Reliance Jio पहले ही भारत में सबसे Cheapest 4G Phones लॉंच करके धमाका कर चुकी है और अब कयास लगाए जा रहे हैं की जियो एक बहुत ही सस्ते 4G Phone पर काम कर रही है जिसकी कीमत 399 रुपये हो सकती है और इसमें काफी सारे फीचर हो सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी चर्चा की जा रही है हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की है. इस फोन का क्या नाम हो सकता है, क्या फीचर हो सकते हैं और कितनी कीमत रह सकती है? इन सभी बातों के बारे में काफी कुछ चर्चा चल रही है.
Contents
Jio का नया फोन कौन सा है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो एक नया सस्ता 4G फोन लॉंच करने की योजना बना रहा है जो मार्केट में आते ही तहलका मचा सकता है. इसका नाम Jio Phone 5 हो सकता है और ये जियो फोन का Light Version हो सकता है और 4G Support के साथ इसमें कई सारे Feature शामिल हो सकते हैं.
Jio Phone 5 की कीमत कितनी होगी?
मुकेश अंबानी की जियो पहले भी भारत में सस्ता 4G Phone Launch कर चुकी है. इनका Jio Phone पहले ही 699 रुपये में बाजार में बिक रहा है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की Jio Phone 5 Price 699 रुपये से भी कम होगी. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 399 रुपये हो सकती है. अगर ये 399 रुपये की कीमत पर लॉंच होता है तो ये अब तक का सबसे सस्ता 4G फोन हो जाएगा.
Jio Phone 5 के संभावित फीचर्स
Live Phone 5 Low Price के साथ काफी सारे Features के साथ लॉंच हो सकता है. इसमें आपको 4G LTE Connectivity मिल सकती है. इसके साथ ही आपको इसमें KaiOS Platform दिया जाएगा. अगर इसमें आपको KaiOS मिलता है तो आपको internet Browse करने की सुविधा के साथ कई और Apps मिल सकते हैं जो पहले से जियो फोन में दिये जा रहे हैं. जैसे Google, Facebook, Whatsapp, Jio App आदि.
मीडिया रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया है की Jio Phone 5 से जियो के सभी नंबर पर Free Calling होगी. लेकिन इन्टरनेट के इस्तेमाल के लिए आपको अलग से पैक लेना होगा. इसके अलावा इसमें वही रिचार्ज उपयोग होंगे जो जियो फोन के लिए होते हैं. आप उन्हीं Recharge Pack के साथ इस फोन को उपयोग कर पाएंगे.
Jio Phone 5 कब लॉंच होगा?
Jio Mobile Phone 5 कब लॉंच होगा इस बारे में मीडिया रिपोर्ट में कोई जिक्र नहीं किया गया है. बताया जा रहा है की फोन की कीमत कम रखने के लिए इसके Hardware में काफी सारे बदलाव किए जा सकते हैं जैसे इसका साइज़ कम हो सकता है, Display का साइज़ कम किया जा सकता है, Battery कम की जा सकती है और इसमें कुछ Features कम किए जा सकते हैं.
Work From Home के लिए जरूर खरीदें ये गैजेट
Jio के ग्राहक हैं तो Free में मिलेगा Hotstar VIP+Disney Subscription
Jio Mart क्या है जियो मार्ट से क्या फायदा होगा?
Jio Caller Tune सेट करने का तरीका, फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
अगर ये इतनी कम कीमत पर लॉंच होता है तो लोग सिर्फ कॉलिंग करने के लिए भी इसे खरीद सकते हैं. ये एक Supported Phone के रूप में काम कर सकता है.