घड़ी पहनने का शौक हम सभी को होता है और अधिकतर लोग सोचते हैं की बड़े होकर वो अपनी कमाई से एक महंगी घड़ी खरीदेंगे. ये घड़ी Sonata, HMT, Titan जैसी किसी Famous Company की होगी. लेकिन अब जमाना पूरी तरह बदल चुका है और मार्केट में Smart Watch ने अपनी जगह बना ली है. कई नामी कंपनियाँ भले ही प्रोफेशनल या ज्यादा उम्र के लोगों के बीच फेमस हो लेकिन यूथ के बीच स्मार्टवॉच का काफी क्रेज है. इसकी कई वजह है. जैसे की ये आपके Mobile से कनैक्ट हो जाती है, आपको अलग-अलग घड़ी का स्टाइल दे देती है. आपकी हैल्थ का भी ध्यान रखती है. ऐसी कई वजह हैं जिनसे यूथ के बीच इनका काफी क्रेज है.
पुराने दौर से ही घड़ी की कीमत इंसान के लिए मायने नहीं रखती है. कोई भी व्यक्ति अपने लिए हजार-दो हजार रुपये की घड़ी खरीद ही लेता है लेकिन जब इससे ज्यादा Budget बैठता है तो वो पैसा खर्च करने में हिचकिचाता है. Analog घड़ी हो या स्मार्टवॉच हो. इनकी अधिकतम कीमत कितनी भी हो सकती है इसके लिए कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. खैर अगर आप Smart Watch पसंद करते हैं और कोई अच्छी कम बजट वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो इस लेख में आप काफी सारी अच्छी और कम बजट वाली स्मार्टवॉच (Smart watch under 5000) के बारे में जान पाएंगे.
Contents
Mi Smart Watch/Fit band
भारत में अधिकतर लोगों के पास Redmi के स्मार्टफोन हैं. इनकी वजह है इनकी अच्छी क्वालिटी, ज्यादा फीचर और कम कीमत. अपने स्मार्टफोन की तरह ही Redmi अन्य प्रॉडक्ट भी कम कीमत और अच्छी Quality के साथ लॉंच करती है. Xiaomi Mi आपके लिए स्मार्टवॉच की सीरीज भी लेकर आई है. इसमें Mi अभी तक तीन Fit Band Launch कर चुकी है जो दूसरे फिट बैंड की कीमत के मुक़ाबले काफी कम कीमत पर लॉंच हुए हैं.
MI Smart Band 4 (Price 2299 रुपये)
MI Band 3 (Price 1599 रुपये)
MI Smart Band 3i (Price 1299 रुपये)
Mi Smart Watch Features
Mi Smartwatch / Fit Band में आपको 30 से भी ज्यादा Feature मिलते हैं जिसमें से कुछ खास फीचर हैं.
– आप Mobile पर आने वाले सभी मैसेज को इस पर चेक कर सकते हैं.
– मोबाइल पर आने वाले कॉल को यहाँ से अटेण्ड या रिजेक्ट कर सकते हैं.
– आप इसमें अलार्म लगा सकते हैं. टाइम होने पर बैंड वाइब्रेट होगा और आपको जागा देगा.
– ये आपकी दिल की धड़कनों को मॉनिटर करता है.
– ये आपकी नींद को मॉनिटर करता है.
– ये आपके कदम, आपके जिम में की गई मेहनत, स्विमिंग स्ट्रोक आदि को भी काउंट करता है.
– इसमें आपके फोन को अनलॉक करने का भी फीचर है.
अगर आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो ये आपको काफी फिट रख सकता है. इसमें से आप Price के हिसाब से किसी भी फिट बैंड को चुन सकते हैं. फीचर सभी मे एक जैसे ही होते हैं. एक दो फीचर कम या ज्यादा हो सकते हैं.
