स्मार्टफोन हम सभी के पास है. कुछ लोग इसे चलना जानते हैं तो कुछ लोग नहीं. वैसे जो लोग चलाना जानते हैं वो भी कभी-कभी इंटरनेट पर धोखा खा जाते हैं. आजकल Internet चलना इतना आसान हो गया है जैसे परोसा हुआ भोजन खाना. आपको अगर इंग्लिश में टाइप करके कोई चीज सर्च करना नहीं भी आती है तो आप बोल कर उस चीज को सर्च कर सकते हैं.
Google voice command का उपयोग इंग्लिश को जानने वाले और नहीं जानने वाले दोनों लोग करते हैं. इसे हम गूगल असिसटेंट भी कहते हैं. इस पर बस हम अपने फोन पर बोलते हैं की हमें फलाना की जानकारी चाहिए और उस जानकारी के लिए ढेर सारी वेबसाइट के रिजल्ट हमारे सामने आ जाते हैं अब इसके बाद हमारी मर्ज़ी हमे किस वेबसाइट की जानकारी को पढ़ना है.
वैसे जब आप किसी चीज को बोलकर सर्च करते हैं तो आपकी आवाज गूगल के पास रिकॉर्ड हो जाती है और Google उसे अपने सर्वर में रख लेता है. ये थोड़ा रिस्की मामला है लेकिन ऐसा होता है और आपको खबर तक नहीं होती है. वैसे आप चाहे तो गूगल से ये सारी जानकारी को डिलीट कर सकते हैं. गूगल पर रिकॉर्ड आपकी आवाज को कैसे डिलीट करना है इसका प्रोसैस निम्न है.
– सबसे पहले कोई भी Browser ओपन करें.
– अब उसमें टाइप करें Google my activity.
– इसकी वेबसाइट पर जाएं. https://myactivity.google.com/myactivity
– अब आपके सामने आपकी वो सभी activity यानि वो सभी चीजें आ जाएंगी जो आपने इंटरनेट पर सर्च की है.
– आप भले ही अपने ब्राउज़र से अपनी History को डिलीट कर देते हैं लेकिन वो हिस्ट्री यहाँ मौजूद रहती है. आपको यहाँ से भी एक बार जरूर डिलीट करना चाहिए.
– Google my activity की history को delete करने के लिए आपको इसके पेज पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें एक होगा Delete activity by. इस पर क्लिक करें.
– इस पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा की आपको कितने समय का डाटा डिलीट करना है.
– आप चाहें तो पिछले घंटे का, पिछले दिन का, अभी तक का सारा डाटा या फिर कुछ चुने हुए समय का डाटा डिलीट कर सकते हैं.
– बस यहाँ से टाइम सिलैक्ट करके अपना सारा Data Google के सर्वर से आप डिलीट कर सकते हैं.
अगर आप मोबाइल पर अपने वॉइस कमांड और हिस्ट्री डाटा को डिलीट करना चाहते हैं तो ये प्रोसैस फॉलो करें
– सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में गूगल ओपन करें.
– इसके बाद Google My Activity लिखकर सर्च करें.
– इसकी वेबसाइट पर जाएँ.
– यहाँ आपके सामने वो सारा डाटा आ जाएगा जिसे आपने सर्च किया था.
– इस पेज पर आपको ऊपर की तरफ तीन आड़ी लाइन दिखेगी जिसे हम मेन्यू का लोगो भी कहते हैं उस पर क्लिक करें.
– यहाँ आपको Delete activity by का ऑप्शन दिखाई देगा.
– इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको समय सेट करना है.
– अब अपना सारा डाटा डिलीट करना है.
तो ये था वो तरीका जिससे आप आसानी से अपने वॉइस कमांड और अन्य हिस्ट्री को गूगल के सर्वर से डिलीट कर सकते हैं. अगर आप ये सोचते हैं की आपने आपकी हिस्ट्री ब्राउज़र से डिलीट कर दी तो काम हो गया. कोई भी आपके फोन से आपकी हिस्ट्री Google My activity के जरिये चेक कर सकता है. इसलिए इस पर समय-समय पर अपना डाटा डिलीट करते रहे.
Delete हुई Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
बच्चों को Youtube की आदत कैसे छुड़ाएँ गलत Video देखने से कैसे रोकें
डिलीट की गई फ़ाइल कहाँ जाती है डाटा कैसे रिकवर करें?
Google Home Mini Smart Speaker की सस्ती Deal घर के काम के लिए है Best Product
अब इन Mobile पर बिना Internet के Google Chrome, जानिए कैसे