Social Media Network Facebook एक ऐसा Platform है जहां कोई भी आपको Search करके आपको ढूंढ सकता है और आपसे बात कर सकता है. आप तक वह खुद की बात पहुंचा पाता है. इसके अलावा वो सीधे तौर पर आपकी Photo देख सकता है. कई लोग Facebook से सीधे Photo Download कर लेते हैं और उसका दुरुपयोग करते हैं. ऐसा खासतौर पर लड़कियों के फोटो के साथ होता है. कुछ लोग उन्हें सीधे तौर पर बदनाम करने मे भी कोई कमी नहीं छोड़ते. इन सब समस्याओं को देखते हुए फेसबुक ने Profile Picture के लिए Lock Profile Feature लॉंच किया है जिसकी मदद से आपकी Profile Picture Safe रहेगी. आगे जानते है फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करे ओर कैसे क्या सेटिंग करना होगा.
Contents
क्या है फेसबुक का Lock Profile Feature?
Facebook का ये Lock Profile Feature काफी खास है क्योंकि इससे आपकी Profile Picture काफी हद तक सुरक्षित (Secure) रहेगा. इसे Activate करने के बाद यूजर के प्रोफ़ाइल से संबन्धित जानकारी उनके Friend List में मौजूद लोगों के अलावा कोई बाहर का व्यक्ति नहीं देख पाएगा. Facebook का कहना है कि इस फीचर को खासतौर पर महिलाओं कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. हालांकि ये कोई नया फीचर नहीं है कुछ सालों पहले फेसबुक ने Profile Picture Guard को लॉंच किया था जिसे ऑन करने पर कोई भी व्यक्ति आपको फोटो को Download और उसका Screenshot नहीं ले सकता था.
कैसे काम करता है Facebook Lock Profile Feature?
How to Lock Facebook Profile Picture – फेसबुक के अनुसार ये फीचर सुरक्षा कि Extra Layer को आपके फोटो में जोड़ता है. इस फीचर के Activate होने के साथ ही कोई व्यक्ति जो आपसे जुड़ा नहीं है, आपका फेसबुक पर दोस्त नहीं है वो आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर और Cover Photo को Zoom, Share और Download नहीं कर पाएगा. यहाँ तक कि वो व्यक्ति आपकी फोटो का Screenshot भी नहीं ले पाएगा. ऐसे में आपकी फोटो काफी हद तक सेफ रहेगी और उसका दुरुपयोग होने का डर भी नहीं रहेगा. इस फीचर के ऑन होते ही अन्य व्यक्ति जो आपकी Friend List में नहीं है वो आपकी नई और पुरानी पोस्ट को नहीं देख पाएगा.
Facebook Lock Profile Option कैसे एक्टिवेट करें?
How to Activate Facebook Lock Profile Option? – फेसबुक लॉक प्रोफ़ाइल का उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकता है जो फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा है. इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आप सबसे पहले अपनी प्रोफ़ाइल खोलें, उसमें आपका नाम शो हो रहा होगा उसके ठीक नीचे टू स्टोरी के दाहिनी तरफ तीन Dot Menu दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें. जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करे आपको Lock Profile Option दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपकी प्रोफ़ाइल लॉक हो जाएगी.
इस तरह आप अपनी Facebook Profile Picture और अपनी पोस्ट को लॉक कर सकते हैं जो अन्य व्यक्तियों को आपकी प्रोफ़ाइल पर नहीं देखने देंगी. इस फीचर की मदद से आप खुद ही अपनी प्रोफ़ाइल की सुरक्षा बढ़ा सकते हैं. ये फीचर खासतौर से महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद है.
- Facebook Account से इस तरह हटाएं Third Party Linked Apps
- Facebook Page क्या है और कैसे बनाना चाहिए
- मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे – Recover Permanent Deleted Photos Mobile
- आप की वजह से WhatsApp और Facebook करते है कमाई
क्योंकि उनकी फोटो के दुरुपयोग होने के काफी ज्यादा चांस होते हैं. आमतौर पर कई लोग लड़कियों के फोटो को डाउनलोड करके उनके बारे में उल्टी सीधी बाते करते हैं. इस फीचर के माध्यम से इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
nice info sir thanks Facebook Profile Lock Kaise Kare