जीवन में पैसों की जरूरत कभी भी पड़ सकती है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए या तो हम किसी रिश्तेदार से पैसे उधार लेते हैं या किसी बैंक के जरिये लोन लेते हैं. जब आप Bank से Loan लेते हैं तो आपको काफी सारे Document की जरूरत पड़ती है. लेकिन Online Loan लेना काफी आसान होता है. आप बैंक के जरिये ही ऑनलाइन लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. ऑनलाइन लोन लेने के लिए वैसे तो कई सारे Platform और App internet पर मौजूद है लेकिन हाल ही में एक बैंक ने नया प्लेटफॉर्म लॉंच किया है जिस पर आप कुछ ही समय में लोन पा सकते (Apply for Personal Loans online)हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का नाम है Psbloansin59minues.
Contents
Kya Hai psbloansin59minutes?
Psbloansin59minutes एक वेबसाइट है. इस Website को Punjab National Bank (PNB) ने लॉंच किया है. इसका मकसद आपको जल्दी से जल्दी ऑनलाइन लोन दिलवाना है. अगर आप घर बैठे लोन चाहते हैं वो भी कम समय में तो आपको इस वेबसाइट पर जरूर आना चाहिए. इनका दावा है की आप इसकी मदद से 59 मिनट में ऑनलाइन लोन पा सकते हैं. हालांकि लोन लेने के लिए आपको यहां भी कुछ जरूरी डॉकयुमेंट जैसे Aadhar Card, PAN Card और अच्छे Cibil Score की जरूरत पड़ेगी.
Online Loan Kaise Milega
इस वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन लोन के लिए आपको सबसे पहले इनकी वेबसाइट https://www.psbloansin59minutes.com/ पर जाना होगा. यहां पर आपके सामने एक पेज आएगा जिसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी. इन्हें सही-सही भरना है. इन जानकारी में आपसे आपका नाम, आपकी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. इन्हें भरकर आप Get OTP पर क्लिक करें. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे OTP की जगह पर दर्ज करें. इसके बाद इनकी शर्तों को माने और Proceed बटन पर क्लिक करें. (शर्तें मानने से पहले अच्छी तरह पढ़ और समझ लें.)
यहां पर कई बैंक के लोन की यह सुविधा देती हैं आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहे उस बैंक के नीचे दी गई लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं
- psbloansin59minutes.com/sbi
- psbloansin59minutes.com/pnb
- psbloansin59minutes.com/bob
- psbloansin59minutes.com/ubi
- psbloansin59minutes.com/boi
- psbloansin59minutes.com/obc
- psbloansin59minutes.com/canarabank
- psbloansin59minutes.com/syndicatebank
लिंक ओपन करने पर एक और पेज खुलेगा जिसमें आपसे कुछ और जानकारी ली जाएगी आगे आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे Bank Statement for last six months, GST Identification Number, Director/Owners details: basic, personal, educational & ownership details, Income tax returns. इसके आगे इस पेज पर आपसे लोन की राशि पूछी जाएगी,
आप लोन किस काम के लिए ले रहे हैं ये पूछा जाएगा. आपके द्वारा ये जानकारी देने के बाद सिस्टम आपकी Applications को स्टडी करेगा. स्टडी करने के बाद आपकी एप्लिकेशन को सिस्टम ब्रांच से जोड़ देगा. ब्रांच आपकी एप्लिकेशन को देखेगी और तय करेगी की आप लोन लेने के पात्र हैं या नहीं. अगर पात्र हैं तो बैंक आपका लोन अप्रूव कर देगी. अगर आप पात्र नहीं है तो आपका लोन डिसअप्रूव हो जाएगा.
ऑनलाइन कौन से लोन मिलेंगे?
इस वेबसाइट पर अगर आप लोन लेते हैं या लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आप कई तरह के लोन पा सकते हैं. इन लोन में Business Loan, Home Loan, Personal Loan, Auto Loan, Mudra Loan शामिल है. आप इन सभी तरह के लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
- SBI दे रहा है सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन (SBI Personal Loan)
- Home Loan लेने के नियम, Apply for Home Loan Document और Eligibility
- Indiabulls Dhani App से Loan लेने का तरीका जरूरी दस्तावेज़ और नियम?
- Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?
- देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates
ऑनलाइन लोन लेना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इसमें आपको बीच में किसी व्यक्ति को कमीशन नहीं देना पड़ता है. आप सीधे बैंक से जुडते हैं और वहाँ से लोन लेते हैं. हालांकि PNB कोई पहली बैंक नहीं है जो ऑनलाइन 1 घंटे में लोन दे रही है. यहा पर कुछ अन्य बैंक ने भी इस सुविधा को शुरू कर दी है.