Passport Size Photo Maker : मोबाइल से पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाएँ ?

जब से स्मार्टफोन आए हैं तब से लोग अपने अधिकतर काम स्मार्टफोन पर ही कर लेते हैं. जैसे पहले लोग फोटो खिचवाने के लिए स्टुडियो जाया करते थे लेकिन अब तो खुद ही खीच लेते हैं. खैर लोगों को पासपोर्ट साइज़ फोटो बनवाने (Passport Size Photo) के लिए अभी भी स्टुडियो जाना पड़ता है लेकिन आप अपने मोबाइल से भी पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo App) बनाकर उसे प्रिंट के लिए दे सकते हैं. इससे आपका पैसा और समय दोनों बचेंगे.

पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाएँ? (How to make passport size photo app on mobile?)

बात अगर स्टुडियो की करें तो वे तो पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने के लिए Adobe Photoshop का उपयोग करते हैं लेकिन आप स्मार्टफोन का यूज कर रहे हैं तो आपको एक ऐप इन्स्टाल करना पड़ेगी जिसका नाम है Passport Photo Editor. ये एक ऐसी ऐप है जिस पर आप आसानी से अपने फोटो को क्लिक करके पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हैं.

मोबाइल ऐप से पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने का तरीका (Passport size photo maker)

– सबसे पहले आप Passport Photo Editor को Install कीजिये.

– इसके शुरू हो जाने पर आपको होमपेज पर चार ऑप्शन दिखेंगे जिसमें से आपको New Photo पर क्लिक करना है.

– New Photo में आपको दो ऑप्शन दिखेंगे. पहला अगर आप तुरंत फोटो खींचकर उसे पासपोर्ट साइज़ बनाना चाहते हैं तो Camera पर क्लिक करें और दूसरा अगर आपके पास कोई फोटो पहले से ही save है तो आप Gallery पर क्लिक करें.

– अब आपको फोटो चुनना है. आपकी फोटो जिस लोकेशन पर हो आप वह से चुन लें और Start Editing पर क्लिक करें.

– Start Editing पर क्लिक करते ही ये आपसे पूछेगा की आप इसे Premium version में upgrade करवाना चाहते हैं. अगर नहीं तो Continue with ads पर क्लिक करें.

– इसके बाद ये आपको Image को Adjust करने के ऑप्शन देगा. जैसे अगर आपको Image थोड़ी आड़ी-टेड़ी लग रही है तो आप उसे यहा सही कर सकते हैं. और उसके बाद Done पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको ये तय करना है की आप किस देश के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो चाहते हैं. यहाँ काफी सारे देशों की लिस्ट हैं जिनके मानकों के हिसाब से पासपोर्ट साइज़ फोटो अपने आप एडजस्ट हो जाते हैं.

– अब मान लीजिये आपने India को चुना तो ये इंडिया के पासपोर्ट साइज़ फोटो रूल के मुताबिक उसे अपने आप क्रॉप कर देगा.

– इसके बाद अगर आपको लग रहा है की इसमें Color या brightness में बदलाव करना है तो आप वो भी यहाँ कर सकते हैं.

– इसके बाद ये आपको बनी हुई फोटो को फ़ाइनल चेक करने के लिए कहेगा. अगर सब कुछ सही है तो Save पर क्लिक करें और फोटो को PNG Format पर सेव करें.

– अब इसके बाद अगर आप प्रिंट निकालना चाहते हैं तो आप Print Multiple Copy पर क्लिक करें.

– आगे आपको अलग-अलग पेपर के साइज़ बताए जाएंगे जिनमे से एक आपको चुनना है.

– इसके बाद ये अपने आप सारे फोटो को उस शीट पर एडजस्ट कर देगा जो आपने अभी चुनी थी.

– बस इसके बाद इस फोटो को Save करना है और अपने प्रिन्टर की मदद से प्रिंट लेना है.

तो इस तरह आप अपने घर पर रहकर ही मोबाइल की मदद से फोटो क्लिक करके पासपोर्ट साइज़ फोटो बना सकते हैं. ये तरीका काफी आसान था लेकिन अगर आप इसे कम्प्युटर पर Adobe photoshop से बनाने जाएंगे तो आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.

Whatsapp Personal Photo का Sticker Kaise Banaye

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Recover Permanent Deleted Photos Mobile

Google Photos में कैसे बनाएं अपनी Photos

Social Media में सही Photos लगाने का तरीका

Social Media Par Viral Photo Real hai Ya Fake Janiye

MP3 SONG में कैसे लगाएं अपनी फोटो

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *