जो लोग कम्प्युटर पर काम करते हैं फॉन्ट के बारे में तो जानते ही होंगे. कई बार कुछ डिज़ाइन बनाने के लिए हमे टेक्स्ट को लिखने के लिए Stylish Font की जरूरत पड़ती है. कई बार कुछ फोटो पर हमें फॉन्ट डिज़ाइन मिल जाता है लेकिन ये समझ नहीं आता की ये कौन सा फॉन्ट है? फोटो पर लिखे गए फॉन्ट को पहचानें कैसे ये सबसे बड़ा और पेचीदा सवाल है क्योंकि उस फॉन्ट को ढूँढना और याद रखना काफी मुश्किल काम होता है.
इमेज पर लिखे फॉन्ट को कैसे पहचाने?
इमेज पर लिखे फॉन्ट को पहचानने के लिए कुछ ट्रिक हैं जिनका आपको उपयोग करना है. इन ट्रिक की मदद से आप बिना परेशान हुए आसानी से पहचान सकते हैं.
इमेज पर लिखे फॉन्ट को पहचानने वाली वेबसाइट
इमेज पर लिखे फॉन्ट को पहचानने के लिए आप इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. इसकी मदद से आप आसानी से फॉन्ट को पहचान कर इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं. इमेज पर लिखे फॉन्ट को पहचानने के लिए आप ये तरीका फॉलो करें.
– इमेज पर लिखे फॉन्ट को पहचानने के लिए आपको सबसे पहले उस फोटो को डाउनलोड करना होगा जिस पर लिखा फॉन्ट आपको पसंद आया हो. आप चाहे तो उस फोटो को क्रॉप करके सेव कर सकते हैं या फिर स्क्रीनशॉट लेकर सेव कर सकते हैं. जैसा आप उचित समझें.
– इसके बाद आपको फॉन्ट को पहचानने वाली वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट का नाम Font squirrel है.
– आपको यहाँ पर वो फोटो अपलोड करनी है जिसमें आपका पसंदीदा फॉन्ट है. अगर आपने उस फोटो को डाउनलोड नहीं किया है तो आप उसकी जगह पर उस फोटो का यूआरएल भी यहाँ पर पेस्ट कर सकते हैं.
– अगले स्टेप में आपको उस इमेज पर लिखा हुआ टेक्स्ट सिलैक्ट करना है. इसके लिए आप इमेज को क्रॉप कर सकते हैं.
– इसके बाद आपको Matcherate It का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
– अब आपको इमेज के नीचे कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको उसमें से सही फॉन्ट को सिलैक्ट करना है और उसे डाउनलोड करना है. बस हो गया आपका काम.
Font को पहचानने के एक और तरीका है जिसमें आपको इन्टरनेट की जरूरत पड़ेगी. ये तरीका भी वेबसाइट के जरिये फॉन्ट पहचानने का है. लेकिन इसमें फॉन्ट पहचानने का तरीका पिछली वाली वेबसाइट से थोड़ा आसान है.
उसमें आपको फॉन्ट को पहचानने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ती है. इस तरीके में आपको इतनी मेहनत नहीं करना पड़ेगी.
– सबसे पहले आप https://www.myfonts.com / www.fontsquirrel.com वेबसाइट पर जाएँ और ओपन करें.
– इसके बाद आप जिस फोटो पर आपका पसंदीदा फॉन्ट लिखा है उसे डाउनलोड करें.
– इसके बाद वेबसाइट के टॉप में आपको “WhatTheFont” / Fonts Identify नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपको यहाँ पर फोटो को अपलोड करना है. यहाँ पर आप फोटो के यूआरएल से काम नहीं चला सकते. आपको फोटो को डाउनलोड करके यहाँ पर अपलोड करना ही पड़ेगा.
– फोटो को अपलोड करने के बाद बारी आती है उस टेक्स्ट को सिलैक्ट करने की जिसके फॉन्ट का आप पता लगाना चाहते हैं. उसे सिलैक्ट करें.
– इसके बाद आप Next पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.
– आगे के पेज पर आपको उन सभी फॉन्ट की लिस्ट मिल जाएगी जो इस फॉन्ट से मिलते जुलते हैं.
यहाँ पर आपके सामने फॉन्ट की पूरी डीटेल आ जाती है. जिसमें उसका नाम होता है. उसकी कीमत होती है. अब कीमत देकर तो बहुत कम लोग फॉन्ट को उपयोग करते हैं. अगर आप फ्री में फॉन्ट को उपयोग करना चाहते हैं तो आपको उस फॉन्ट का नाम कॉपी करके इन्टरनेट पर सर्च करना होगा. आपको वो फॉन्ट फ्री में भी मिल जाएगा. इस तरह आप अपनी पसंद के फॉन्ट को पहचान भी सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
Free Logo Design : फ्री में लोगो कैसे बनाएं, Online Logo Maker Website कौन सी है
Computer Laptop Driver कैसे Download ओर Install करें
MI Remote क्या है कैसे काम करता है, IR Blaster क्या है?
Social Media पर 1K ,1M का उपयोग क्यों किया जाता है?
OLA से कार कैसे अटैच करें,ओला से गाड़ी अटैच के लिए जरूरी दस्तावेज़