Microsoft का Windows Xp के बाद Windows7 सबसे ज्यादा पसंद किया गया Operating System है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी और Vista पर Support पहले ही बंद कर चुकी है अब बारी Windows 7 की है Microsoft ने अपनी ओर से Update देते हुए कहां है कि वह जल्द ही Windows 7 का Mainstream Support भी बंद कर रहे हैं.
Microsoft ने जुलाई 2009 को Windows 7 लॉन्च किया था जिसके बाद Windows 8 और फ़िर Windows 8.1 लाया गया था जुलाई 2015 में Microsoft Company ने Windows 10 Launch किया साथ ही साथ इसके कई तरह के Security Update भी लाए गए लेकिन इनके बावजूद भी सबसे ज्यादा Computer में इस्तेमाल करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 ही रहा.
ज़्यादातर कंप्यूटर मे Windows 7 इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब कंपनी पुरी तरह से User को Windows 10 पर लाना चाहती है.
Windows 7 को दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब सभी कंप्यूटर यूज़र को विंडोज़ 10 शिफ्ट होना पड़ेगा. ख़बर के अनुसार जनवरी 2020 के बाद विंडोज 7 में किसी भी तरह का Security Update नहीं आएगा और Extend Support बंद कर देगी.
वहीं कंपनी का कहना है कि बंद होने के बाद भी यूज़र Windows 7 का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन Security Update नहीं मिलने के कारण Computer में कई तरह के Virus का खतरा हो सकता है. बिना किसी अपडेट के विंडोज़ 7 ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. कंपनी Windows 7 से Windows 10 Upgrade करने के लिए यूज़र पर जोर दे रही है.
Atm असुरक्षित हो सकते हैं
देश भर में सबसे ज्यादा Atm Windows 7 पर आधारित है इस स्थिति में अगर Paytm Operating System को अपडेट मिलना अगर बंद हो जाते हैं तो यह Secure नहीं रह जाएगा .इसके अलावा सभी Computer और Atm पर Virus का खतरा हो सकता है. पिछले दिनों में Atm Ransomware Virus की चपेट में आने से इस Virus में दुनिया भर के Atm System और Computer को नुकसान पहुंचाया था जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट Windows 7 ओर Latest Operating System के लिए Security Update जारी किया था.
Microsoft Windows 7 Professional और Windows 7 Enterprise के लिए Extend Security अपडेट जारी रखेगी अगर यूजर्स ने Microsoft Volume Licensing Program Agreement किया होगा.इन अपडेट्स में Security Patches भी शामिल हैं जिससे कंप्यूटर की Security होती है हालांकि पैसे देने पर आपको सपोर्ट मिलेगा.
Microsoft ने साथ ही User को सलाह दी है कि Security Risk और Virus से बचने के लिए आप खुद को Windows 7 Operating System से Windows 10 में Upgrade कर लें.
More Info : Support for Windows 7 is ending
Microsoft Windows XP Mode Free में करे डाउनलोड, Windows 7 के साथ करे Use
Windows laptop tracking करने के लिए फ़ॉलो करे ये स्टेप
Computer लेते समय ध्यान रखे Windows की कहानी
ATM PIN, Type Writer, XP Windows, Facebook, Nokia, Apple Jaane Inki Khass Baate
Old Laptop को कैसे बनाए Touch Screen Laptop
दुनिया में इन Technology का हो चुका हैं अंत
Computer/Laptop मे Auto install Software/Application इस तरह करे करें Uninstall/Remove