पहले एक जमाना हुआ करता था जब किसी अंजान जगह पर पहुंचने के लिए हम उस जगह पर रहने वाले व्यक्ति से रास्ता पूछते थे. दूसरे व्यक्ति से रास्ता पूछने पर ऐसा भी हो जाता था की हम उस रास्ते को समझ नहीं पाते थे या वो कोई गलत रास्ता बता देता था. इस वजह से आप वहां भटकते रहते थे. इस समस्या के समाधान के लिए Google ने अपने प्रॉडक्ट Google Map को लॉंच किया था Google Maps Live Traffic जिसकी मदद से आप दुनिया में किसी भी जगह पर आसानी से पहुँच सकते है.
Contents
गूगल मैप क्या है?
Google Map Google का एप प्रॉडक्ट है जो एक एप और एक वेबसाइट के रूप में हमारे सामने है. ये हमे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने का रास्ता बताता है. इसका मुख्य काम आपको सही रास्ता बताना है जिससे आप आपके गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुंच सके. जरिये आप रास्ता खोजने के साथ-साथ वहां के रेस्टोरेन्ट, बैंक, एटीएम, मेडिकल, हॉस्पिटल वहां मौजूद हर चीज के बारे में जान सकते हैं. इस पर हर चीज की Location और उस लोकेशन तक पहुंचने का रास्ता दिखाया जाता है.
Google Map कैसे काम करता है?
गूगल मैप पर पूरी दुनिया का नक्शा मौजूद है. उस नक्शे में कहां कौन सी रोड है, कहां रेलवे लाइन है, कहां नदी है, कहां तालाब है सारी जानकारी मौजूद है. इसके काम करने का तरीका काफी सिम्पल है. इसमें आपको जहां जाना है उस जगह का नाम डालिए और ये आपकी जगह से उस जगह तक जाने का रास्ता बता देगा. इसके अलावा गूगल मैप ये भी बताता है की उस रास्ते पर ट्रैफिक ज्यादा है या कम. वहां कितने रेस्टोरेन्ट, होटल आदि हैं. जिससे आपको उस जगह पर पहुंच जाने के बाद इन चीजों को ढूंढना न पड़े. कुल मिलाकर आपके लिए ये एक गाइड का काम करता है Google Live Traffic Updates आपको देता है जो आपको सही रास्ता बताता है.
Google Map को Traffic का हाल कैसे पता चलता है?
गूगल को कैसे पता चलता है की इस रोड पर Traffic Jams लगा है : जिन लोगों ने Google Map का इस्तेमाल किया है उन्हें पता होगा की गूगल ट्रैफिक का हाल बता देता है लेकिन सवाल ये उठता है की गूगल खुद तो उस सड़क पर नहीं है फिर उसे ट्रैफिक का हाल कैसे पता चल जाता है. (How to Know Real-Time Traffic Information On Google Map) क्या Google Satellite के जरिये सारी सड़क पर निगरानी करता है या माझरा कुछ और है. दरअसल गूगल जो ट्रैफिक का हाल बताता है उसे हमारे द्वारा ही पता चलता है.
जब हम Google Map का उपयोग करते हैं तो हमें उसकी शर्तों को स्वीकार करना होता है जिसमें कई तरह की Terms and Conditions होती है. इसमें एक कंडीशन ये भी होती है की गूगल हमारी Location को Monitor कर सकता है. इसी कंडीशन के आधार पर Google Map हमारा Data लेता है और हमें और दुसरे लोगों को ये बताता है की किस रोड पर जाम है या कौन से रोड पर Traffic ज्यादा है.
हम में से कई लोग सड़क पर चलते समय Google Maps Live Traffic का इस्तेमाल करते हैं. उसमें कई सारी कार होती हैं जो Navigation या GPS (Global Positioning System) का इस्तेमाल करती हैं. गूगल इन्हीं के आधार पर ये तय करता है की उस रोड पर ट्रैफिक ज्यादा है कम है. Google इन वाहनों की स्पीड को मॉनिटर करता है. गूगल ये देखता है की उस रोड पर चलने वाली गाड़ियों में से अधिकतर गाड़ियों की स्पीड कितनी है. जब ट्रैफिक ज्यादा होता है तो सभी गाडियाँ धीमी गति से आगे बढ़ती हैं. जब ये गाडियाँ धीमी गति से आगे बढ़ती हैं तो गूगल ये मान लेता है की इस रोड पर ट्रैफिक ज्यादा है और वो दूसरे लोगों को Google Live Traffic Map इस बारे में बता देता है.
Different Color Lines on Google Map
गूगल मैप पर अलग-अलग रंग की लाइन : गूगल मैप का उपयोग करते हुए आपने देखा होगा की इसमें अलग-अलग रंग की लाइन जैसे ब्लू, ऑरेंज, ग्रे और रेड कलर की लाइन आती है. इनका भी अपना मतलब होता है जिससे आप ये तय कर सकते हैं की रास्ते में कितना ट्रैफिक है.
Blue Line
जब आप किसी जगह पर जाने के लिए रास्ता ढूंढते हैं तो गूगल आपको नीली लाइन द्वारा रास्ता बताता है. नीली लाइन का मतलब होता की ये रूट आपके लिए साफ है यहाँ ट्रैफिक कम है और आपको इस रास्ते में किसी तरह की तकलीफ नहीं होगी.
Gray Line
Google Map Road Traffic नीले रंग की लाइन के साथ ही आपको ग्रे रंग की लाइन भी देखने को मिलती है. ग्रे रंग की लाइन का मतलब होता है की अगर पहले वाले रास्ते से नहीं जाना चाहते है तो उस जगह तक जाने के दूसरे रास्ते भी हैं जिन्हें ग्रे रंग द्वारा दर्शाया गया है.
Red Line
डाइरैक्शन देखते वक़्त आपको लाल रंग की लाइन भी देखने को मिलती है ये लाल रंग की लाइन आपको ये बताती है की उस जगह में या उतने एरिया में ट्रैफिक ज्यादा है. आप चाहे तो दूसरे रास्ते से जा सकते हैं.
Orange Line
नारंगी लाइन भी ट्रैफिक जाम के बारे में ही बताती है लेकिन ऑरेंज लाइन का मतलब ये होता है कि इस रूट पर रेड वाली लाइन से थोड़ा कम ट्रैफिक है.
गूगल अर्थ क्या है? What is Google Earth?
Google Earth गूगल का ही एक प्रॉडक्ट है जो काफी हद तक Google Map से मेल खाता है. गूगल अर्थ पर भी आप मैप को देख सकते हैं लेकिन इस पर सर्च करते वक़्त आपको ऐसा लगता है जैसे वास्तव में आप किसी ग्रह पर कोई Location Search कर रहे हैं. Google Map पर आपको ऐसा नहीं लगता कि आप किसी ग्रह पर हो. ऐसा लगता है जैसे आप किसी नक्शे पर कोई स्थान ढूंढ रहे हो. गूगल मैप आपको Street View, 3D View जैसी सुविधा देता है जिसके माध्यम से आप उस जगह को अच्छे से देख पाते हैं.
- Incognito Mode क्या है, Google Maps में incognito Mode का इस्तेमाल?
- Google Lens क्या है गूगल लेंस कैसे उपयोग करें और इसके फायदे?
- Google Chrome में हुए नए बदलाव, Cookies और Tab हुए अपडेट
- Google My Activity : गूगल से वॉइस कमांड और Search History कैसे डिलीट करें?
Google Map का इस्तेमाल आप किसी जगह पर जाने के लिए कर सकते हैं. गूगल मैप आपकी सहायता हाइवे पर अच्छे से करता है लेकिन कई बार आप जब किसी शहर में होते हैं जहां बहुत सारे रास्ते होते हैं तो गूगल मैप आपको कन्फ्युज कर देता है. ऐसे में आप कभी-कभी रास्ता भटक जाते हैं तो कभी लंबे रास्ते से उस जगह तक पहुँचते हैं.