कई लोग हैं जो खरा सोना खरीदना चाहते हैं लेकिन कई बार जब आप Gold खरीदते हैं तो वो नकली निकल जाता है या उसमें ज्यादा ही मिलावट आती है. ऐसे में हमारे साथ धोखा हो जाता है और हम कुछ कर भी नहीं पाते. इस समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार के भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) ने एक Mobile App जारी किया है जिसके माध्यम से आप ये पता कर सकते हैं की आप जो सोना खरीद रहे हैं वो असली है या नकली. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी इस एप का नाम BIS CARE है.
Contents
BIS CARE APP
BIS CARE App एक ऐसा एप है जो आपको सामान के नकली और असली होने के बारे में बताता है. इसमें आप सोना तो देख ही सकते हैं साथ ही आप अन्य चीजें जिन पर BIS या ISI मार्क होता है उन्हें भी चेक कर सकते हैं. उदाहरण के लिए आप बाजार से कोई प्रेस लेकर आए अब आपको शक है की वो असली है या नकली तो आपको बस उसका ISI निशान का नंबर लिखना है (Quality of Product – ISI Marked,Hallmarked, Registration Marked) ये एप उस ब्रांड की पूरी जानकारी आपके सामने रख देगा. वो किस कंपनी की है, कहाँ बनी है, उसका मालिक कौन है सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाएगी.
असली-नकली सोना कैसे चेक करें?
आप इस एप पर सोना भी चेक कर सकते हैं (How to Check Real or Fake Gold) वो असली है या नकली. आप जब भी कोई Gold लेते हैं तो उस पर BIS का Hallmark होता है. बस आपको सोने पर लिखा हालमार्क इस BIS CARE AAP में डालना है और ये एप बता देगा की सोना असली है या नकली. इस तरह आप इस एप का उपयोग करके चीजों के असली या नकली होने का पता लगा सकते हैं. अगर आप कोई ऐसी चीज की ख़रीदारी करने जा रहे हैं जिस पर ISI Marked या BIS Marked आता है तो उसे एक बार BIS Care App पर जरूर चेक करें.
सामान नकली होने पर क्या करें?
अब मान लीजिये आपने कोई सामान BIS Care एप पर चेक किया और वो नकली निकल गया तब आप क्या करेंगे? आपको कुछ नहीं करना है. आप इस एप की मदद से ही उस प्रॉडक्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आपकी शिकायत के बारे में एक्शन बीआईएस द्वारा लिया जाएगा और आपको सूचित किया जाएगा.
BIS Care App कैसे डाउनलोड करें?
BIS Care App आप काफी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. आप इसे सीधे Play Store पर जाकर Download कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google Play Store पर जाना है और BIS Care लिखना है. एप आपके सामने आ जाएगा. आप उसे यहाँ से सीधे BIS Care App Download करें और Install करें. इसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं. फिलहाल आप इसे हिन्दी और अँग्रेजी दो भाषाओं में उपयोग कर सकते हैं.
BIS Care Mobile App Benefits in Hindi
BIS Care लॉंच होने से आम जनता को काफी सारे लाभ मिलेंगे.
– इससे आप चीजों के असली-नकली होने की पहचान तुरंत कर पाएंगे.
– इस पर आप असली सोने को पहचान सकते हैं.
– इस पर आप Electronic Products व अन्य ऐसी चीजें जिन पर ISI Marked हैं उन्हें आप आसानी से चेक कर सकते हैं.
– इसके उपयोग से आप गलत सामान लेने से बच सकते हैं.
Gold Monetisation Scheme क्या है इसका क्या फायदा है?
FD और RD कैसे खुलवाएं, आरडी और एफ़डी में क्या बेस्ट है?
Online Shopping की Fake Websites से कैसे बचे, Click करने से पहले जानिए
BIS Care एक बहुत ही अच्छा एप है जिसका इस्तेमाल हर व्यक्ति को नई वस्तुओं की ख़रीदारी करते वक़्त जरूर करना चाहिए. इसका उपयोग करने से पहले इस बात का ध्यान रखें की आप इसका उपयोग उन चीजों को चेक करने के लिए कर सकते है जिन पर आईएसआई मार्क हो या फिर बीआईएस हाल मार्क हो. अन्य चीजों के बारे में इस एप पर बताने की सुविधा फिलहाल नहीं है. तो जब भी आप नए सामान की ख़रीदारी के लिए जाए इसका उपयोग जरूर करें.