Realme Smart Watch
Redmi के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल में Realme है. ये भी अपनी कम कीमत के लिए काफी फेमस है. रियलमी ने भी कम कीमत में एक काफी बेहतरीन Smartwatch Launch की है जिसका नाम Realme Watch है. Realme Watch की कीमत 3999 रुपये है लेकिन यकीन मानिए की ये इस रेंज की सबसे अच्छी स्मार्टवॉच है जो आपको कई सारे फिचर के साथ मिलती है. ये देखने में आपको Apple Watch की तरह ही दिखती है इसलिए लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
Realme Watch Features
– इसकी स्क्रीन आपको Mi Fit Band से ज्यादा बड़ी मिलती है. इसमें 3.5 सेमी का Color Touch Screen है.
– इसमें कई सारे Watch Faces हैं जिन्हें आप जब चाहे तब बदल सकते हैं. इन्हें बदलने से ऐसा लगता है जैसे आपने आज ही कोई नई घड़ी ली हो. आप इसे Digital या Analog कोई सी भी घड़ी बना सकते हैं.
– Realme की स्मार्टवॉच आपकी Heart Rate Monitor करती है साथ ही आपके स्टेप काउंट, केलोरी की जानकारी जैसी कई चीजें आपको बताती रहती है.
– इस पर आप मोबाइल के सभी Notification देख सकते हैं.
– इसमें 14 Sports Mode है जो आपको स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर नजर रखते हैं. जैसे अगर आप दौड़ रहे हैं तो आपके स्टेप गिनेगा, अगर आप साइकिल चला रहे हैं तो आपकी स्पीड और Distance Monitor करेगा, स्विमिंग कर रहे हैं तो उसे भी काउंट करेगा. इसके अलावा, टेबल टेनिस, योगा, वेट लिफ्टिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेडमिंटन, क्रिकेट जैसे स्पोर्ट्स को मॉनिटर करता है.
– Realme watch की मदद से आप अपने स्मार्टफोन के Music और Camera को कंट्रोल कर सकते हैं.
Noise Smart watch
Redmi और Realme की smartwatch के बाद अगर आप किसी Budget Smartwatch को खरीदना चाहते हैं तो सबसे अच्छा ब्रांड Noise है. Noise भारत में कम कीमत पर अच्छी Smartwatch लेकर आया है. इसके ब्रांड एम्बेस्डर रोहित शर्मा है. Noise स्मार्टवॉच की रेंज 1699 रुपये से शुरू होती है लेकिन कम कीमत पर आप इसमें फिट बैंड खरीद सकते हैं. अगर आप स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपको कम से कम 4000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. Noise के पास 4 से 7 हजार के बीच कई सारे अच्छे ऑप्शन हैं. जिनमें आप अलग-अलग स्टाइल और फीचर के साथ स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं.
Noise Smart Watch के फीचर
– इस घड़ी में आपको राउंड और बड़ी Display मिलती है. इसका वजह भी काफी कम है और इसका स्ट्रेप (पट्टा) लेदर और सिलिकॉन का बना है जो आपको काफी कम्फ़र्टेबल फील करवाता है.
– इसमें कई सारे क्लासिक और Digital Watch Face हैं जिन्हें आप रोजाना बदल-बदल कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
– इसका बैटरी बैक अप भी शानदार है आप एक बार की चार्जिंग में इसे 20 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
– ये आपकी हैल्थ का काफी अच्छा ध्यान रखता है. फ़ीमेल के लिए ये उनके menstrual cycle पर नजर रखता है. आप जब तनाव में होते हैं तो ये आपको आराम करने के लिए अलर्ट करता है.
– इसमें 9 स्पोर्ट्स मोड भी हैं जो आपको जिम तथा अन्य स्पोर्ट्स के दौरान ट्रेक करने में मदद करते हैं.
– इसकी मदद से आप अपने फोन के Notification को वॉच पर ही देख सकते हैं. साथ ही आप कॉल को अटेण्ड और रिजेक्ट भी कर सकते हैं.
– आप इसकी मदद से अपने फोन के Music Player और कैमरा को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
– ये Smartwatch Waterproof है तो बरसात में आपको इस बात का भी डर नहीं रहता की आपकी घड़ी बिगड़ जाएगी. आप इसे पहन कर नहा भी सकते हैं और स्विमिंग भी कर सकते हैं.
FAQ
Q.फिटबैंड या स्मार्टवॉच में से किसे खरीदना चाहिए?
A.फिटबैंड का मुख्य काम होता है आपकी सेहत पर नजर रखना. अगर आप घड़ी दिनभर नहीं पहनते हैं या आपको घड़ी पहनने का शौक नहीं है और सिर्फ अपनी सेहत को ट्रैक करने के लिए कोई घड़ी खरीदना चाहते हैं तो आपको फिट बैंड खरीदना चाहिए. लेकिन अगर आप दिनभर घड़ी पहनना पसंद करते हैं तो आपको स्मार्टवॉच खरीदना चाहिए. इसमें फिट बैंड से ज्यादा फीचर्स आते हैं और ये दिखने में काफी अच्छा लुक देती है.
Q.क्या Smart watch पुरानी Analog watch से बेहतर है?
A.इसका जवाब है‘हाँ’. दरअसल आप Analog watch में सिर्फ टाइम और ज्यादा से ज्यादा तारीख देख सकते हैं. लेकिन स्मार्टवॉच फीचर्स की भरमार है. इसमें आप एक ही घड़ी में कई सारे डायल लगा सकते हैं, अपनी हैल्थ मॉनिटर कर सकते हैं, अपनी सेहत सुधार सकते हैं, अपने फोन के आधे काम इसके जरिये कर सकते है. ऐसे में ये Analog watch से बेहतर तो है.
Q.क्या प्रोफेशनल लोगों को Smart watch पहनना चाहिए?
A.जिन लोगों के लिए पर्सनलिटी मैटर करती है और जो बड़े पदों पर हैं वो अपनी पर्सनलिटी को मैंटेन करने के लिएAnalog watch ही use करते हैं. इसका कारण है की ये आपके व्यक्तित्व की गंभीरता को दर्शाती है. लेकिन जो लोग तकनीक के क्षेत्र में प्रोफेशनल हैं वो स्मार्टवॉच को पहनना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें तकनीक के क्षेत्र में आगे रहना है. हालांकि कई गंभीर मौकों पर वे भी Analog Watch का ही इस्तेमाल करते हैं. इसलिए दोनों तरह की घड़ियों को अपनी जगह है.
Q.क्या स्मार्टवॉच के जरिये मैं अपनी सेहत सुधार सकता हूँ?
A.स्मार्टवॉच के जरिये आप अपनी सेहत में सुधार तो ला सकते हैं लेकिन इसके लिए मेहनत आपको करना पड़ेगी. ये ठीक उसी तरह का काम है की आपने सुबह 4 बजे का अलार्म लगाया तो अगर आप उठे तो आपको फायदा होगा और अलार्म बंद करके सो गए तो कोई बात नहीं.
Mobile और Computer पर TV के चैनल कैसे चलाएं?
How to Connect Bluetooth Earphone/Speaker to Computer In Hindi
Xiaomi Mi TV E43K : 11,700 रुपये में लॉंच हुआ 43-Inch Full-HD Screen का Xiaomi Smart TV
Biometric Scanner क्या है, बायोमेट्रिक स्कैनर के फायदे क्या है?
स्मार्टवॉच खरीदना या न खरीदना ये पूरी तरह आपका निर्णय है. इसका क्रेज यूथ में ज्यादा है क्योंकि वे फोन से दिनभर कन्नेक्टेड रहते हैं. उन्हें काफी सारे काम स्मार्टफोन के जरिये करना रहते हैं ऐसे में ये स्मार्टवॉच उनके फोन का एक मॉनिटर बन जाती है. स्मार्टवॉच के होने से उन्हें बार-बार स्मार्टफोन को उठाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके अलावा ये काफी डिफरेंट लुक भी आपको देती है. आप इसमें अलग-अलग स्टाइल की घड़ी रोज लगा सकते हैं. इसलिए आजकल लोग स्मार्टवॉच को काफी पसंद कर रहे हैं.