इंटरनेट जिस तरह से बढ़ रहा है उसी तरह Internet से जुड़ी कई तरह की Services भी बढ़ रही है। आज के समय में इंटरनेट पर हर तरह का Content उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की जानकारी आपको बिल्कुल Free मे मिल जाती है।
इंटरनेट पर किसी भी Subject के बारे में कई प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां तक कि आप कोई Online Course भी करना चाहे तो बिल्कुल फ्री मे कर सकते है है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होगा।
ऑनलाइन एजुकेशन कोर्स – Online e-learning Education Course
अगर आप दुनिया की बड़ी University से Study करना चाहते हैं तो आप इसे Internet से भी आसानी से कर सकते हैं। दुनिया की कई सारी यूनिवर्सिटी Free Courses उपलब्ध कराती है केंद्र सरकार ने भी स्वयंम Online Education Platform की शुरुआत की है। इस प्लेटफार्म पर आप कई तरह के ऑनलाइन कोर्स बिना पैसा दिए कर सकते हैं । यह योजना Student के लिए काफी फायदेमंद है।
ऑनलाइन बुक – Free Online Book – Gutenberg
इसके बारे में तो आप पहले से ही जानते होंगे किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो Free Online Books आप पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको Shop से खरीदने की भी जरूरत नहीं है E-Book Platform मौजूद हैं। जहां पर आपको आपके Interest की Books आसानी से मिल जाएगी ज्यादातर यह Platform Paid होते हैं। कई प्लेटफॉर्म पर आपको पैसे देने पड़ते हैं या Subscription लेना पड़ता है। लेकिन इस वेबसाइट पर आपको हजारों बुक पढ़ने अवसर मिलेगा।
ऑडियो बुक – Audio E-Book – Librivox
ई-बुक के बाद दूसरा नंबर आता है Audiobook का वह भी आपको इंटरनेट पर फ्री में मिल सकती है। ऑडियो बुक को आप फ्री में सुन सकते हैं। उसके लिए आप लॉगिन कर सकते हैं।
ट्यूटोरियल्स – Free Short Tutorials – Khanacademy
अगर आप Job करते हैं और आपके पास समय की कमी है ओर मोटी मोटी किताबें पढ़ने का समय नहीं है या आप जल्दी से किसी Topic के बारे में जानना चाहते हैं। तो छोटे-छोटे ट्यूटोरियल्स आपकी मदद करेंगे और यह Tutorials बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगे। इसके लिए आप खान एकेडमी नाम के प्लेटफार्म पर जा सकते हैं। यहां पर आपको हर Subject के बारे में जानकारी मिलेगी Hindi Language मैं भी आपको Tutorials मिल जाएंगे।
क्लाउड स्टोरेज – Free Online Cloud Storage
इंटरनेट पर Digital Data को Storage करने के लिए कई तरह की Services का उपयोग किया जाता है। Cloud Storage भी उनमे से एक है इंटरनेट पर कई तरह के प्लेटफार्म मौजूद हैं जो आपको आपकी Files या डाटा स्टोर करने के लिए Online Platform में स्टोरेज उपलब्ध कराता है। वहां पर आप कितना भी Data Download ओर Upload फ्री में कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं Onedrive, Dropbox, Google Drive, जैसी कई Company इस तरह की सर्विस देती है।
क्लाउड स्टोरेज में आवश्यकता के अनुसार Paid Service मिलती है जिसका उपयोग अपने Data को और Secure रखने के लिए आप कर सकते है।
सॉफ्टवेयर कोड – Coding Tutorial – Hourofcode
आज के समय में हर Student का सपना होता है कि वह Mobile App, वेबसाइट बनाएं या किसी प्रकार का कोई Software बनाएं अगर आप भी ऐसा कुछ करना चाह रहे हैं। या इसे अपना Career बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप hourofcode.com पर जा सकते हैं। यहा पर आपको बहुत अच्छे से कोडिंग सीखने का मौका मिलेगा।
फॉरेन लैंग्वेज – Learn a language for free – Foreign Language Education – Duolingo
अब विदेशी भाषा सीखना बहुत ही आसान हो गया है। आप किसी भी देश की भाषा सीखने के लिए Online Course कर सकते हैं और इसके लिए आपको किसी भी तरह का खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। यहां पर आप Hindi, Spanish, French, English, समेत कई Languages फ्री में आसानी से सीख सकते हैं।
More Related Articles..
Student के लिए है उपयोगी यह APP
Digital Locker Me Account Banaye Apna Har Documents Rakhe Online
Yaha Milege Aap Ke Har Sawalo Ke Jawaab
सिर्फ 20 हजार से शुरु कर सकते हैं यह 10 बिजनेस, कमाई लाखो में होगी
अब Smart Phone और Computer मे हिन्दी Typing सीखना है आसान
Google Coursera सर्टिफिकेट कोर्स से मिलेगी IIT में नौकरी
कैसे बने एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर
YouTube-Facebook Se Kaise Kamaye Paise, Government De Rahi Hai Training