ब्रेकअप का दर्द कैसे भुलाएं, डिप्रेशन से कैसे निकले, पढ़ाई में मन कैसे लगाएँ, एक जगह कैसे फोकस करें? इस तरह के कई सारे सवालों के जवाब हम इन्टरनेट पर खोजते हैं और रिजल्ट मिलता है संदीप माहेश्वरी की विडियो. (Sandeep Maheshwari Youtube Video) जिंदगी में आने वाले कई उतार-चड़ाव को लेकर संदीप माहेश्वरी ने युवाओं को अच्छा मार्ग दिखाया है. यही कारण है की आज युवा उन्हें अपना आदर्श मानता है और उनकी कही बातों को फॉलो करता है. संदीप माहेश्वरी के जीवन (Life of Sandeep Maheshwari) में जानने के लिए काफी कुछ है. हम सभी उनसे सीख सकते हैं की किस तरह जीवन के उतार-चड़ाव के साथ एक सफल इंसान बना जाए.
संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय Life introduction of Sandeep Maheshwari
संदीप माहेश्वरी हम सभी की तरह एक सामान्य ही इंसान थे लेकिन अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर आज वे इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं. संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. इनके पिता का एल्यूमिनियम का बिजनेस था जो कुछ समय बाद नुकसान में जाने लगा. और इसके कुछ समय बाद ये बिजनेस बंद हो गया.
संदीप माहेश्वरी ने पढ़ाई तो की लेकिन कॉलेज के फ़ाइनल इयर में ही ड्रॉप आउट हो गए. घर का खर्च चलाने के लिए उन्होने कई तरह के काम किए. जैसे एमएलएम कंपनी में काम करना, शिक्षा के लिए काउन्सलिन्ग करना, पीसीओ चलाना आदि. उन्होने अपने जीवन के शुरुवात में कई तरह के काम किए. इन कामों से उन्होने काफी कुछ सीखा.
संदीप माहेश्वरी के जीवन में बदलाव Changes in the life of Sandeep Maheshwari
संदीप माहेश्वरी अपने विडियो में बताते हैं की उनके जीवन में कई बार ऐसा समय आया जब उन्हें मुसीबतों ने चरो ओर से घेरा. उनकी जगह कोई और इंसान होता तो वो शायद हार मान लेता. उनकी जिंदगी एमएलएम कंपनी के एक सेमिनार ने बदली थी. इस सेमिनार में एक 21 साल का लड़का कुछ चीजों के बारे में बता रहा था. उस सेमिनार में उन्हें कुछ समझ नहीं आया लेकिन उन्हें एक मकसद मिला.
इस सेमिनार में उस 21 साल के लड़के ने बताया था की उसने इस एमएलएम बिजनेस से कितने पैसे कमाए. (How much money you earn from mlm business) उसने चेक बताया और उस पर 7 करोड़ रुपये की रकम लिखी थी. संदीप ने सोचा की जब ये 21 साल का लड़का 7 करोड़ रुपये कमा सकता है तो वो भी कमा सकते हैं इसलिए वे जिंदगी में अब कभी हार नहीं मानेंगे.
संदीप माहेश्वरी का फोटोग्राफी में करियर Sandeep Maheshwari’s career in photography
संदीप माहेश्वरी ने वैसे तो कई तरह के बिजनेस किए लेकिन वे Photography में काफी सफल रहे. एक बार संदीप के एक दोस्त ने उन्हें खुद की कुछ फोटो दिखाई. उन फोटो को देखकर उन्हें अच्छा लगा और लगा की क्यों न वे भी फोटोग्राफी करे. उन्होने फोटोग्राफी सीखना शुरू की. एक महंगा कैमरा खरीदा. करीब दो सप्ताह तक कोर्स किया और फिर वे फील्ड पर आ गए.
इस फील्ड में दूसरे लोगों को देखकर उन्हें समझ आ गया की उन्हें कुछ अलग करना होगा तभी वे फोटोग्राफी में आगे जा पाएंगे. उन्होनेन एक अखबार में फ्री पोर्ट फोलियो (Free portfolio) का प्रचार दिया और उस प्रचार को देखकर कई लोग आए और संदीप की फोटोग्राफी फेमस होने लगी. इसी फोटोग्राफी से उनकी आय भी होना शुरू हो गई. संदीप इतने पर ही नहीं रुके. उन्होने फोटोग्राफी को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की सोची. उन्होने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसमें 10 घंटे 45 मिनट में उन्होने 122 मॉडल की 10 हजार तस्वीरे ली.
संदीप माहेश्वरी पैसे कैसे कमाते हैं और उनका बिजनेस How Sandeep Maheshwari makes money and her business
संदीप माहेश्वरी को अधिकतर लोग एक मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) के रूप में जानते हैं. और यही सोचते हैं की उनकी कमाई उसी से होती है. लेकिन ऐसा नहीं है. कमाई के लिए उन्होने Youtube को Monetize भी नहीं किया है. आप अगर उनके चैनल को देखेंगे तो उनके विडियो पर कोई विज्ञापन नहीं आते हैं. इसके अलावा वे जो सेमिनार करते हैं उसके लिए भी वो कोई फीस चार्ज नहीं करते हैं.
संदीप माहेश्वरी पहले शहर-शहर में जाकर सेमिनार किया करते थे लेकिन अब वे दिल्ली में कुछ चुनिन्दा लोगों को बुलाते हैं जो उनकी वेबसाइट पर आवेदन करते हैं और उनके लिए सेमिनार करते हैं. हालांकि इसके लिए वो उनसे कोई फीस नहीं लेते हैं. अब सवाल ये उठता है की वो कमाई कैसे करते हैं.
संदीप माहेश्वरी की कमाई का जरिया www.imagesbazaar.com है. ये एक वेबसाइट है जिस पर ढेर सारे फोटो हैं. इसी के जरिये संदीप माहेश्वरी कमाई करते हैं. इस वेबसाइट पर भारतीय मॉडल के ढेर सारे फोटो हैं. जब किसी प्रॉडक्ट या कंपनी के लिए डिज़ाइन या विज्ञापन किए जाते हैं तो उनमें फोटो को बहुत डिमांड होती है. इन विज्ञापनों को इंडियन टच देने के लिए इंडियन मॉडल वाले फोटो मांगे जाते हैं. तो इस डिमांड को पूरा करने का काम संदीप माहेश्वरी की वेबसाइट करती है.
इस वेबसाइट पर फोटो बेचने के अलावा फोटो खरीदने का काम भी होता है. इस पर कोई भी फोटोग्राफर जिसे अपने फोटो बेचना है वो अकाउंट बना कर फोटो बेच सकता है. फोटो बेचने पर मिलने वाली राशि में से कुछ कमीशन Imagesbazaar को जाता है और बाकी रकम फोटोग्राफर को मिल जाती है. तो इस तरह आप भी यदि फोटोग्राफर है तो कमाई कर सकते हैं.
संदीप माहेश्वरी को मिले अवार्ड Sandeep Maheshwari gets award
- Business World मैगजीन ने उन्हें शीर्ष Entrepreneur के रूप में चुना है.
- Global Marketing Forum के द्वारा इन्हें स्टार यूथ आचीवर के रूप में चुना जाता है.
- ब्रिटिश हाइ कमीशन की ओर से इन्हें युवा उद्यमी का पुरस्कार मिला.
- ET Now चैनल के द्वारा इन्हें शीर्ष उद्यमी का पुरस्कार मिला.
- Entrepreneur India Summit 2014 में इन्हें Creative entrepreneur of the year
संदीप माहेश्वरी एक बिजनेसमैन तो हैं ही साथ ही वे एक सफल मोटिवेश्नल स्पीकर भी हैं. उनकी सफलता ये बात सिद्ध करती है की भारत का युवा उन्हें सच्चे दिल से फॉलो करता है. ज़िंदगी में किसी भी दिक्कत के आने पर संदीप माहेश्वरी के विडियो के द्वारा उन्हें उस मुसीबत का हल मिल जाता है.
एक व्यक्ति कैसे अपना करियर बनाए, अपनी लवलाइफ में कैसा रहे, पढ़ाई कैसे करे, बिजनेस कैसे करे, फैमिली के साथ कैसे रहे इस तरह के सारे सवालों के जवाब संदीप माहेश्वरी के विडियो में मिल जाते हैं. वे भारत के युवाओं के सच्चे मार्गदर्शक हैं.
Google CEO Sundar Pichai की सफलता का फंडा, जानिए कुछ खास बातें क्या है डेली रूटीन
Tata Group कैसे बनी नंबर वन Company
13 साल का भारतीय बच्चा बना Software Company का मालिक
DVD किराए पर देने वाली Netflix कैसे बन गई दुनिया की नंबर Company
3 कर्मचारी से 2 लाख कर्मचारी: दिलचस्प है जेफ बेजोस और Amazon.com की कहानी