भारत सरकार ने भारत में 59 एप को बैन किया. ये Apps भारत ने इसलिए बैन किए थे क्योंकि ये चाइनीज थे और इनका सर्वर चाइना में था. भारत ने इन Apps को भारत की सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा मानते हुए बैन किए हैं. भारत के बैन एप करने के बाद अब Google ने भी करीब 25 Apps को Google Play Store से हटा दिया है.
Contents
Google ने क्यों हटाये Apps
गूगल ने 25 एप को सुरक्षा कारणों के चलते डिलीट कर दिया है. इन एप पर आरोप है की ये यूजर्स का फेसबुक डाटा चुराते हैं. इस बात की जानकारी कंपनी को फ्रांस की साइबर सिक्योरिटी फार Evina ने दी थी. कंपनी ने बताया की ये सारे App Background में फेसबुक का डाटा लेकर कहीं और भेज रहे हैं. इसके चलते Google Play Store से इन एप को हटा दिया गया.
Google ने कौन से 25 Apps हटाये?
गूगल ने जिन 25 एप को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है वो है.
Super Wallpapers Flashlight, Padenatef, Wallpaper Level, Contour Level Wallpaper, Iplayer & iwallpaper, Video maker, Color Wallpapers, Pedometer, Powerful Flashlight, Super Bright Flashlight, Super Flashlight, Solitaire, Accurate Scanning of QR Code, Classic Card Game, Junk File Cleaning, Synthetic Z, File Manager, Composite Z, Screenshot Capture, Daily Horoscope wallpaper, Wuxia Reader, Plus Weather, Anime Live Wallpaper, iHealth step counter, Com.tyapp.fiction
ये उन Apps की लिस्ट है जिन्हें Google ने हटाया है. हटाने के बाद भी यदि ये आपके फोन में एक्टिव हैं तो आप इन्हें अपने फोन से तुरंत Uninstall कर लीजिये. Researchers के मुताबिक इन एप में ऐसा कोड मौजूद था जो ये पता करता था की बैकग्राउंड में कौन सा एप चल रहा है. अगर बैकग्राउंड में फेसबुक चल रहा हो तो ये उसकी सारी जानकारी ले लेते थे.
अपने फोन को एप से कैसे बचाए?
अपने फोन को एप के खतरे से बचाने का आसान तरीका है आपकी सेटिंग में. आप Setting में जाए और वहाँ जाकर देखें की आपने किस एप को किस चीज की अनुमति दे रखी है. अगर किसी एप को आपने कोई ऐसी अनुमति दे रखी है जिसकी उसे जरूरत नहीं है तो उस अनुमति को बंद कर दें. इस तरह आप काफी हद तक उस एप से होने वाले खतरे से बच सकते हैं.
फोन हैक हुआ कैसे पहचाने?
आमतौर पर ये मालूम करना की आपको कौन सा एप नुकसान पहुंचा रहा है ये पता लगाना थोड़ा कठिन होता है लेकिन आप ये पता लगा सकते हैं की आपका फोन बैकग्राउंड में भी कोई ऐसी गतिविधि कर रहा है जो नहीं होनी चाहिए. इसे हम आमतौर पर हैकिंग कहते हैं. इसका पता लगाने के लिए आप ये देखें की क्या आपके फोन का Internet Data एकदम से किसी दिन खत्म हो गया, क्या आपका फोन ज्यादा Battery यूज कर रहा है, क्या कुछ ऐप अपने आप ही खुल रहे हैं.
Made In India Elyments App कमाल के फीचर से है लैस
भारत ने बैन किए 59 Chinese Apps, आप इस्तेमाल कर सकते हैं ये एप
मोबाइल से Video Editing कैसे करें, Best Video Editing App
Mobile Internet Data कैसे बचाएं अपनाए ये खास Trick
अगर ऐसा हो रहा है तो समझ जाइए आपके फोन में कुछ गड़बड़ जरूर है. ऐसा होने पर अपने डाटा को फोन से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर करें और अपने Phone को Format कर लें. इसके बाद सिर्फ उन्हीं एप का इस्तेमाल करें जो जरूरी हो. Third Party App का इस्तेमाल ज्यादा न करें. जो भरोसेमंद एप हो उन्हीं का इस्तेमाल करें.