कम्प्युटर में छोटी-छोटी जरूरतों के लिए कई तरह की डिवाइस का प्रयोग किया जाता है. ये Device आपके छोटे-छोटे काम को बखूबी करती है लेकिन कई लोग इनके काम के बारे में नहीं जानते हैं. जिन काम की हम बात कर रहे हैं वो Computer में Internet चलाना, कम्प्युटर में Wifi cConnect करना, कम्प्युटर में Bluetooth के माध्यम से किसी डिवाइस को कनैक्ट करना है. इन कामों के लिए हम USB Dongle जैसी डिवाइस का उपयोग करते हैं.
यूएसबी डोंगल क्या है? What is a USB dongle in Hindi
यूएसबी डोंगल (USB dongle) एक तरह की छोटी से पेन ड्राइव (Pen Drive) है जिसके अंदर एक निर्धारित डाटा या Software होता है. जिसे कम्प्युटर में लगाते ही वो अपना काम करने लगता है. Dongle एक तरह की USB Drive होती है जो कम्प्युटर या लैपटाप में सॉफ्टवेयर के द्वारा रन होती है. इसके जरिये आप कम्प्युटर में Wi-Fi के जरिये Internet चला सकते हैं, ब्लूटूथ (Bluetooth) वाले माऊस और कीबोर्ड चला सकते हैं. यानि आप इनके जरिये वो काम कर सकते हैं जो Wireless Device को आपके कम्प्युटर से कनैक्ट करते हैं.
डोंगल के प्रकार Dongle type
बाजार में मुख्यतः तीन प्रकार के डोंगल मिलते हैं.
Internet Dongle Or Wifi Adapter
आपने कुछ सालों पहले देखा होगा की सिम के जरिये इन्टरनेट चलाने के लिए डोंगल आते थे. ये अलग-अलग कंपनियों के आते थे जिनमें उन्हीं कंपनियों की सिम चलती थी. इन्हें Internet Dongle कहा जाता है. इनमें इन्टरनेट चलाने के लिए आपको इन्हीं डोंगल में सिम लगाना होता था. इसी सिम के इन्टरनेट के जरिये आप कम्प्युटर में इन्टरनेट चला पाते थे. लेकिन समय के साथ अब इसका प्रयोग खत्म हो गया है. इसकी जगह अब Wireless Usb Adapters या USB Dongle ने ले ली है
Wifi Dongle
वर्तमान समय में Wifi Dongle का काफी ज्यादा प्रयोग किया जा रहा है. लैपटाप में तो इसका प्रयोग नहीं होता क्योंकि इसमें इंटरनल सेटिंग होती है जो Wifi Dongle को Connect कर लेती है लेकिन कम्प्युटर में इन्टरनेट चलाने के लिए आपको लैन केबल का उपयोग करना पड़ता है. अब अगर आपके पास लैन कनैक्शन नहीं है तो आप इन्टरनेट नहीं चला पाते. Internet चलाने के लिए आपको Wifi Dongle का उपयोग करना पड़ता है.
वाईफाई डोंगल एक तरह का ऐसा डोंगल होता है जिसमें इस तरह का सेटअप किया जाता है जो वाईफाई के द्वारा आने वाले इन्टरनेट को आपके कम्प्युटर तक पहुंचाता है. जब आप वाईफाई डोंगल का उपयोग करते हैं तो आपको किसी तरह की कोई केबल लगाने की जरूरत नहीं होती है. आपको सिर्फ डोंगल लगाना है और उसका Software install करना है. आपका कम्प्युटर बिना किसी केबल के इन्टरनेट चलाएगा.
ब्लुटूथ डोंगल BT USB Bluetooth Dongle USB Adapter
ब्लुटूथ डोंगल का उपयोग भी आजकल काफी ज्यादा हो रहा है. इस डोंगल का प्रयोग आमतौर पर हम सभी कर रहे हैं. खासतौर पर वे लोग जिनके पास लैपटाप हैं और जो अलग से माऊस लगाकर उपयोग करते हैं. ब्लुटूथ डोंगल के जरिये आप ब्लुटूथ वाले माऊस, कीबोर्ड आदि डिवाइस को अपने कम्प्युटर से कनैक्ट कर सकते हैं. इस डोंगल को लगाने के बाद आपको किसी तरह के वायर वाले डिवाइस को लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
OTG Pan Drive क्या है? What is OTG Pen Drive?
Pen Drive के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. ये एक ऐसी डिवाइस होती है जिसमें आप डाटा का भंडारण कर सकते हैं. इसके अलावा Data को Transfer करने का काम भी कर सकते हैं. पेन ड्राइव में जब डाटा स्टोर किया जाता है तो वो जब तक डिलीट नहीं होता तब तक आप खुद न करे. ओटीजी का मतलब होता है ‘ऑन द गो’. ओटीजी पेन ड्राइव एक ऐसी पेनड्राइव होती है जिसे आप Computer, Laptop के अलावा मोबाइल और टैबलेट में भी उपयोग कर सकते हैं. इसमें दो तरह के पोर्ट दिये होते हैं जो कम्प्युटर और मोबाइल डिवाइस दोनों में लग जाते हैं.
यूएसबी डोंगल और पेन ड्राइव में अंतर Difference Between USB Dongle and Pen Drive
1) USB Dongle एक ऐसी डिवाइस है जिसमें एक निश्चित डाटा स्टोर किया जाता है. इसे आप बदल नहीं सकते. वहीं OTG Pendrive एक ऐसी डिवाइस है जिसमें आप जैसा चाहे वैसा डाटा स्टोर कर सकते हैं.
2) USB Dongle का उपयोग किसी निश्चित कार्य की पूर्ति के लिए किया जाता है जैसे वाईफाई चलाने के लिए, इन्टरनेट चलाने के लिए. वही दूसरी तरफ OTG Pendrive का उपयोग सिर्फ डाटा को Store करने के लिए किया जाता है.
3) USB Dongle का डाटा आप डिलीट नहीं कर सकते. ओटीजी पेन ड्राइव का डाटा आप खुद डिलीट कर सकते हैं. हालांकि इसका डाटा तब तक डिलीट नहीं होता है जब तक की आप खुद नहीं करते.
4) USB Dongle का उपयोग आप सिर्फ कम्प्युटर और लैपटाप में कर सकते हैं. ओटीजी पेन ड्राइव का उपयोग आप कम्प्युटर, लैपटाप, स्मार्टफोन, टैबलेट में कर सकते हैं.
5) USB Dongle का उपयोग करने के लिए आपको उसके सॉफ्टवेयर को रन करना पड़ता है तब जाकर ही आप उस यूएसबी डोंगल का उपयोग कर पाते हैं. OTG cable का उपयोग करने के लिए आपको किसी तरह के सॉफ्टवेयर को रन करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
यूएसबी डोंगल और ओटीजी पेनड्राइव के अपने-अपने उपयोग हैं. ये एक दूसरे के काम को करने में सक्षम नहीं है. इन दोनों को अलग-अलग उपयोग के लिए बनाया गया है. यूएसबी डोंगल आपको कुछ चीजों की कनेक्टिविटी देता है तो ओटीजी पेनड्राइव आपको डाटा Storage और Transfer की सुविधा देता है.
अब अगर आप अपने कम्प्युटर के लिए इस तरह के डिवाइस की तलाश कर रहे हैं जो बिना किसी वायर के इन्टरनेट चला सके तो आप Wireless Usb Adapters (Dongle) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप ऐसी पेनड्राइव चाहते हैं जो आपके Computer और Mobile दोनों में चले तो आप OTG Pendrive का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Display Adapter क्या होते है, RCA, VGA, HDMI क्या है?
Biometric Scanner क्या है, बायोमेट्रिक स्कैनर के फायदे क्या है?
WIFI Router को कैसे Connect करें, राउटर Setting कैसे करें?
USB Debugging Mode क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Pen Drive Eject करना क्यों जरूरी है?