What is VIDEO KYC, video kyc kya hai kaise kare hindi जिन लोगों का बैंक में अकाउंट होता है उन्हें कुछ महीनों या सालों में केवाईसी कराना जरूरी होता है ताकि उनकी पहचान निर्धारित हो सके और अकाउंट को लंबे समय के लिए एक्टिव रखा जा सके. इसमें एक समस्या होती है की आपको बैंक जाकर अपना समय खर्च करके केवाईसी करवाना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. आरबीआई की नई गाइडलाइन के अनुसार आप घर बैठे Video KYC करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है.
Contents
केवाईसी क्या है? What is KYC
विडियो केवाईसी क्या है? What is Video KYC
विडियो केवाईसी से क्या फायदा होगा? Benefits of Video KYC?
विडियो केवाईसी कैसे होगी?
– विडियो केवाईसी में बैंक अधिकारी पैन या आधार कार्ड से संबन्धित कुछ सवाल आपसे पूछेंगे और आपकी पहचान करेंगे. इसके अलावा इस बात की पहचान की जाएगी की उनका ग्राहक देश में ही है या देश से बाहर है.
RBI के इस खास कदम के चलते बैंक, वित्तीय संस्थान और ग्राहकों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है. विडियो केवाईसी में बस आप एक बात का ध्यान रखें की आपको किसी Third party app पर विडियो कॉलिंग के जरिये अपनी जानकारी साझा नहीं करनी है.
इसके लिए बैंक अपनी Website का Domainआपको देगी उस पर ही विडियो कॉलिंग के जरिये आप विडियो केवाईसी कर पाएंगे. विडियो केवाईसी के लिए ट्रेंड अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा जो आपसे आपकी पहचान संबंधी सवाल पूछेंगे.
Kotak 811 Saving Account क्या है, Mobile से Account कैसे खोलें?
Free CIBIL Credit Score पता करने का सबसे आसान तरीका
Home Loan लेने के नियम, Apply for Home Loan Document और Eligibility
Capital Gain क्या होता है, कैपिटल गैन टैक्स किस तरह जोड़ा जाता है?
IMPS क्या है (What is IMPS) आईएमपीएस के जरिये पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
FD और RD कैसे खुलवाएं, आरडी और एफ़डी में क्या बेस्ट है?