Google के अनुसार किसी भी वेबसाइट को रैंक करवाने के लिए उसमें SSL Certificate (Secure Sockets Layer (SSL) काफी मदद करता है. काफी सारे Blogger और Publisher बिना SSL Certificate के वेबसाइट को चला रहे हैं और इस बात को नहीं जानते. लेकिन काफी सारे ब्लॉगर जो इस बात को जानते हैं वो अपने बजट की कमी के कारण SSL Certificate नहीं ले पाते. लेकिन आप एसएसएल सर्टिफिकेट को चाहे तो फ्री में भी ले सकते हैं. हालांकि इससे थोड़ा फर्क पड़ता है लेकिन अगर आपके विजिटर कम हैं तो इतनी चिंता करने वाली बात नहीं है.
Contents
SSL Certificate क्या है?
SSL Certificate Meaning in Hindi इन्टरनेट पर आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी डाटा की प्राइवेसी हो गई है. जो व्यक्ति Internet का उपयोग करते हैं वो कभी ये नहीं चाहते की उनका डाटा किसी और के पास जाए, कोई और उसका उपयोग करे. इन्हीं सब से बचने के लिए वेबसाइट पर SSL Certificate का उपयोग किया जाता है. एसएसएल सर्टिफिकेट एक Encryption Protocol होता है.
इसके द्वारा Internet Browser के साथ एक Secure संपर्क प्रादन होता है. ये इन्टरनेट यूजर को अपने प्राइवेट डाटा को दूसरी Website के अदला-बदली को Security Provide करता है. आजकल सभी Online Business करने वाले SSL Protocol का उपयोग कर रहे हैं. ताकि उनके विजिटर के डाटा को सिक्योर रखा जा सके. इसे देखने के लिए आपको वेबसाइट के URL पर जाना होगा.
उसमें आपने आगे ही लिखा देखा होगा ‘HTTP’ जिन वेबसाइट में HTTP लिखा होता है उनमें SSL Certificate नहीं होता लेकिन जिनमें HTTPS लिखा होता है उसमें SSL Certificate होता है. इसका मतलब होता है की आपके और उस वेबसाइट के बीच जो कनैक्शन बनाया जा रहा है वो सिक्योर है.
SSL Certificate कैसे काम करता है?
SSL Certificate दो तरह की Key का प्रयोग करता है. इसमें एक होती है Public Key और दूसरी होती है Private Key. ये दोनों Key मिलकर एक साथ सुरक्षित संपर्क में बनती है. इससे डाटा सुरक्षित शेयर होता है. इसमें Public Key को Information Encrypt करने के लिए और Private Key को Information Decrypt करने के लिए उपयोग किया जाता है.
इसे समझने के लिए मान लीजिये की कोई यूजर किसी विषय की जानकारी के लिए Browser पर उस टॉपिक को सर्च करता है तब Browser Website के सर्वर से कनैक्ट होता है और वह Website Server SSL Protocol का उपयोग कर रहा होता है यूजर उस वेबसाइट सर्वर को Request करता है की वह उसकी जानकारी प्रोवाइड कराये जो यूजर द्वारा सर्च की गई है.
User द्वारा Request करने के बाद Web Server SSL Certificate की मदद से Public Key Web Server को Send कर देता है. यानी हमारे सामने उस डाटा को ला देता है और हम उस SSL Certificate को चेक कल लेने के बाद ये निर्णय लेते हैं की हमें उस Website पर अपना प्राइवेट डाटा देना है या नहीं.
अगर आप अपना Private Data देना चाहते हैं तो वह वेबसाइट के सर्वर को एक Encryption Message देता है. उसके बाद वेबसाइट के सर्वर उस Encryption Message को Decrypt करता है और फिर वह Browser को एक Acknowledgment Send करता है की यूजर के साथ SSL Encryption शुरू करे, उसके बाद हमारा Private Data उस Browser और वेबसाइट सर्वर के बीच Securely Share होता है.
SSL Certificate कैसे खरीदें?
