India Post Office GDS Recruitment 2020 डाक विभाग में 10th वालों को सरकारी नौकरी

India Post GDS Recruitment 2020 Odisha & Tamil Nadu Postal Circle : भारतीय डाक विभाग समय समय पर युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराती रहती है. इस बार डाक विभाग ने 10th वालों को  सरकारी नौकरी / Government Job करने का मौका दिया है, India Postal Department GRAMIN DAK SEVAKS CYCLE की तरफ से कई पदों के लिए भर्ती जारी की गई है. यदि आप भारत य डाक विभाग का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.  GDS 2020 Recruitment पदों के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं? और इसकी चयन प्रक्रिया कैसी होती है? सारी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी. 

India Postal Department ने किस राज्यों में निकाली है वैकेंसी ?

India Post Office Gramin Dak Sevak Recruitment 2020 भारतीय डाक विभाग के अनुसार तमिलनाडु पोस्टल सर्किल और ओडिशा पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 5212 वैकेंसी निकली है. 

Total Job Vacancy GDS Indian Post Office कितनी पोस्ट पर निकली है वैकेंसी ?

भारतीय डाक विभाग ने Odisha Postal Circle में 2060 और Tamil Nadu Postal Circle में 3162 भर्तियां होंगी. दोनों ही सर्किल की भर्ती होने के लिए Notification अलग-अलग निकाले गए हैं. 

India Post Office GDS Recruitment Last Date आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है ?

भारतीय डाक विभाग के द्वारा जारी की गई दोनों ही सर्किल की भर्तियों के लिए लास्ट डेट 30 सितंबर तक तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Indian Postal Department GDS Recruitment Age Limit – आयु सीमा 

  • कैंडिडेट इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. 
  • अधिकतम आयु सीमा में सभी अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 5 वर्ष,  OBC वर्ग के  कैंडिडेट  को 3 वर्ष  और दिव्यांगों के लिए 10 साल  की छूट  प्रदान की जाएगी.

Indian Postal Department GDS Vacancy Educational Qualifications – शैक्षणिक योग्यता 

भारतीय डाक विभाग के तहत जारी की गई उड़ीसा पोस्टल सर्किल और तमिलनाडु पोस्टल सर्किल में  जारी वैकेंसी हासिल करने के लिए आपके पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक है. 

  • मान्यता Education Board से 10th पास होना आवश्यक है.
  • 10th मैं मैक्स स्थानीय भाषा और English Language अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा गया हो. 
  •  इन तीनों ही विषय में उम्मीदवार का पास होना जरूरी है.
  • अनिवार्य Educational Qualification से ज्यादा योग्यता व दक्षता रखने वाले किसी भी Candidates को किसी भी तरह की वरीयता प्राप्त नहीं होगी.
  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है.

Technical Ability टेक्निकल योग्यता :- 

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/Accredited Board of Education से 60 दिन का Basic Computer Training Certificate प्राप्त होना अनिवार्य है.
  • जिन आवेदकों ने 10th या 12th या फिर  कॉलेज में कंप्यूटर एक Subject के रूप में पढ़ा हुआ है. उन्हें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के Certificate से वरीयता दी जाएगी. 

Indian Postal Department Salary वेतन :- 

  • GDS BPM के लिए ₹12000 से ₹14500 सैलरी दी जाएगी.
  • जीडीएस एबीपीएम Gramin Dak Sevak के लिए  ₹10000 से ₹12000 वेतन निर्धारित किया गया है.

Details of Posts GRAMIN DAK SEVAKS: -पदों का विवरण :-

पद का नाम :- ग्रामीण डाक सेवक (GDS)

कुल पदों की संख्या :- 5212

India Post GDS Recruitment 2020 Apply कैसे करें ?

जो उम्मीदवार  ग्रामीण डाक सेवक (GDS)  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले तमिलनाडु सर्किल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.appost.in/gdsonline/Home.aspx पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से  पढ़ने के बाद आप अपनी आवेदन प्रक्रिया को  30 सितंबर  तक पूरा कर सकते हैं. 

चयन प्रक्रिया कैसे होगी ?

  •  सभी उम्मीदवारों के द्वारा जमा किए गए Online Applications के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार कर चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
  •  लास्ट चयन 10th मैं प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाएगा.
  • High Educational Qualification रखने वाले उम्मीदवार को  किसी भी प्रकार की प्राथमिकता नहीं दी जाएगी. 
  • जीडीएस बीपीएम पद के लिए जिन उम्मीदवारों को चुना गया , उन्हें ब्रांच पोस्ट ऑफिस के लिए निर्धारित गांव में पोस्ट ऑफिस संचालन के लिए स्थान को सुनिश्चित करना आवश्यक है,  यह कार्य आपको चयन के 30 दिनों के अंदर ही पूरा करना होगा. 

 नौकरी पाने के लिए जरूरी बातें :- 

 भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी किए गए इन पदों पर  नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. 

निवास/आय का स्त्रोत : निम्नलिखित पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले  सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी होगा कि वह  एक माह के अंदर ही संबंधित ब्रांच पोस्ट ऑफिस से गांव में रहने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दें. 

डाक विभाग के इन पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले सभी  कैंडिडेट को अपनी आय के स्रोत का एक प्रमाण देना जरूरी होगा,  यानी कि वह अपनी आजीविका को चलाने के लिए आप सिर्फ डाक विभाग से मिलने वाले वेतन पर निर्भर नहीं है. आप दूसरे स्त्रोत  से भी अपनी आजीविका को चला सकते हैं, यह प्रमाण आपको सिलेक्शन के 30 दिनों के अंदर ही देना होगा. 

NOTIFICATION FOR THE POSTS OF GRAMIN DAK SEVAKS CYCLE

India Post Official Notifications PDF के लिए क्लिक करें.

 Odisha (Cycle III – 2060 Posts) Tamilnadu (Cycle III – 3162 Posts)

India Post GDS Recruitment 2020 Online Application के लिए यहां क्लिक करें

MP Jail Prahari Recruitment : जेल प्रहरी की तैयारी कैसे करें?

News Reporter कैसे बनें न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए योग्यता? Journalism Course Details in Hindi

12th पास को नौकरी देगा Amazon, ऐसे करें अप्लाई

पुलिस की वर्दी पर स्टार कामतलब, पुलिस की रैंक (Ranks of Police) की जानकारी

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

Ayushman Card Apply Online

Ayushman Card Apply Online घर बैठे स्मार्टफोन से बनाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

bba course details in hindi

BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *