कोरोना की वजह से देश कई संकटों से जूझ रहा है. जैसे इसकी वजह से देश में लॉकडाउन किया गया. इस लॉकडाउन की वजह से कई लोगों के काम-धंधे बंद हो गए. इस वजह से जिन लोगों ने Bank से लोन ले रखा है उन्हें काफी ज्यादा दिक्कत हो गई क्योंकि वे कोई कमाई नहीं कर पाएंगे इस वजह से वे Loan की किश्त भी जमा नहीं कर पाएंगे. RBI ने इस समस्या को निपटाने के लिए Loan Moratorium Period जारी किया है.
Contents
मोराटोरियम क्या है? What is Moratorium?
Moratorium उस अवधि को कहा जाता है जिसमें आपको Bank के Loan की किश्त नहीं भरनी पड़ती है. इसे ईएमआई हॉलिडे भी कहा जाता है. भारत में लॉकडाउन के चलते देश के लोग आर्थिक संकट से भी गुजर रहे हैं जिसके चलते देश के लोगों को लोन की EMI भरने में राहत दी गई है. बैंकों की ओर से जारी निर्देशों में पहले कहा गया है ईएमआई का भुगतान 30 मई के बाद करना है. यानि तब तक EMI भरने का टेंशन नहीं लेना है. लेकिन अब इसकी समय अवधि को 3 महीने ओर बढ़ा दिया गया है.
- Moratorium Period में कट गई LOAN EMI कैसे वापस पाएं?
- Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है
क्या मोरटोरियम फायदेमंद है? What Mortoriam Beneficial?
मोरटोरियम फायदेमंद है या नहीं ये आपकी स्थिति पर निर्भर करता है. यदि आपके पास ईएमआई जमा करने के लिए पैसे हैं और आप जमा कर रहे हैं तब तो ये आपके लिए फायदेमंद है क्योंकि आपको बाद में एक्सट्रा ब्याज देना होगा. हालांकि ये पेनल्टी से काफी कम होगा. लेकिन अगर आपके पास लॉकडाउन के चलते पैसों की कमी है और आप ईएमआई नहीं चुका पा रहे हैं तो आपको मोराटोरियम का विकल्प (Choice of Moratorium) अपना लेना चाहिए. इससे आपको पेनल्टी का टेंशन नहीं रहेगा. आप नॉर्मल इन्टरेस्ट के साथ अपने EMI का भुगतान अगस्त के बाद कर सकते हैं.
मोराटोरियम कैसे एक्टिव करें? How to Activate Moratorium?
आपका लोन चल रहा है और आप मोरटोरियम का लाभ उठाना चाहते हैं या लॉकडाउन की स्थिति में आप ईएमआई भरने से बचना चाहते हैं तो आपने जिस बैंक या संस्था से लोन लिया है उसके Customer Care Number पर कॉल करना है. उन्हें Moratorium Active करने के लिए कहना है. इसे एक्टिव करने के लिए आपको आपके लोन नंबर की जरूरत होती है. इसके माध्यम से आप मोरटोरियम एक्टिव करवा सकते हैं.
मोरटोरियम एक्टिव नहीं करने पर क्या होगा? What will happen if Moratorium is not activated?
मोराटोरियम एक्टिव नहीं करने की स्थिति में आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है. कई लोग ऐसे हैं जो जानकारी के अभाव में मोरटोरियम एक्टिव नहीं करवा रहे हैं और उनके लोन पर पेनल्टी लग रही है क्योंकि वे ईएमआई जमा नहीं कर रहे हैं. दरअसल यदि आप Moratorium Active नहीं करवाते हैं तो आपका लोन पहले की तरह ही चलता रहेगा और आपको मई तक की EMI पर छूट नहीं मिल पाएगी. इसके अलावा अगर आपने तय समय पर Loan Repayment EMI नहीं भरी तो आपसे पेनल्टी की रकम भी वसूली जाएगी.
- Instant Personal Loan देने वाले 15 Best Mobile App
- Bank Loan लेना इतना नहीं है आसान, बैंक रखता है इन बातों का ध्यान
Moratorium फायदेमंद है या नहीं ये तो आपकी स्थिति के ऊपर निर्भर करता है लेकिन यदि आप EMI समय पर भर देते हैं तो आपको ही फायदा होता है. इसे समय पर भरने का फायदा ये होता है की आपको एक्सट्रा ब्याज नहीं देना होता है. अगर आप बाद में किस्त भरेंगे तो आपको एक्सट्रा पैसे देने होंगे और ये आपके ऊपर भार ही बढ़ाएँगे.
Updated 28-May-2020:
SBI ने दी ग्राहकों को राहत, तीन महीने और टाल सकेंगे EMI
लॉकडाउन में सरकार ने कई तरह की राहत आम जनता को दी है. इन्हीं राहत में एक राहत है Moratorium. जिसके तहत लोन लेने वाले को तीन महीने की Loan EMI Moratorium की छूट दी गई थी. अब लॉकडाउन और आगे बढ़ रहा है इसी कारण आगे भी इस छूट को जारी रखा जा रही है. Reserve Bank of India द्वारा हाल ही में Term Loan EMI पर मोरटोरियम को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है.
SBI ने बढ़ाया मोरटोरियम
RBI के इस फैसले के बाद देश के सबसे बड़े बैंक State Bank of India ने ऐलान किया है की उसके योग्य लोन लेने वाले ग्राहकों का Moratorium तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है. बैंक ने बताया की उन्होने ग्राहकों को जून, जुलाई, अगस्त तक की EMI को आगे बढ़ाने के लिए अनुमति दी है.
मोरटोरियम का फायदा कैसे उठाएँ? How to take Advantage of Moratorium?
मोरटोरियम का फायदा उठाने के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होता है लेकिन SBI अब खुद अपने ग्राहकों से संपर्क कर रही है. बैंक ने ईएमआई रोकने की Process को आसान बना दिया है. बैंक ने SMS के जरिये अपने ग्राहकों की सहमति Loan EMI Moratorium पर लेना शुरू किया है. कर्ज धारक यदि इसका फायदा लेना चाहते हैं तो जिस नंबर से बैंक आपको मैसेज करेगी आपको उसी नंबर पर Yes लिखकर Reply करना है. ऐसा आपको SMS मिलने के पाँच दिनों के भीतर करना है.
- Finance Minister की घोषणा, कोरोना Lockdown में GST, Income Tax और बैंक के नियम
- IMPS क्या है (What is IMPS) आईएमपीएस के जरिये पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे
RBI ने लॉकडाउन लगने पर पहले Moratorium का ऐलान किया था जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोन लेने वाले ग्राहकों को तीन महीने यानि मई तक की किश्त टालने की सुविधा दी थी. अब लॉकडाउन की स्थिति स्पष्ट न हो पाने के कारण फिर से आरबीआई द्वारा मोराटोरियम को तीन महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है. यानि आप अलगे तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त तक अपनी EMI को टाल सकते हैं. अगर आप भी मोराटोरियम का लाभ लेना चाहते हैं तो बैंक के संपर्क करने के साथ ही आप भी मैसेज करें.
Banks r making foolish of customers on moratorium.if u register 4 moratorium it doesn’t accept.nd msg for nt registered will get after emi date.result u will pay fine for late emi .if moratorium sucess.u will have 2 pay int. On pending amount nt on emi.in which u have loss must.so pay emi .don’t choose moratorium. Banks have more profit in this