(SSL Certificate How to Buy?) SSL Certificate खरीदने की सुविधा कई बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा दी जाती है. इसके लिए आप Godday, BigRock, HostGator आदि को चुन सकते हैं. जब हम अपनी वेबसाइट के लिए Hosting खरीदते हैं तो ये कंपनियाँ हमें उसके साथ ही SSL Certificate देती हैं. लेकिन उसके लिए हमसे चार्ज लेती हैं. हम यहाँ से सीधे एसएसएल सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. ये हमारी वेबसाइट को Secure रखिता है. अगर आप इन कंपनियों से एसएसएल सर्टिफिकेट खरीदना चाहते हैं तो आपको इनके द्वारा बताई गई रकम को भरना होता है तभी आप इसे उपयोग कर पाते हैं लेकिन कुछ और भी ऐसी कंपनियाँ हैं जो Free में SSL Certificate प्रदान करते हैं.
Free SSL Certificate कैसे खरीदें?
फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट (Free SSL Certificate) लेने के लिए आपको Internet पर कई वेबसाइट मिल जाएंगी. इनमें से एक अच्छी वेबसाइट Sslforfree.com है. इस वेबसाइट को पैन करें और इसमें अपनी वेबसाइट का URL डालें. और Create Free SSL Certificate पर क्लिक करें.
– इसके बाद अपने Domain को Verify करें. वेरिफ़ाई करने के तीन स्टेप हैं इनमें से किसी एक ऑप्शन का उपयोग करके आप Domain को वेरिफ़ाई करवा सकते हैं. इन तीनों ऑप्शन में से Manual Verification (DNS) द्वारा Verify करना आसान होता है. आप Manual Verification (DNS) पर क्लिक करें. आपको यहाँ Txt record मिलेंगे इन्हें आपको अपने Cpanel में DNS Zone में Add करना है.
– इसके बाद आपको वेरिफ़ाई के दोनों ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपको चेक करना है की Domain Verify हुआ है या नहीं.
– Domain Verify होने के बाद Download SSL Certificate पर क्लिक करें अब आपका SSL Certificate तैयार हो गया है. इसे आप वेबसाइट में इन्स्टाल कर सकते हैं.
cPanel में SSL Certificate कैसे install करें?
SSL Certificate Kaise Install Kare आपको जो तरीका उपर बताया गया है आप उसी की मदद से Paid SSL Certificate भी डाउनलोड कर सकते हैं. आप पहले उसे डाउनलोड करें इसके बाद उसे cPanel में डाउनलोड करें.
– cPanel को लॉगिन करें.
– cPanel Dashboard में Security Tab में जाएं और SSL/TLS के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसमें Install and Manage SSL for Your Site (HTTPS) पर क्लिक करें.
– cPanel में SSL Certificate Install करें.
– यहाँ अपना Domain Select करें जिस पर आपको SSL Certificate Install करना है.
– आपने जहां से SSL Certificate खरीदा है उसे पहले कॉपी करके Cpanel के पहले Box में डालें.
– इसके बाद Private Key कॉपी करे और उसे Cpanel के दूसरे बॉक्स में डालें.
– इसके बाद CABUNDLE कॉपी करके Cpanel के तीसरे बॉक्स में डालें.
– अब Install Certificate बटन पर क्लिक करें.
Certificate install करने के बाद आपकी वेबसाइट पर SSL दिखने लगेगा. इसे दिखने में आधे घंटे का वक़्त लग सकता है.
WordPress Website के लिए जरूरी और Best Wp Plugin
WordPress Website कैसे बनाएँ? WordPress Website in Hindi
SEO क्या होता है Traffic लाने के लिए Best SEO कैसे किया जाये?
AMP Page क्या है, AMP के फायदे (AMP) किसे उपयोग करना चाहिए?
Free Web Hosting में होती है ये समस्याएं, Website को होता है नुकसान
इस तरह से आप अपनी Website पर SSL Certificate को Install कर सकते हैं. इसमें एक बात का ध्यान रखें की यदि आप फ्री वाला SSL Certificate Install करते हैं तो वो हमेशा के लिए नहीं रहता. वहीं Paid SSL Certificate की भी कुछ सीमा होती है. अगर आप लंबे समय तक अपनी वेबसाइट को चलना चाहते हैं तो Paid SSL Certificate ही लें।
excellent article kya ye life time ke liye hai ?