कभी छोटी से दुकान में सिम कार्ड बेचते थे OYO के संस्थापक रितेश, आज इस ट्रिक से 22 की उम्र में बने अरबपति

ये कहावत तो आप ने सुनी ही होगी की किसी इंसान की मेहनत एक दिन जरूर रंग लाती है और अगर ये मेहनत सच्चे मन से की गयी हो तो इसका फल भी एक न एक दिन मिलता ही है। आज हमारे देश में जितने भी सफल इंसान है उसके पीछे उनकी कठोर मेहनत भी है जिसकी वजह से आज वो अपने मुकाम पर पहुंचे हैं| जितने भी Successful Businessman या कोई और इंसान हैं उसने अपने जीवन में संघर्ष जरूर किया होगा तभी आज वो अपने मुकाम तक पहुँच पाए हैं|

आज हम आपको एक ऐसे ही इंसान की कहानी बताने जा रहे हैं जो की एक समय में एक छोटे से कसबे में सिर्फ सिम बेचने का धंधा करते थे, लेकिन किसका समय कब बदल जाये ये कोई नही जानता| ऐसी ही कहानी है ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल की। जिनकी उम्र आज 23 वर्ष है और इस उम्र में लोग अपने करियर के बारे में सोचना शुरू करते हैं लेकिन रितेश ने इस उम्र में एक कंपनी खड़ी कर दी। और इस कंपनी की वजह से आज पुएई दिनिया में उनका नाम हो गया है और विदेशो में भी इनके चर्चे हो रहे हैं|

आपको बता दे की ओेयो के मालिक Ritesh Agrawal अब अपने Business का विस्तार चीन तक करने वाले हैं जिसमे इनको करोड़ो का फायेदा होगा| 6.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश फंड के मालिक मासायोशी सन ने चीन में कारोबार शुरू करने में अग्रवाल की काफी मदद की है। और आज के समय में किसी भारतीय कंज्यूमर टेक्नोलॉजी कंपनी को अपने दम पे चीन में पहुंचा पाना बहुत बड़ी बात है। रितेश की कंपनी ने शेनजेन में ऑपरेशन शुरू किया है। इसके बाद इसे 25 और शहरों में ले जाया जाएगा। चीन में उनके कर्मचारियों की संख्या लगभग 1 हजार के करीब होगी।

इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रितेश को बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ी और जब रितेश ने अपनी स्‍कूल की पढ़ाई पूरी कर ली तो आगे कॉलेज में प़ाई करने से मना कर दिया तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह जल्‍द ही अरबपति बन जाएगा। किसी भी इंसान की ज़िन्दगी में कब क्या हो जायेगा ये कहा नही जा सकता किसी को ये अंदाज़ा भी नही था की ओडिसा के एक छोटे से कसबे में सिम कार्ड बेचने वाला कभी अरबपति बन जायेगा| लेकिन वो कहते हैं न की किस्मत तो ऊपर वाला लिखता है हम तो सिर्फ इसे अपनी मेहनत से पूरा करते हैं| रितेश आज दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में शुमार सॉफ्टबैंक के मासायोशी सन चीन में ओयो रूम्स की एंट्री के साथ इसका पार्टनर बनना चाहते हैं।

रितेश ने 2015 में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘क्या आपको OYO का पूरा नाम पाटा है नही न तो आपो बता दे की इसका पूरा नाम है ‘OnYour Own’ | 18 साल की उम्र में रितेश ने ओरावेल स्टे नाम की कंपनी बनाई जो सस्ते और Affordable hotels के बारे में जानकारी देती थी। इस बीच वो वैंचर नर्सरी के संपर्क में आए। इसके बाद उन्होंने 3 महीने की ट्रेनिंग की और उसके बाद उनको 30 लाख रुपए की Funding मिली। इसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नही देखे और आगे ही बढ़ते गए 2013 में उन्होंने ओयो की स्थापना की। उनको निवेशक मिलते गए और ओयो रूम्स आगे बढ़ती गई। महज चार साल में कंपनी बहुत तेजी से आगे बढ़ गई। रितेश के OYO Rooms में सॉफ्टबैंक ग्रुप, ग्रीनओक्‍स, सेक्‍यूइया कैपिटल और लाइटस्‍प्रेड इंडिया जैसी कंनियों ने निवेश किया है। रितेश अग्रवाल वैल्युएशन 5,800 करोड़ रुपए था।

अग्रवाल की कंपनी धीरे धीरे बहुत बड़ी हो गई, तब वे एक मात्र ड्रॉपआउट थे, जो आईआईएम के 10-12 लोगों और आईआईटी, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के करीब 200 लोगों की टीम को लीड कर रहे थे। उन्होंने कहा, “भारत में तो यह सिर्फ एक मजाक है, मैं स्मार्ट और हाईक्वालिटी वाले किसी भी ड्रॉपआउट में नहीं आया हूं। और उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारे पास हाई-क्वालिटी वाले ड्रॉपआउट होंगे। रितेश अग्रवाल ने बिल गेट्स और ओला कैब्स के सह-संस्थापक व साथी ड्रॉपआउट 32 वर्षीय भाविश अग्रवाल से इस बारे में प्रेरणा ली।

जब दिमाग और पैसा एक साथ मिला, तो शुरुआत कोटक महिंद्रा की..

50 रुपये से शुरू बिज़नस को बनाया 40 करोड़ की कंपनी : जानिये बिजनेस में सफलता की कहानी

3 कर्मचारी से 2 लाख कर्मचारी: दिलचस्प है जेफ बेजोस और Amazon.Com की कहानी

उपमा विरदी: एक Lawyer होते हुए भी चाय वाली के नाम से जानी जाती है

Yellow Diamond : चिप्स का कारोबार शुरू करके खड़ी की 3000 करोड़ की कंपनी, जानिए Success Story

 

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *