कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं. या जो बच्चे कम मार्क्स ले आते हैं वो कॉमर्स ले लेते हैं. कॉमर्स को एक एवरेज स्टूडेंट की निशानी मान ली गई है लेकिन ऐसा नहीं है. Commerce Subject एक ऐसा सबजेक्ट है जिसके जरिये आप देश की Economy को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं. कॉमर्स सबजेक्ट के जरिये 12th के बाद आपके पास ढेर सारे Career Scope होते हैं (B.Com Course Details) लेकिन कई लोगों को जानकारी नहीं होने से वो सिर्फ बी.कॉम लेकर ही रह जाते हैं. अगर आप 12th Commerce से करते हैं तो आप बहुत सारे करियर स्कोप के हकदार हैं.
Contents
12वी में कॉमर्स करने का फायदा Benefit to commerce in 12th
आजकल हमारे पास 12th के बाद करने के लिए कई कोर्स है ऐसे में हम Commerce Subject का चुनाव करके ही 12th पास क्यों करे? 12th में Commerce विषय लेना आपकी मजबूरी नहीं होना चाहिए. आपको अगर कॉमर्स और देश की अर्थव्यवस्था में रुचि हो तब आपको कॉमर्स जैसे विषय के साथ 12th पास करनी चाहिए. कॉमर्स कोई ऐसा विषय नहीं है की आपके दसवी में मार्क्स कम आ गए तो आपने कॉमर्स ले लिया. पढ़ना तो आपको कॉमर्स मे भी पड़ेगा इसलिए इसे एवेरेज सबजेक्ट मानने की कोशिश न करे.
B.com Mein Kaun Kaun Se Subject Hote Hain: अब अगर आप कॉमर्स विषय ले लेते हैं तो 11th और 12th के syllabus में आपको Commerce से संबन्धित बेसिक विषय पढ़ाये जाते हैं जिनमें Computer का ज्ञान भी शामिल होता है क्योंकि कॉमर्स की फील्ड में कम्प्युटर सीखना का काफी महत्व है. कम्प्युटर के अलावा Economics, English, Accountancy, Business Studies, Mathematics पढ़ाया जाता है. अगर आप यहाँ इन्हें अच्छे से पढ़ते और समझते हैं तो आगे चलकर आपको कॉलेज की पढ़ाई काफी आसान लगती है.
कॉमर्स के बाद ग्रेजुएशन के कोर्स Post-Commerce Graduation Course
कई लोग समझते हैं की 12th Commerce से कर लेने के बाद उनके पास सिर्फ एक विकल्प बचता है और वो है बीकॉम लेकिन ऐसा नहीं है. कॉमर्स से 12वी कर लेने के बाद आप मेडिकल और इंजीनियरिंग फील्ड को छोड़कर किसी भी फील्ड में जा सकते हैं. आप Business, Law, Art आदि विषयों के साथ अपनी Graduationको पूरा कर सकते हैं. कॉमर्स लेने के बाद आप निम्न ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं.
B.Com (Bachelor of Commerce)
B.Com एक तीन साल का सबसे फेमस और सबसे अधिक चुना जाने वाला Degree Course है. इसका पूरा नाम है बैचलर ऑफ कॉमर्स (Bachelor of Commerce). इसके अंतर्गत आपका चयन आसानी से हो जाता है लेकिन इसे आप कुछ अलग-अलग विषयों के साथ कर सकते हैं. इन विषयों में चयन आपके 12th के मार्क्स के आधार पर होते हैं. बीकॉम का जो कोर्स सबसे ज्यादा Professional होगा उसके लिए उतने ज्यादा मार्क्स मांगे जाएंगे. इसके अंतर्गत आपको Accounting और Finance के Fundamental Principal का अध्ययन कराया जाता है. साथ ही दो भाषाएँ भी शामिल होती है जैसे हिन्दी और इंग्लिश.
BBA and MBA (Bachelor of Business Administration And Master of Business Administration)
आपको Accounting के अलावा Management में इन्टरेस्ट है और आपने शुरू से सोचा है की आपको तो एमबीए ही करना है तो आप 12वी में कॉमर्स लेने के बाद BBA कर सकते हैं. इसका पूरा नाम बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है. ये भी तीन साल का कोर्स है. इस कोर्स में छात्रों को मैनेजमेंट की सही समझ प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है. BBA में भी Admission का आधार आपके मार्क्स ही होते हैं. अगर आप अच्छे College में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12th में अच्छे मार्क्स लाना होंगे. आप BBA करने के बाद MBA भी कर सकते हैं. इसके लिए आप चाहे तो BBA के साथ Cat Exam की तैयारी कर सकते हैं जिसे क्वालिफाइ करके आप देश के प्रतिष्ठित Business School से MBA (Master of Business Administration) कर सकते हैं.
BBA + LLB (Bachelor of Business Administration And Bachelor of Legislative Law)
आपकी दिलचस्पी Law और Management में है तो आप BBA के साथ LLB का Course कर सकते हैं. इससे आप Corporate Sector के उम्दा वकील बन सकते हैं. ये पाँच सालों का इंटीग्रेटेड कोर्स होता है जिसमें संयुक्त रूप से एलएलबी और बीबीए दोनों पढ़ाएँ जाते हैं.
