भारत में टॉप की E-Commerce Company Amazon ने करीब 20 हजार लोगों को नौकरी देने की घोषणा की है. Amazon ने लॉकडाउन के खुलने के बाद ही इन नौकरियो की घोषणा की है. अमेज़न के मुताबिक इन नौकरियों के लिए 12th पास लोग आवेदन कर सकेंगे. अमेज़न द्वारा (Jobs in Amazon for 12th Pass) ऑफर की गई इस नौकरी की सबसे अच्छी बात ये है की आप इसे (Amazon Work From Home) घर बैठे कर सकते हैं.
Contents
किन शहरों में मिलेगी अमेज़न की नौकरी
Amazon भारत के कुछ प्रमुख शहरों में 12वी पास युवाओं को नौकरी देने की पेशकश कर रहा है. इन शहरों के नाम हैदराबाद, पुणे, कोयंबटूर, नोएडा, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, मैंगलुरु, इंदौर, भोपाल और लखनऊ है. अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आसानी से अमेज़न द्वारा ऑफर की गई इस जॉब के लिए Apply कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की आखरी अमेज़न किस काम के लिए नौकरी ऑफर कर रहा है और ये नौकरी कितने समय के लिए रहेगी.
Amazon Job Profile
Amazon Recruitment Process for Freshers: अमेज़न 12th पास युवाओं को जिन जॉब के लिए हायर कर रहा है वो Job Customer Support की है. आपकी नियुक्ति Associate Support Customer Service के तौर पर होगी. आपका काम ग्राहकों को Email, Chat, Social Media तथा फोन कॉल के जरिये Shopping में मदद करना तथा उन्हें आ रही दिक्कतों को दूर करना है. यदि उनकी कोई शिकायत है तो आपको उसे भी दर्ज करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर आपको अमेज़न के Call Center Officer की भूमिका निभानी है जिन्हे कस्टमर की Complaints का समाधान करना है. अगर आपने पहले कभी कॉल सेंटर में काम किया है तो आप इस काम को भली-भांति जानते होंगे.
अमेज़न मे नोकरी के लिए योग्यता Amazon Jobs Qualification
अमेज़न द्वारा ऑफर की जा रही इस जॉब के लिए आपका 12th कक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही आपका हिन्दी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु या कन्नड भाषा में निपुण होना जरूरी है. यानि आप जिस जगह से अप्लाई कर रहे हैं आपको वो भाषा अच्छी तरह आनी चाहिए. साथ ही कस्टमर के साथ बात करने का तरीका भी आपमें होना चाहिए. इस जॉब में Interview के दौरान यही देखा जाएगा की आप कस्टमर से कैसे बात करते हैं, आप उसकी बातों को ठीक से सुनते हैं या नहीं. आपमें ज्यादा Ego तो नहीं है. इस तरह की बातों के आधार पर ही आपका सिलेक्शन किया जाएगा.
अमेज़न जॉब के लिए अप्लाई Apply for Amazon Job
Amazon Recruitment Process: Amazon में यदि आप नौकरी करना चाहते हैं तो जॉब के लिए online Apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको seasonalhiringindia@amazon.com पर मेल करना है. Email में अपना Resume भेजकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि रिज्यूम के नजरिए से आप अमेज़न को ठीक लगे तो आपको कॉल या ईमेल के जरिये संपर्क किया जाएगा.
Amazon Flex क्या है, कैसे डिलिवरी पार्टनर बनें,कितनी कमाई होगी?
Amazon से पैसा कैसे कमाएं Amazon Affiliate Account कैसे बनाएँ?
अनलिमिटेड कमाई का मौका दे रही Amazon
Amazon Prime Video ME Free Me Dekhiye HD Movies
Amazon द्वारा दी जा रही ये Jobs हमेशा के लिए नहीं है. Amazon india का कहना है की ये नौकरिया 6 महीने के लिए हैं. इसे आपको घर बैठे ही करना है यदि संभव हुआ तो अमेज़न आपको Home Work से Office work के लिए भी बुलाएगा. इसके अलावा जब आप 6 महीने पूरे कर लेंगे तब यदि स्टाफ की जरूरत हुई तो आप आगे काम कर सकते हैं अन्यथा आप निकाल दिये जाएँगे.