पहले एक समय हुआ करता था जब लोग भारत में खुले में शौच के लिए जाया करते थे लेकिन अब हर घर में शौचालय है. जिनके घर में शौचालय नहीं हैं उनके लिए भारत सरकार आर्थिक सहायता दे रही है. अगर आप भी अपने घर में शौचालय बनवाना चाहते हैं तो भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवा सकते हैं. शौचालय बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करें और इसके लिए कौन Apply कर सकता है ये सारी जानकारी आप इस लेख में पढ़ेंगे.
शौचालय निर्माण के लिए पात्रता
अगर आप अपने घर में सरकारी शौचालय का निर्माण करवाना चाहते हैं जिसे बनवाने में सरकार से आपको आर्थिक मदद मिलेगी तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा की आप उसके लिए पात्र हैं या नहीं.
– जिनके घर में पहले से कोई शौचालय न हो.
– गरीबी रेखा से नीचे वाले लोग.
– भारत के स्थायी निवासी.
– आवेदक के पास आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और गरीबी रेखा का राशन कार्ड होना चाहिए.
कैसे करें शौचालय निर्माण के लिए अप्लाई
शौचालय निर्माण के लिए आप Online application कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्वच्छ भारत की वैबसाइट (http://swachhbharaturban.gov.in/ihhl/InvestorRegistration.aspx) पर जाना होगा. यहाँ आपको एक Form नजर आएगा. आपको उस form में अपनी Details देनी है और रजिस्टर करना है. यहाँ से आपको एक Registration slip दी जाएगी. जिसका आपको Print out लेना है और उसे संभाल कर रखना है.
आपको Registration की स्लिप संभाल कर रखनी है तथा समय-समय पर अपने आवेदन का Status भी चेक करना है. आपके आवेदन करने के बाद ये जांच की जाती है की आपका आवेदन सही हैं या नहीं. जांच करने के लिए नगर-निगम अधिकारी आपके घर आते हैं और चेक करते हैं की आपके यहाँ Toilet है की नही और आप गरीबी रेखा से नीचे वाले हैं या नहीं.
अगर सारी चीजें सही पाई गई तो शौचालय निर्माण के लिए आपको अनुमति मिल जाएगी. आप यहाँ जान लें की शौचालय निर्माण में जितनी भी लागत आएगी उसका 25 प्रतिशत हिस्सा आपको देना होगा. बाकी का हिस्सा सरकारी अनुदान से दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक सरकार से आपको 12 हजार रुपये तक मिल सकते हैं.
PMJAY : Ayushman Bharat Yojana के पात्र कौन है, लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
MUDRA Loan कैसे मिलता है, मुद्रा लोन के लिए जरूरी योग्यता?
मोदी सरकार की नई योज़ना घर बैठे 1 घंटे में मिलेगा एक करोड़ का बिजनेस लोन
Inkjet Printer क्या होता है, Best Printer कौन सा होता है?
Where Is My Train :Train live Status कैसे पता करें, मोबाइल पर कैसे जानें कहाँ है ट्रेन?
व्यक्तित्व विकास कैसे करें, Personality Development के Tips