Contents
यूजर्स की चिंता :-
बताया जा रहा है कि द सन की खबर के मुताबिक OnePlus Company ने इससे पहले भी Sensor को Disabled किया था लेकिन डिवाइस मे यह काम कर रहा था का अब Camera अब Permanently Disabled हो चुका है, जिसका यूज जब कोई भी नहीं कर पाएगा.
इस डिवाइस मैं मौजूद इन्फ्रारेड की सहायता से यह तस्वीरों को एक यूनिक रंग देता था, लेकिन फोन के रिव्यु यूनिट में इस डिवाइस का एक खास फंक्शन सभी के सामने आया जिसमें इस बात की जानकारी मिली की यह कई इलेक्ट्रॉनिक चीजों के आर पार देखने के साथ ही व्यक्ति के कपड़ों के आर पार भी देख लेता है इसे लेकर कई यूजर्स को अपनी Privacy की चिंता हुई थी, जिसके लिए उन्होंने अपनी चिंता को सोशल जाहिर कि पर या था.
अपडेट किया गया सॉफ्टवेयर :-
कंपनी के पता लगा कि कपड़ों और ऑब्जेक्ट्स के आर पार फोन कैमरा की मदद से आसानी से देखा जा सकता है, तो वनप्लस कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर में अपडेट करते हुए अपनी Official Bog में पोस्ट के जरिए सभी को बताएं कि उन्होंने अपना Software Update कर लिया है और अब कोई भी इस डिवाइस से इस तरह की तस्वीरें नहीं ले पाएगा.
सोशल मीडिया से पता चली प्रॉब्लम :-
Internet और Social Media पर Share की जा रही तस्वीरों से इस बात की जानकारी मिली थी कि OnePlus के Infrared Lens कई Gadget से हम व्यक्ति के कपड़ों के आर पार देख सकते थे, साथ ही किसी चीजों के भी आर-पार देख सकते हैं, इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही थी. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों को देखने के बाद इस समस्या का पता चला है कि वनप्लस के इंफॉर्मेशन गैजेट से हम आरपार देख सकते हैं.
Smartphone को Hanging होने से बचाना है तो Follow करें ये 5 Step
Xiaomi Mi 10 5G Smartphones ,जानिए Mi10 की Price और Feature
Smartphone के लिए बड़ा खतरा, मोबाइल में घुस रहा खतरनाक वायरस
Android Smartphone को हैक होने से बचाएंगे ये 7 तरीके
इन तस्वीरों में Battery और वायरिंग भी नजर आती है, एक तस्वीर में तो यूजर ने काफी चौकाया था, जिसमें टी-शर्ट के अंदर जो लिखा था वह कैमरे की मदद से आसानी से पढ़ा जा सकता था. वनप्लस के इस स्मार्टफोन में इस तरह के कैमरा फीचर का पता एक कॉमेंटेटर बेन जेस्किन ने मई में लगाया था, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की थी.