आजकल हर कोई चाहता है की Digital दुनिया में उसकी अपनी पहचान हो. इसके लिए हर इंसान Website बनवा रहा है. अगर आपकी भी Website है तो आप Hosting के बारे में जानते ही होंगे. जो लोग ये नहीं जानते की Web Hosting क्या होती है, इसका क्या काम होता है, Best Web Hosting Compenies कौन सी है? इन सभी बातों का जवाब आप इस लेख में पढ़ेंगे.
क्या होती है Web Hosting? (What Is Website Hosting Mean?)
आपने किसी Website को तो देखा ही होगा. हर Website पर ढेर सारा डाटा होता है जिसे हम पढ़ते हैं, देखते हैं और सुनते हैं. कभी आपने सोचा है की ये सारा Data आखिर होता कहाँ पर है? क्या ये सारा Data Website पर होता है या फिर इस डाटा के लिए कहीं अलग से जगह दी जाती है?
दरअसल किसी भी Website पर मौजूद डाटा को रखने के लिए आपको Hosting Service लेना पड़ती है इसी Hosting Service पर आपका बनाया या Upload किया गया Data Collection होता है और जब उसे कोई देखना चाहता है तो उसे दिखाया जाता है. Web Hosting उसी तरह है जिस तरह किसी दुकान को अपना सामान बेचने के लिए किराए पर लिया जाता है.
Website Hosting Companies कौन सी हैं?
अगर आपने ब्लॉगर का उपयोग किया है तो आपको Free मे Hosting Service मिल गई होगी (Can I Host A Website For Free?) लेकिन Free Web Hosting की अपनी कुछ लिमिट है. वहीं अगर आप Paid Web Hosting Service लेते हैं (How Much Does It Cost To Host A Site?) तो आपको बहुत सारी अच्छी सर्विस मिलती है जो एक Website को बहुत अच्छी बनाती हैं. कुछ प्रमुख Web Hosting Companies इस प्रकार है.
Hostgator
आपकी Website नई है और आप इस Field में नए हैं तो आपके लिए Hostgator से अच्छा कुछ नहीं है. Hostgator अपनी Quality Customer Support के लिए दुनिया भर मे मशहूर है. इसके प्लान काफी सस्ते और आकर्षक है. आप इसके Plan को 149 रुपये से ले सकते हैं.
Godaddy
भारत में अगर आपको Domain लेना हो तो Godaddy का नाम सबसे पहले आता है. Godaddy की खुद की Web Hosting Service भी है. जिस तरह Godaddy सस्ते दामों पर Domain उपलब्ध करवाता है उसी तरह Web Hosting Service भी सस्ते दामों पर देता है. Godaddy Web Hosting Plans की शुरुआत 99 रुपये से है.
Bluehost
भारत में अधिकतर लोग जिस Web Hosting Service को लेते हैं वो है Bluehost. ये अपनी Service और अच्छे प्लान की बदौलत 20 लाख से ज्यादा ग्राहक बना चुकी है. हालांकि इसके प्लान थोड़े महंगे हैं लेकिन इसकी Service काफी अच्छी है. Bluehost के प्लान आप 259 रुपये से ले सकते हैं.
A2 Hosting
Digital दुनिया में अगर आप एक बहुत अच्छी Web Hosting ढूंढ रहें हैं तो आपके लिए A2 Hosting बहुत अच्छी रहेगी. इस होस्टिंग में 5 Database, Unlimited Storage, सी पेनल मिलते हैं. इसकी Hosting में आपको अलग-अलग Plan मिल जाते हैं जो अलग-अलग सुविधा देते हैं. इसका Hosting Package 278 रुपये से शुरू होता है.
Hostinger
अगर आपको Limited Budget में अच्छी और Powerful Web Hosting चाहिए तो आप Hostinger Try कर सकते हैं. इसके Server America, Asia और Europe में है. इसके सर्वर 1000 Mbps Connection लाइंस से Connect है जिसके कारण इनका Performance काफी अच्छा है.इसके Hosting Package 79 रुपये से शुरू होते हैं.
Web Hosting के लिए आप इनमे से किसी भी Company का चुनाव कर सकते हैं लेकिन चुनाव करने से पहले इस बात का जरुर ध्यान रखें की आप जिसे चुन रहे हैं वो आपको कितने Features दे रहा है. अगर कही पर दाम कम है तो वह Features कम होंगे ऐसे में अगर आप कम Features के साथ काम चला सकते हैं तो फिर कम दाम वाले को ले अगर आपको ज्यादा Features चाहिए तो ज्यादा दाम वाली Host Service लें.
Free Web Hosting में होती है ये समस्याएं, Website को होता है नुकसान
Web Hosting प्लान में सब कुछ Unlimited नहीं
Web Server Hosting Kitne Parkar ki Hai (Part-2)
Domain Suggestion Tool : Best Domain चुनने के लिए 5 Best Website
WordPress में Multiple Plugin कैसे Install करते हैं?
Google पर Free Website बनाकर घर बैठे पैसा कमाए!
Cloud Storage क्या है, Free Cloud Storage का इस्तेमाल कैसे करते हैं?
Aapne bahut achchi jankari di hai kya aap mere blog http://www.finoin.com ke liye ek backlink degen