Bank Account हम सभी का होता है. आजकल उसी के माध्यम से सारे लेनदेन हो रहे हैं. अगर आपका बैंक अकाउंट है तो ज़िंदगी में कभी न कभी हमे किसी को चेक से Payment करने की जरूरत पड़ी होगी. जब भी हम Cheque को भरते हैं तो बड़े कन्फ्युज रहते हैं की ये हमसे गलत ना हो जाए. नहीं तो चेक कैंसिल हो जाएगा. Cheque भरने से पहले हमें ये जान लेना चाहिए की Cheque कैसे भरते हैं.
Cheque क्या होता है?
Cheque एक तरीके का खास कागज होता है जो बैंक द्वारा जारी किया जाता है. ये हर बैंक के अलग-अलग होते हैं लेकिन इनकी बनावट लगभग एक जैसी ही होती है. Cheque पर Bank की कुछ खास जानकारी होती है और उस Account Holder की भी जिसके अकाउंट का वो चेक है. चेक इस बात की परमिशन देता है की अगर आपने इस पर साइन कर दिया है और जितनी धनराशि आपने उसमें डाली है वो अगर आपके अकाउंट में है तो बैंक उस व्यक्ति को दे देगा जिसके नाम पर आपने चेक साइन किया है.
Cheque में क्या-क्या जानकारी होती है?
चेक में बैंक से संबन्धित जानकारी होती है जिससे ये पता चलता है की ये चेक किस बैंक का है और किस ब्रांच का है. इसके जरिये ये भी पता चल जाता है की जिस व्यक्ति का ये चेक है उसका अकाउंट इसी बैंक में है. चेक में मुख्यतः बैंक का नाम, बैंक का पता, बैंक का IFSC Code, खाताधारक का अकाउंट नंबर, एमआईसीआर कोड, Bank Account id और Transation id प्रिंट होती है.
बैंक चेक कैसे भरते हैं? How To Fill a Bank Cheque details in hindi
अगर आप नियमित रूप से चेक भरते हैं तब तो आपको कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन जो व्यक्ति कभी-कभी चेक भरता है या पहली बार Cheque भर रहा है उस व्यक्ति को चेक भरने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योंकि आपकी छोटी सी गलती आपके चेक को कैंसिल कर सकती है या फिर आपका चेक बाउन्स हो सकता है. चेक भरते समय आप सी तरह से चेक भरें-
– भारत में आप Cheque Hindi और English दोनों में से किसी एक भाषा में भर सकते हैं.
– चेक भरते समय सबसे पहले चेक के सेफ्ट साइड में ऊपर आप दो लाइन खींचे. अगर आप किसी के Account के लिए चेक दे रहे हैं तो उन लाइन के बीच में A/C payee लिखें. ऐसा करने से चेक सिर्फ उस व्यक्ति के Account में जाकर क्लियर होगा जिसके नाम पर आपने चेक लिखा है.
– इसके बाद आपको चेक पर तारीख लिखना होता है. आप चाहे तो उस दिन की तारीख लिख सकते हैं जिस तारीख को चेक काट रहे हैं या फिर आगे की तारीख लिख सकते हैं लेकिन ध्यान रहे की चेक तभी क्लियर होगा जब या तो वो तारीख वाला दिन होगा या फिर वो तारीख गुजर चुकी होगी.
– इसके बाद Pay लिखा होता है. इसमें आपको उस व्यक्ति या फिर उस संस्थान का नाम लिखना होगा जिसके लिए आप चेक बना रहे है. अगर आप खुद ही चेक के माध्यम से पैसा निकालना चाह रहे हैं तो फिर उस पर ‘स्वयं’ या फिर Self लिखें और उसके बाद बची जगह पर लाइन बना दें ताकि कोई व्यक्ति उस Cheque से छेड़छाड़ न कर पाएँ.
– इसके बाद Pay वाली लाइन के अंत में आपको ‘धारक’ या ‘bearer’ लिखा दिखेगा. आप उस पर भी एक लाइन बना दे. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फिर कोई भी व्यक्ति उस चेक के जरिये पैसे निकाल सकता है.
– अब आपको रुपये डालना है. सबसे पहले आपको जितने भी रुपये किसी को देना है वो शब्दों में (in words) लिखना है. उसके बाद वाली जगह को लाइन बनाकर Cancel कर दें.
– इसके बाद आपको वही रुपये अंकों में लिखना होता है. ये भी जब पूरी तरह लिख जाए और जगह खाली बचे तो आप ये /- साइन बना दें. ताकि कोई व्यक्ति उस चेक की धनराशि में छेड़छाड़ ना कर पाएँ.
– इसके बाद आपको चेक पर नीचे साइन करना होता है. यहाँ आपको वही साइन करना है जो आपने अकाउंट खुलवाते समय Account Open Form में करके दिये थे.
तो इस तरह आप आसानी से अपना चेक बिना किसी झंझट के भर सकते हैं. ध्यान रहे चेक में उतनी ही राशि डालें जो आपके अकाउंट में मौजूद हो. ज्यादा राशि डालने पर Check Bounce हो जाता है. इसके अलावा चेक अगर गलत भरा गया है, खराब हो गया है या फिर किसी वजह से आपके काम नहीं आ रहा है तो उसे यू हीं डस्ट्बिन में ना फेकें उसे नष्ट कर दें.
BHIM App क्या है, BHIM App पर Account कैसे बनाए
Education Loan कैसे मिलता है, एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?
Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है
Debit और Credit Card क्या होते हैं, Debit और Credit कार्ड में क्या अंतर होता है?
NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?
इन तरीकों से आप कमा सकते हैं घर बैठे पैसे