Paytm Wallet भारत का सबसे ज्यादा फेमस और उपयोग किया जाने वाला Payment App है. इसे Play Store पर करीब दस करोड़ से ज्यादा Download है. अगर देखा जाए तो भारत के कई सारे लोग इसका उपयोग कर रहे हैं. Business में भी इसका काफी उपयोग हो रहा है. इसके ज्यादा उपयोग के चलते कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों में कई लोगों को अच्छी-ख़ासी चपत लग चुकी है. Paytm का उपयोग अगर आप करते हैं (Paytm Wallet Safety Tips in Hindi) तो आपको काफी सतर्कता के साथ इसका उपयोग करना होगा.
Contents
Paytm पर ठगी कैसे हो रही है.
Paytm Fraud करने के लिए Telegram का सहारा लिया जा रहा है. आपको सोशल मिडिया या मैसेज के माध्यम से सूचना मिलती है की आप जितनी राशि पेटीएम करेंगे आपको उसकी डबल राशि मिलेगी. अब उस डबल राशि को पाने के लिए आपको Telegram पर जाना होता है. टेलीग्राम पर इनका एक ग्रुप है जिसमें आपका पैसा डबल करने की बात कही जा रही है. कई व्यक्ति पैसे डबल होने की लालच में सामने वाले व्यक्ति को Paytm कर देते हैं और फिर इसके बाद वो उसे फिर से Payment नहीं करता. इस तरह आप आसानी से इनके शिकार हो जाते हैं.
Paytm KYC के नाम पर ठगी
इससे पहले पेटीएम केवाईसी के नाम पर भी ठगी हो चुकी है. इसमें Paytm KYC के नाम पर आपको उनकी बताई लिंक पर आपको क्लिक करना होता है. अब उस लिंक का क्या सिर-पैर है आप नहीं जानते. वो किस वेबसाइट की है, उसका मालिक कौन है? ये भी आप नहीं जानते. आप बस उस लिंक पर क्लिक करते हैं और आपके Paytm Payments Bank से पैसे कट जाते हैं. जब तक आप कुछ समझ पाते आपके पास कोई जानकारी नहीं बचती. आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं और उस लिंक के बारे में भी आप कुछ नहीं जानते.
Paytm Founder ने किया सावधान
पेटीएम के नाम पर होने वाली ठगी और धोखाधड़ी से बचने के लिए पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट किया की इस तरह की जालसाजी में न फसे. Paytm से जुड़े फर्जी कॉल, एसएमएस के साथ अलर्ट रहने की अपील की. ठगी करने वाले व्यक्ति आपको कॉल करते हैं, मैसेज करते हैं, Whatsapp पर चैट करते हैं यहाँ तक की आपको ईमेल भी भेजते हैं. जिनमें कई भोले-भाले लोग फंस जाते हैं और अपनी Details Share कर देते हैं. इसका नुकसान उन्हें बाद में उठाना पड़ता है.
ऑनलाइन ठगी से कैसे बचे? Paytm Safety Tips Online Fraud
Online fraud से बचने का रास्ता बहुत ही आसान है. आप Fake Call, Fake sms, Fake Email, Fake Helpline Numbers से सतर्क रहे. आप एक बात का ध्यान रखें की चाहे वो कोई Payment App हो या फिर कोई Bank हो पैसों को एक दम से डबल करने का वादा कोई भी नहीं करता है. आप खुद सोच कर देखिये क्या ऐसा हो सकता है. आप पैसों के लालच में आकर किसी भी अनजानी WebLink पर Cilck न करें. सिर्फ एक लिंक पर क्लिक करने के साथ ही आपकी सारी जानकारी हैकर तक पहुँच जाती है. यानि आप खुद उन्हें अपने अकाउंट Paytm Payments Bank तक, अपने E wallet तक आने का न्योता देते हैं.
- क्या अपने लिया अपना Paytm का Debit और credit कार्ड
- Payment Gateway क्या होता है, भारत के प्रमुख पेमेंट गेटवे
- Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे
कई बार आपको ATM के लिए भी कॉल आता है जिसमें सामने वाला व्यक्ति आपसे आपके ATM CARD की Details मांगता है, कई बार आपके पास मेल आता है Message आता है की आपने करोड़ों की लॉटरी जीती है. आप खुद सोचिए की जब आपने किसी लॉटरी का टिकट ही नहीं खरीदा तो लॉटरी जीती कैसे? इस तरह के फर्जी कॉल, मैसेज, मेल से आपको खुद ही सतर्क रहना होगा. अगर आप खुद सतर्क नहीं रहेंगे तो ये आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं.