PAN Card के बारे में तो आप जानते ही होंगे. अगर आपको लोन लेना है या फिर इन्कम टैक्स भरना है तो आपको PAN Card बनवाना जरूरी होता है. पैन कार्ड के बिना आपके कई वित्तीय कार्य रुक जाते हैं. आप इसके बिना ज्यादा पैसों का पेमेंट भी नहीं कर सकते. पैन कार्ड के कई उपयोग हैं लेकिन क्या आप TAN कार्ड के बारे में जानते हैं. टैन कार्ड हर व्यक्ति के लिए जरूरी नहीं है लेकिन अगर आपकी खुद की कोई कंपनी है तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.
TAN Card भी PAN Card की तरह ही होता है Income Tax Department आपको एक TAN Number इशू करता है. इसके अपने उपयोग है. TAN का पूरा नाम Tax Deduction And Collection Account Number होता है. जैसा इसका नाम है वैसा ही इसका काम है. लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें की ये सभी व्यक्तियों के लिए जरूरी नहीं है. इसके लिए कुछ नियम हैं जिन्हें पूरा करने वाले को ही TAN Number जारी किया जाता है. सामान्य व्यक्ति इसे नहीं बनवा सकता और उसके लिए इसका कोई इस्तेमाल नहीं है.
TAN Card या TAN Number के निम्न उपयोग हैं.
– TDS & TCS Return दाखिल करने में इसका उपयोग होता है.
– TDS & TCS Payment के चालान में इसका उपयोग होता है.
– TDS & TCS संबंधी Certificate में इसका उपयोग होता है.
– (Annual Information Return) में जहां पर ऊंचे मूल्यों के सौदों का Statement विवरण दिया गया हो.
TAN Card हर व्यक्ति के लिए जरूरी नहीं है लेकिन जिन व्यक्तियों की खुद की कंपनी या फिर कोई फर्म है जिसमें बहुत सारे कर्मचारी काम करते हैं और उन कर्मचारी की सैलरी पर आप हर महीने TDS यानि इन्कम टैक्स काटते हैं तो आपको TAN nambar की जरूरत होती है. TAN Number होने का ये मतलब होता है की अब आप अपने कर्मचारी की सैलरी से टैक्स को काट सकते हैं. इस काटे गए टैक्स का सारा डाटा आपके TAN नंबर के जरिये सरकार के पास चला जाता है.
TAN Card के लिए अप्लाई निम्न संस्थाएं या लोग कर सकते हैं-
– केंद्र, राज्य या प्रशाश्निक अधिकार वाली संस्थाएं
– वैधानिक या स्वायत्तता अधिकार वाली संस्थाएं
– ऐसी संस्था जो Company act के तहत स्थापित की गई हो
– कोई कंपनी या फिर उसकी ब्रांच
– व्यक्तिगत या HUF बिजनेस तथा बिजनेस की ब्रांच
– Registered Firm, Association, विधिक व्यक्ति के रूप में मान्य संस्था
TAN Card बनवाने के लिए कोई खास डॉकयुमेंट की जरूरत नहीं होती है क्योंकि अगर आपकी कंपनी रजिस्टर्ड है तो सारा डाटा पहले से सरकार के पास होता है. TAN Number इशू करवाने के लिए आपको बस application form 49 B को भरने की जरूरत होती है. इसके अलावा यदि आपके पास पहले से कोई TAN number है तो आपको पहले उसे सरेंडर करना होगा इसके बाद आप नए TAN number के लिए अप्लाई कर सकते हैं
TAN Card या TAN number के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कर सकते हैं. आप आसानी से घर बैठे TAN Number के लिए Application कर सकते हैं. इसका प्रोसैस निम्न है.
– TAN Number के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले NSDL की वैबसाइट पर जाएँ. आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं. (https://tin.tin.nsdl.com/tan/index.html)
– इस लिंक पर जाकर आपको Online Application for TAN (Form 49B) पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपको TAN Card Form filling से जुड़े कुछ नियम बताए जाएंगे और इसी पेज पर नीचे की तरफ दो ऑप्शन आएंगे.
– इस पेज पर आपको Apply for new TAN पर क्लिक करना है और अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी है. लेकिन याद रखें इस ऑप्शन पर आपको तब जाना है जब आपके पास डिजिटल सिग्नेचर ना हो. अगर आपके पास डिजिटल सिग्नेचर हो तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें.
– अगर आपके पास डिजिटल सिग्नेचर है तो आपको Apply for new TAN Card (for DSC user) पर क्लिक करके अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी है.
– इसके बाद आपके सामने एक TAN Card form आएगा जिसे आपको पूरा सही-सही भरना है.
– Form को भरने के बाद आपसे इसका Payment करने के लिए कहा जाएगा. TAN Card की fees 65 रुपये है जिसे आप Net banking, demand draft या फिर चेक के जरिये दे सकते हैं.
– अब TAN Form को submit कर दें.
जब आपका फॉर्म पूरी तरह से भर जाए और सबमिट हो जाए तो आपके सामने एक ऑनलाइन रसीद आएगी. इस रसीद को सबसे पहले तो अपने कम्प्युटर मेन पीडीएफ़ के रूप में सेव करें और उसके दो प्रिंट आउट निकाल लें. इस रसीद में एक जगह आपके सिग्नेचर के लिए भी होती है जिस पर आपको प्रिंट निकालने के बाद सिग्नेचर करना है. ये सब काम हो जाने के बाद आपको इस रसीद को एक लिफाफे में बंद करके NSDL के ऑफिस में भेजना है. आपका आवेदन पत्र और दस्तावेज़ जिस लिफाफे में रखकर आप भेज रहे हैं उस पर आपको साफ-साफ और बड़े अक्षरो में लिखा है ‘APPLICATION FOR TAN’ और उस पर अपना रसीद नंबर भी लिखना है. इसके बाद उस लिफाफे को इस पते पर भेजना है.
NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
5th floor- Mantri Sterling-Plot No. 341-Survey No. 997/8-Model Colony- Near Deep Bungalow Chowk, Pune.
आपके आवेदन करने के पंद्रह दिनों के अंदर आपका आवेदन NSDL के ऑफिस पहुँच जाना चाहिए. आप जिस भी माध्यम से पेमेंट कर रहे हैं उसकी जानकारी भी आपको उसी लिफाफे में भेजनी है. मान लीजिये आपने चेक के माध्यम से पेमेंट किया तो आपको चेक की जानकारी भेजनी है या फिर आप नेट बेंकिंग के माध्यम से भेज रहे हैं तो उसका एक प्रिंटआउट आपको भेजना है.
NSDL ऑफिस में आपका आवेदन पहुँचने पर NSDL पुष्टि करेगा इसके बाद आपको TAN nambar इशू किया जाएगा. इसमें ज्यादा समय नहीं लगता. ये समझ लीजिये की जितना समय PAN Card बनने में लगता है बस उतने समय में आपका TAN Card का काम हो जाएगा.
घर बैठे ONLINE PAN CARD बनाने के लिए अपनाएं ये आसान STEPS
Yelo App Instant Loan और Credit Card के लिए Best App
Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है
बिना Account खुलवाए कैसे बनवाए ATM, क्या है PNB Suvidha Prepaid Card?
One Nation One Card क्या हैं, इससे क्या लाभ मिलेगा?