प्राइवेसी सेटिंग से किसी भी प्रकार की छेड़खानी करते है
प्राइवेसी का मतलब यह है की बहुत से लोगो को Privacy Settings करने ही नहीं आती है और वह बहुत से जानकारी अंजान लोगो से भी अपनी निजी जानकारी को साझा कर लेते है जिसकी वजह से उन्हें भारी हानि उठानी पड़ती है.
6. फेसबुक पर ज्यादातर लोगो शुक्रवार को क्यों रहते है.
रिसर्च में पाया गया है की फेसबुक पर ज्यादातर लोग शुक्रवार के दिन ही यूजर करते है और यह इस लिए होता है क्योकि शुक्रवार को लोग ऑफिस के काम से फ्री रहकर वीकएंड की प्लानिग करते है इस लिए शुक्रवार को ज्यादा पोस्ट और चतस्र होते है.
7. सबसे ज्यादा होने वाले तलाक सोशल मीडिया से होते है
सोशल मीडिया पर यह एक चोकने वाली बात है की शादीशुद होने के बाद भी लोग फेसबुक और ट्विटर पर सिंगल दिखाते है है जिसकी वजह से उनकी शादीशुद जिन्दगी पर असर पड़ता है और तलाक हो जाते है.
8. चिंता और तनाव बढ़ाना
सोशल मीडिया अक्सर चिंता और तनाव का कारण भी बन जाता है क्योकि सोशल मीडिया एक अपनी लाइफ से ज्यादा दुसरो की लाइफ में झांकने की कोशिश करता है जिस के कारण आप अपनी आप को चिता और तनाव में डाल देते है.