अगर आपके पास कम्प्युटर या लैपटाप है तो जब आप उसमें Operating System डलवाते हैं तब आपने देखा होगा की सामने वाला कोई CD, DVD या Pan Drive का उपयोग करता है. उस Pen Drive को Bootable Pen Drive कहते हैं जो सामान्य Pen Drive से अलग होती है.
Bootable Pen Drive कैसे बनाएँ?
Windows Install करने के लिए आपको Bootable Pen Drive की जरूरत पड़ती है और आप किसी सामान्य Pen Drive को Bootable Pen Drive बनाना चाहते हैं तो इसके दो रास्ते हैं. पहला तो आप खुद अपने कम्प्युटर में कमांड देकर अपनी पेन ड्राइव को Bootable बनाए और दूसरा आप किसी Software की मदद लें. ये दोनों तरीके हम आपको नीचे Step By Step बताएँगे.
Bootable Pen Drive कम्प्युटर से कैसे बनाएँ?
सबसे पहले आपको अपने Computer में Run को Open करना होगा.
Run में आप Cmd लिखें और Enter दबाएँ.
फिर इसके बाद एक काली सी स्क्रीन आएगी आपको वहाँ पर ये टेक्स्ट स्टेप बाय स्टेप लिखना है.
Diskpart
List Disk
Select Disk 1 (यहां अपनी Pen Drive को Select करें )
Clean
Create Partition Primary
Select Partition 1
Activate
Format Fs=Ntfs (अब 100% Complete होने तक Wait करे, उसके बाद Next CMD Enter करे.)
Assign
Exit
ऐसा करने से आपकी Pen Drive Bootable बन जाएगी लेकिन अगर इसके बाद भी आपकी पेन ड्राइव Bootable नहीं बन रही है तो आप फिर दूसरा Process अपनाएं जो की काफी आसान है.
Bootable Pen Drive करने वाला Software?
आप चाहे तो Software की मदद से भी अपनी Pen Drive Bootable बना सकते हैं. इसके लिए आपको Windows7-USB-DVD-Download-Tool-Installer Software Download करना है.
Windows7-USB-DVD-Download-Tool-Installer Software Install करने के बाद जब आप उसे Open करेंगे तो उसमें आपको अपनी Windows Disc Image (ISO File) को सिलैक्ट करना है. ओर आगे ऑप्शन पर क्लिक करे.
इसके बाद आपकी Pen Drive का Bootable होने का Process शुरू हो जाएगा. इसमें थोड़ा टाइम लग सकता है.
इस प्रोसैस के Complete होने के बाद आप अपनी Pendrive को Bootable Pen Drive की तरह उपयोग कर सकते हैं.
Online Windows 10 ISO File कैसे Download करें?
Genuine Vs Pirated Windows : कौन सा Windows है Computers के लिए सही?
Microsoft ने किया Windows 7 Support बंद करने का ऐलान
Microsoft Windows XP Mode Free में करे डाउनलोड, Windows 7 के साथ करे Use
Windows laptop tracking करने के लिए फ़ॉलो करे ये स्टेप
Computer लेते समय ध्यान रखे Windows की कहानी