BA + LLB (Bachelor of Arts And Bachelor of Legislative Law)
आपने 12th पास करने के बाद वकील बनने का मन बनाया है और आपने Commerce subject से पढ़ाई की है तो भी आप सीधे तौर पर वकील बन सकते हैं. आजकल कई कॉमर्स के Student वकील बन रहे हैं. वकील बनने के लिए आप चाहे तो सीधे 12वी के बाद BA+LLB Course में Admission ले सकते हैं जो 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स है. अगर आप कॉमर्स यानि बीकॉम से ग्रेजुएशन कर रहे हैं या कर चुके हैं तो उसके बाद भी आप एलएलबी कर सकते हैं. ग्रेजुएशन के बाद LLB करने में आपको तीन साल का कोर्स करना होता है.
कॉमर्स के बाद प्रोफेशनल कोर्स Professional Course After Commerce
12th Commerce से करने के बाद आप कुछ Professional Course भी कर सकते हैं जो आजकल काफी पोपुलर हैं. इन कोर्स में आपको डिग्री कोर्स के मुक़ाबले ज्यादा वक़्त देना पड़ता है और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन अगर आप इसमें एक बार सफल हो गए तो आपकी लाइफ बन सकती है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) Chartered Accountant (CA)
CA (Chartered Accountant) का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में पैसों का खयाल आने लगता है. हमें हमेशा से लगता है की एक CA की कमाई बहुत ज्यादा होती है क्योंकि ये लोगों के अकाउंट संभालता है, उन्हें किस तरह टैक्स का पैसा बचना है ये बताता है और उस पैसे को कहाँ लगाना है ये बताता है. ये बात सच है की सीए की अच्छी ख़ासी कमाई होती है. आप भी Chartered Accountant बनकर अपने जीवन में खूब सारे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको 4 से 5 साल का वक़्त देना होगा.
CA बनने के लिए सबसे पहले तो आपके 12th में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. 12th पास होने के बाद आपको CA CPT Exam देना होता है. इस एक्जाम यदि आप पास हो जाते हैं तो आपका Admission IPCC एक्जाम में होता है. ये एक्जाम दो ग्रुप में लिया जाता है. पहले गृप में 4 विषय और दूसरे में 3 विषय होते हैं. आपको हर विषय में कम से कम 40 Percentage Marks लाने होते हैं और सभी विषयों के मिलाकर आपके कम से कम 50 प्रतिशत अंक आने चाहिए. इसमें दोनों Group की परीक्षा पास करनी होती है. आप अगर Group 2 की परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो आप इसे दूसरी बार भी दे सकते हैं.
दूसरे ग्रुप की परीक्षा पास करने के 3 साल बाद आपको CA Final Exam देना होता है. इन तीन सालों में आप सीए फ़ाइनल एक्जाम की तैयारी और आर्टिक्लशिप करते हैं. फ़ाइनल एक्जाम में भी दो ग्रुप होते हैं. हर ग्रुप में चार पेपर. प्रत्येक पेपर में आपके कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स आने चाहिए और पूरा रिजल्ट आपका कम से कम 50 प्रतिशत तक बनना चाहिए. इन परीक्षाओं के अलावा कुछ बेसिक ट्रेनिंग भी होती है जिन्हें कोर्स के दौरान लेना पड़ता है.
अन्य कोर्स Other course
इसके अलावा कंपनी सेक्रेटरी, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट, सर्टिफाइड Financial Planner, GST Expert आदि कोर्स करके आप अपना Career Commerce की फील्ड में बना सकते हैं.
कॉमर्स के बाद सरकारी नौकरी Government Job After Commerce
Commerce में किसी विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आप सरकारी नौकरी (Government Job) भी कर सकते हैं. कई सारी सरकारी नौकरी ऐसी है जो किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले व्यक्ति को आवेदन के लिए योग्य मानती है. आप इसके जरिये UPSC से IAS और IPS बन सकते हैं, आप Bank PO और Bank Clerk बन सकते हैं, आप राज्य सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं, आप एसएससी में हिस्सा ले सकते हैं. मतलब आप Collector से लेकर बैंक के क्लर्क तक कॉमर्स के माध्यम से बन सकते हैं.
- Income Tax Officer कैसे बनें, SSC CGL Exam की जानकारी?
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बनें Course और College की जानकारी
- Web Designing क्या है कोर्स और करियर की जानकारी
- भारतीय नौसेना कैसे जॉइन करें, 12वीं के बाद नेवी की तैयारी
- B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर
अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन के दिनों में ही इनकी तैयारी कर लें. क्योंकि ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद हर व्यक्ति पर नौकरी करने का प्रेशर होता है. ऐसे में यदि आप ग्रेजुएशन पूरा होने के एक साल के भीतर नौकरी पा लेते हैं. इससे आपका समय और मेहनत दोनों बचते हैं.
आपने कॉमर्स से समबंधित अच्छी जानकारी शेयर की है इसको पढ़ कर बहुत सारे स्टूडेंट कॉमर्स के क्षेत्र में सही सब्जेक्टऔर कोर्स का चुनाव कर सकते है क्योकि आजकल सही जानकारी देने वाले लोग बहुत ही कम हो गए है आपका आर्टिकल बहुत अच्छा है|
हमने भी कॉमर्स स्टूडेंट के लिये एक आर्टिकल लिखा है जो व्यापार को बढाने से सम्बंधित है इसमें हमने जानकारी दी है की मार्केटिंग क्या है और डिजिटल मार्केटिंग किसे कहते है? आप चाहो तो यहाँ से पढ़ सकते हो |