Lockdown के माहौल में लोग अपने घरों में हैं. घर में दिनभर उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है. अगर कोई कुछ करना भी चाहे तो वो बाहर से कुछ सामान नहीं मँगवा सकता ऐसे में व्यक्ति के पास सिर्फ उसका Smartphone है. आप अपने स्मार्टफोन को टाइमपास करने का एक अच्छा जरिया बना सकते हैं. आप इन पर मजेदार गेम्स खेल सकते हैं जिन्हें खेलते-खेलते समय कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता. कई Game तो ऐसे भी हैं जो आपकी बचपन की यादों को ताजा कर सकते हैं. आपको ऐसे ही कुछ Best Mobile Games of All Time के बारे में बताते हैं.
Contents
Ludo
Google Play Store पर सबसे ज्यादा Download किया जाने वाला और खेले जाने वाला Game Ludo है. लॉकडाउन के बाद से ही ये Game Popular हो रहा है. आप इसकी मदद से अपने दोस्तों के साथ, अपने रिशतेदारों के साथ कहीं भी बैठकर Ludo खेल सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की आप और दूसरा व्यक्ति भले ही कितनी दूर हो आप दोनों एक साथ Online Game सकते हैं. इसमें एक साथ 6 लोग खेल सकते हैं.
Snake and Ladders
आपने बचपन में Cardboard पर सांप-सीड़ी का गेम खेला होगा. अब आप इसे Online अपने मोबाइल पर आसानी से खेल सकते हैं. इसके लिए आपको किसी तरह का बाजार से गेम खरीदकर लाने की जरूरत नहीं है. आप बस इसे Google Play Store से Download करें और खेलें.
इस गेम को भी आप अपने दूर बैठे दोस्तों और रिशतेदारों के साथ खेल सकते हैं. इसमें आपको 100 ब्लॉक मिलते हैं. इनमें अलग-अलग जगह पर सांप और सीढ़ी होती है. जहां पर सीढ़ी के नीचे का हिस्सा आ जाता है तो आप सीधे उस सीधे के ऊपर के हिस्से पर पहुँच जाते हैं अगर आप साँप के मुंह वाले ब्लॉक पर पहुँच गए तो आप सीधे सांप की पूछ पर आ जाते हैं. इस तरह आपको आगे बढ़ते-बढ़ते 100 नंबर तक पहुंचना होता है. जो 100 नंबर पर पहुँच जाता है वो जीत जाता है.
Carrom 3D
गर्मियों की छुट्टियों में आप सभी ने कैरम खेला होगा. कैरम खेलने के लिए एक Carrom Board और उसके बटन की जरूरत होती है. इन्हीं की मदद से आप खेल सकते हैं. लॉकडाउन की वजह से आप इन्हें खरीदने तो नहीं जा सकते लेकिन घर बैठे अपने Smartphone में इसे जरूर खेल सकते हैं. अगर आप कैरम के शौकीन हैं तो आप इसे ऐप के माध्यम से खेल सकते हैं. इस गेम को आप चाहे तो आपस में चार लोग खेल सकते हैं, आप Computer के साथ खेल सकते हैं, आप इन्टरनेट की मदद से दूर बैठे दोस्तों के साथ खेल सकते हैं.
Chess
जो लोग दिमागी कसरत करते हैं उन्हें शतरंज (Chess) काफी पसंद होता है. शतरंज खेलने के लिए भी Chess board और मोहरों की जरूरत होती है. लेकिन आप अभी इन्हें नहीं खरीद सकते. पर आप इसे खेल सकते हैं. आप प्ले स्टोर पर चेस (Chess) लिखकर सर्च करें.
आपके सामने ढेर सारे Chess Board Games आ जाएंगे. आप इनमें से कोई भी App Download कर लें और अपने दोस्तों के साथ चेस खेलना शुरू करे. इसे खेलने के लिए आपको एक और व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी क्योंकि ये दो व्यक्तियों का खेल है. अगर आपके साथ कोई व्यक्ति खेलने वाला नहीं है तो आप इसे कम्प्युटर के साथ खेल सकते हैं. इन चेस बोर्ड में आपको चाल चलना नहीं भी आती है तो इनके द्वारा हिंट दी जाती है जिसके आधार पर आप खेल सकते हैं. आप Chess App की मदद से चेस खेलना सीख सकते हैं अरु चेस में एक्सपर्ट बन सकते हैं. इस ऐप को आप दूर बैठे दोस्तों के साथ ऑनलाइन नहीं खेल सकते.
PUBG MOBILE
दुनिया का सबसे Famous Game PUBG MOBILE (PlayerUnknown’s Battlegrounds) जो यूथ के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. अगर आपके पास 2 GB से ज्यादा Ram वाला स्मार्टफोन है तो आप अपने मोबाइल में पबजी खेल सकते हैं. जब आप इसे खेलते हैं तो आपको समय का पता नहीं लगता है. PUBG को आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं. आप चाहे तो इसे अकेले भी खेल सकते हैं.
अगर आप लॉकडाउन में काफी देर तक मोबाइल के साथ टाइमपास करना चाहते हैं तो आपको PUBG जरूर खेलना चाहिए. अगर आपके मोबाइल की रैम कम है तो आप Pubg Lite Download कर सकते हैं. ये छोटा गेम है और इसमें आप आसानी से खेल सकते हैं.
Mini Militia
जो लोग अपने मोबाइल में Pubg जैसा बड़ा गेम नहीं रख सकते हैं उनके लिए Mini Militia काफी अच्छा Game है. हालांकि ये पबजी की बराबरी तो नहीं कर सकता लेकिन पबजी के बराबर फेमस जरूर है.
- Typing Speed कैसे बढ़ाएं टाइपिंग स्पीड बढ़ाने वाले Games
- MPL App क्या है,MPL से पैसे कैसे कमाएं?
- Best Cricket Game For Android Mobile Free Download
- Live TV Streaming, Cricket और Games के लिए भी अब “Paytm करो”
मिनी मिलिट्री में आपको अपने Player को दूसरे प्लेयर की गोली से बचाना होता है. इसे आप अपने दोस्तों के साथ आपस में खेल सकते हैं और अकेले भी खेल सकते हैं. अगर आप कोई Action Game खेलना चाहते हैं तो ये काफी अच्छा गेम है.