Hibernate Mode, Sleep Mode और Shutdown Mode में से कौन सा चुनें?

जिन लोगों के पास Laptop होता है उन्हें इस बात का पता होगा की लैपटाप बंद करते समय उनके पास एक PC के मुक़ाबले ज्यादा ऑप्शन होते हैं. जैसे Sleep Mode , Hibernate Mode , Shutdown Mode आदि. लेकिन क्या आप जानते हैं की Hibernate, Sleep, Hybrid Sleep ऑप्शन क्या होते है Windows Computers मे इन सभी Features का Use कब किया जाता है.

Shutdown के इन सभी Features में से कौन सा फीचर इस्तेमाल करना चाहिए. आमतौर पर हम सभी अपने कम्प्युटर को सीधे Shutdown कर देते हैं लेकिन हमारे पास और भी कई सारे Option उपलब्ध हैं जिनसे हम कम्प्युटर को अपनी जरूरत के अनुसार बंद कर सकते हैं.

Sleep Mode क्या होता है? 

What is Sleep Mode in Computer – Sleep Mode का मतलब होता है आपके Laptop का ऐसी अवस्था में जाना जहां वो बहुत ही कम पावर का इस्तेमाल कर रहा हो. इसमें लैपटाप आपको दिखाने के लिए तो बंद हो जाता है लेकिन वो थोड़ी-बहुत पावर का इस्तेमाल करता रहता है और जैसे ही आप इसे फिर चालू करते हैं तो ये तुरंत शुरू हो जाता है. अगर आप अपने Computer या Laptop को Sleep Mode में डालते हैं तो इसका मतलब होता है की जो चीज जहां है वही रुक जाएगी. आपका कम्प्युटर पूरी तरह बंद नहीं होगा. आप जब फिर से अपना Computer Start करेंगे तो आपको वही सब अपनी Screen पर मिलेंगी जो आपने पहले छोड़ी थी.

Hibernate Mode क्या है?

What is Hibernate Mode PC?  (Hibernate Meaning in Hindi) Hibernate Mode काफी हद तक Sleep Mode की तरह ही होता है. लेकिन Hibernate Mode On होने पर Zero Power का उपयोग करता है. जब आप Hibernate Mode को On करते हैं तो आपकी जो चीज जहां है वहीं रहती है. Computer इन्हें Hard Disk में Save कर लेता है. इसके बाद आपका कम्प्युटर पूरी तरह से बंद हो जाता है. फिर जब आप कम्प्युटर को Start करते हैं तो ये Start होने में थोड़ा वक़्त लेता है. वहीं Sleep Mode में कम्प्युटर तुरंत चालू हो जाता है. इसके Start होने पर भी आपको जो चीज जहां थी वहीं मिलेगी. लेकिन याद रखें की यदि आपने Power Switch ही बंद कर दिया है तो आपका Computer Restart होगा. इसमें आपका कम्प्युटर नए सिरे से शुरू हो जाएगा.

Shutdown Mode क्या है?

What is shutdown mode in Laptop Desktop? अधिकतर लोग कम्प्युटर और लैपटाप को बंद करने के लिए Shutdown का प्रयोग करते हैं. इसे चुनने में कोई बुराई नहीं है. Shutdown करने पर आपके कम्प्युटर पर आप जो काम कर रहे होते हैं, यानी जो सॉफ्टवेयर आप चला रहे होते हैं वो सभी पूरी तरह बंद हो जाते हैं. कम्प्युटर इन्हें सेव करके भी नहीं रखता और पूरी तरह बंद हो जाता है. इस मोड में कम्प्युटर किसी भी तरह की बिजली काम में नहीं लेता है.

Hibernate, Sleep या Shutdown कौन सा Mode चुने?

इन्हें चुनने की समस्या Laptop में ही अधिकतर आती है (Difference Between Shutdown And Sleep Mode Hibernate) क्योंकि हम अक्सर Laptop को Shutdown नहीं करते हैं. Computer को जब बंद करना होता है तो पूरी तरह बंद कर देते हैं क्योंकि इसमें बिजली की खपत ज्यादा होती है. अब अगर आपको लैपटाप में Hibernate Mode , Sleep Mode और Shutdown Mode के बीच में किसी एक को चुनना है तो ये आपके काम के ऊपर निर्भर करता है.

– अगर आप अपने कम्प्युटर पर अपने किए हुए वर्क में कोई छेड़छाड़ नहीं चाहते यानी उसे बंद नहीं करना चाहते हैं और कम्प्युटर को जल्दी से स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको Sleep Mode का इस्तेमाल करना चाहिए.

– अगर आप अपने Computer पर अपने किए हुए Work में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहते और उसे पूरी तरह बंद नहीं करना चाहते हैं. साथ ही आप ये चाहते हैं की उसमें बिजली की खपत भी न हो तो आप Hibernate को चुन सकते हैं. इसमें Computer थोड़ा Slow Start होगा.

– अगर आप अपने Computer को पूरी तरह बंद करना चाहते हैं जिसमें आपका Work न सेव रहे और न ही बिजली की खपत हो तो आप उसे Shutdown कर सकते हैं.

FAQ

Q. मैं अपने Laptop को कई दिनों तक Shutdown नहीं करता/करती तो क्या मेरा लैपटाप खराब हो सकता है?

A. अगर आप लैपटाप को कई दिनों तक बिना Shutdown किए इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके लैपटाप की सेहत पर असर पड़ सकता है. इसका कारण ये है की भले ही आपने इसे Sleep ये Hibernate Mode पर डाल दिया हो लेकिन ये Power Consumption कर रहा होता है.

जिससे आपके कम्प्युटर का कुछ हिस्सा तब भी काम कर रहा होता है जब आपको लगता है की आपने उसे बंद कर दिया हो. इसलिए जब आपको लैपटाप पर काम नहीं करना हो तो उसे पूरी तरह Shutdown करना अच्छा है.

Related Posts

image processing in hindi

Image processing क्या है, जानिए इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के बारे में?

आप यदि कंप्यूटर पर ग्राफिक्स या फ़ोटो से संबंधित कार्य करते हैं तो आपने इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing) के बारे में जरूर सुना होगा. सामान्य लोगों के…

what is protocol

Protocol क्या होता है, जानिए कैसे काम करता है Internet Protocol? 

कभी आपने सोचा है कि आपके डिवाइस पर आप दुनियाभर की जानकारी कैसे खोज पाते हो, आप एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक अपना मैसेज या अपनी…

workstation computer kya hai

Workstation क्या होता है, जानिए Workstation के प्रयोग?

कंप्यूटर कई तरह के होते हैं जैसे लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर (डेस्कटॉप) सुपर कंप्यूटर और वर्क स्टेशन. इनमें वर्क स्टेशन (Workstation computer in hindi) काफी खास है क्योंकि…

bitmap and svg

SVG और Bitmap क्या है, दोनों में क्या अंतर है?

इंटरनेट से आप यदि फ़ोटो डाउनलोड करते हैं तो आपने देखा होगा कि कई तरह Extension वाले फ़ोटो आपको मिलते हैं. जिनमें JPG, PNG, SVG आदि होते…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

TROJAN HORSE

Trojan Horse क्या है? Trojan Horse कैसे कंप्यूटर में घुसता है? 

What is Trojan Horse? ये सवाल हमेशा कंप्यूटर यूजर्स को परेशान करता है. Trojen Horse मालवेयर से जुड़ी एक टर्म है जिसके कारण काफी लोग परेशान है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *