आजकल सब ऑनलाइन हो गया है ऐसे में कई लोग ऑनलाइन पैसे कमाने (Make Money Online) के बारे में सोचते हैं. वैसे पैसे कमाने का एक बढ़िया रास्ता है Share Market लेकिन इसमें कई सारे उतार चड़ाव आते रहते हैं और इसमें पैसे लगाने के लिए हमें थोड़े ज्यादा पैसों की जरूरत होती है. आप चाहे तो कम पैसों के साथ भी शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं वो भी ऑनलाइन तरीके से घर बैठे. अगर आप Share Market, Mutual friend जैसी चीजों में रुचि रखते हैं तो आप Upstox की मदद से घर बैठे इनमें पैसे लगा सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Upstox क्या है? What is upstox?
Upstox एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको शेयर मार्केट, म्यूचुअल फ़ंड जैसी जगहों पर पैसा लगाने का मौका देता है. ये इंडिया की Leading Brokerage Companies में से एक है जो Discount Broker, Equity, Commodity जैसे Trading Solutions Offer करती है. वर्तमान में बहुत ही कम ऐसी कंपनियाँ हैं जो आपको NSE, BSE और MCX के लिए कम कीमत में ट्रेडिंग सर्विस देती हैं. यहाँ पर आपको किसी तरह के पेपरवर्क भी नहीं करना पड़ते हैं. आप आसानी से Online ही अपना अकाउंट बना कर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं.
Uptox कैसी कंपनी है? How is Upstox Company?
किसी भी कंपनी के जरिये अपना पैसा लगाने से पहले हर व्यक्ति जानना चाहता है की वो कंपनी कैसी है. Upstox की बात करें तो ये india की सभी Online Discount Brokerage Apps मेन सबसे ज्यादा बेहतर Review और rating पाने वाली ऐप है. इस पर करीब 30 हजार लोगों ने Review दिये हैं और Download करने वालों ने इसे 4.2 स्टार रेटिंग दी है.
इसके अलावा ये आपको Trading, Demat और Mutual Fund Investment जैसे ऑफर देता है. इसके लिए आपको फास्ट कस्टमर सपोर्ट देता है जिससे आपको कोई परेशान होने पर आप तुरंत इनसे संपर्क कर पाएँ. इनके साथ सर्वर डाउन होने का खतरा भी नहीं है.
जब भी आप कोई शेयर खरीदते हैं तो आपको उसके चार्ज देने पड़ते हैं लेकिन यहाँ पर काफी कम कीमत के साथ आप शेयर को खरीद सकते हैं. कई बार कुछ चार्ज आपके शेयर में इनकी तरफ से नहीं लिए जाते हैं.
जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं या ट्रेडिंग करते हैं तो आपको कई तरह के पेपर देने पड़ते हैं लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं है आप सारे दस्तावेज़ को Online scan करके यहाँ दे सकते हैं और फ्री में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं.
फ्री डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? How to Open a Free Demat Account?
अगर आप फ्री में डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आप Upstox की मदद से खोल सकते हैं. इसके लिए आपके पास आपके कुछ जरूरी डॉकयुमेंट की स्कैन कॉपी हाना चाहिए इसके बाद आसानी से अपने फोन या कम्प्युटर की मदद से डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ Documents required to open a demat account
– पैन कार्ड/PAN Card
– आधार कार्ड/Aadhar Card
– एड्रेस प्रूफ/Address Proof
– इन्कम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप/Income proof salary slip
– स्कैन किए हुए/Scan Signature
– बैंक की पासबुक और जानकारी/Bank Passbook
डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आप Upstox की वेबसाइट https://upstox.com/ पर जाएँ.
यहाँ पर आपको Open Demate Account नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
यहाँ पर आपको एक Signup Box दिखाई देगा. इसमें आपको अपना ईमेल और मोबाइल नंबर र्द्ज करना जिससे आपके नंबर और ईमेल आईडी का वेरिफिकेशन हो सके. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे यहाँ दर्ज करें और आगे बढ़ें.
अगली स्टेप में आपको अपना पैन नंबर और Date of Birth डालनी है. इसे एंटर करने के बाद नैक्सट पर क्लिक करें.
अब आपको अपने अकाउंट से जुड़ी कुछ पर्सनल जानकारी देनी है.
इसके बाद आपको Trading Preference और Account type सिलेक्ट करना है.
अब बैंक डीटेल देनी है तथा उससे जुड़ा डॉकयुमेंट आपको अपलोड करना है.
इसके बाद आपको अपना स्कैन किया हुआ Signature यहाँ पर अपलोड करना है. इसके साथ ही आपकी इनकम का प्रूफ भी अपलोड करना है.
इसके बाद आपको अपनी Address Detail देनी है और आधार कार्ड के आगे और पीछे की तरफ के अलग-अलग स्कैन कॉपी अपलोड करना है.
अब आपको पैन कार्ड और फोटो को स्कैन करके यहाँ पर अपलोड करना है.
सारे डॉकयुमेंट सबमिट करने के बाद आपको Signin करना होता है जिसके लिए आपको दो ऑप्शन दिये जाते हैं. इसमें 1) E Sign with Aadhaar Card OTP और 2) I Will courier the form होता है. अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है तो आपको पहला ही ऑप्शन चुनना चाहिए. इससे तुरंत ही आपका काम हो जाएगा. अगर आप दूसरा ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो आपको नीचे दिये गए पते पर फॉर्म को डाउनलोड करके कोरियर करना होता है. इसमें 5-6 दिन का समय लगता है.
RKSV” Securities India Private Limited
Salasar Business Park,
Off 150 feet flyover road,
Bhayandar West Thane- 401101 Maharashtra
Upstox से पैसे कैसे कमाएं?
Upstox से पैसे कमाने के लिए आपको Investment करना पड़ता है लेकिन अगर आप अकाउंट बना लेते है तो जरूरी नहीं की आप सिर्फ Investment करके ही पैसा कमाएं. आप इसके Refer and Earn प्रोग्राम में हिस्सा लेकर भी पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए आपको बस इस ऐप को अपने दोस्तों को रैफर करना होता है. जितने लोग आपके रैफर के जरिये upstox को इन्स्टाल करेंगे उतने ही आप पैसे कमा पाएंगे.
इसके अलावा आप सीधे अपने अकाउंट को जोड़कर यहाँ पर इनवेस्टमेंट (Investment) करें और इसके बाद शेयर मार्केट का जैसा रिजल्ट रहेगा उस आधार पर आप कमा सकते हैं. मान लीजिये आज आपने किसी कंपनी में ट्रेड किया और उसका भाव एक दम से बढ़ गया तो आप कमा जाएंगे अगर उसका भाव कम हो गया तो आपको नुकसान होगा.
अगर आपको शेयर मार्केट और म्यूचुअल फ़ंड में रुचि है तो आप upstox के माध्यम से आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी ब्रोकर की मदद लेने या फिर बहुत सारे डॉकयुमेंट लेकर Demate account खुलवाने की जरूरत नहीं है. आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से Trading भी कर सकते है और Stock market में निवेश कर सकते हैं. आप चाहे तो बिना इनवेस्टमेंट के भी ऐप को रैफर करके पैसे कमा सकते हैं.
शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है Stock Market में कैसे निवेश करें?
Share Market क्या होता है, BSE, NSE में पैसा कैसे लगाएँ?
Paytm Stock Broking Services क्या है, Paytm से पैसा कैसे कमाएं ?
Money Saving Tips पैसे बचाने के लिए अपनाए ये नियम
SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका
Upstox क्या है ? पूरी जानकारी
Thanks for knowledge sharing
bahut achchi jankari share ki hai
Upstox Trading in Hindi 2022