Android Platform आज के समय में लगभग हर इंसान की पहली पसंद बन चुकी है और इसके पीछे है है इसकी Free Services और Choice आज जिनके पास भी Android Phone होता है उन्हें किसी भी हालत में Bore नही होना पड़ता। क्यूंकि इसमें Music, Movies के साथ आप अनगिनत Games का भी लुत्फ़ उठा सकते है वो भी Free में। आपको इतनी सारी Games की Choice Playstore में मिलती है। जहाँ आप कोई भी आपने मनपसन्द की Game को Install कर सकते है।
लेकिन ये तरीका अब जरा बदल गया है। पहले आपको जब भी कोई Game खेलनी होती थी या किसी App को इस्तेमाल करना होता था तो आप उसे Download करते थे और फिर उसे इस्तेमाल करते थे। इसके बाद हम उसे Use करते थे।
Google Play Instant: ऐप्स और गेम को बिना डाउनलोड किए
लेकिन आप ये बात अगर आप सोचे तो ऐसा करने में आपको लगभग 15 मिनट का समय तो आसानी से लग ही जाता है और अगर Network Speed अच्छी न हो तो सिर्फ किसी App तो Try करने के लिए आप घंटो इंतज़ार भी करते हैं के कब Download Complete हो और हम उस App या Game को Use कर सकें। और इसके बाद अपको यदि वह App पसंद नहीं आती तो आपको इसे Uninstall भी करना पड़ता है। सिर्फ इतना ही नही बल्कि Paid-Apps के मामले में ये दिक्कत और भी बढ़ जाती है। जिनके Refund में आपको लगभग 15 से 65 दिनों तक इंतज़ार करना पड़ता है।
Google Play Instant:
आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर आपको भी शायद ख़ुशी होगी। जी हाँ Google जो के हमेशा से ही आपने Users को फायदा ही देता है Google ने अपनी एक अच्छी Service के द्वारा लोगों को काफी मदद पहुंचाई थी। जिसका नाम है ‘Google Play Protect’। और इसके बाद आज एक नई Service की घोषणा Google कर रहा है जिसका नाम है ‘Google Play Instant’। आप Google Play Instant के जरिये कई Android Apps और Games को Download करने से पहले आप Try क्र सकते हैं।
इस Feature से Users के Time और Data के Saving का फायदा भी होगा।
और अपने Users को लाभ पहुँचाने के लिए Playstore ने इस Feature को लांच किया है जसके द्वारा किसी भी नये App पर Click करके आप Try Now पर Click करे। इसके बाद बिना Install किये ही आप किसी भी App को Try कर सकते हैं।
लेकिन जैसा के हम सभी जानते है के ये काफी बड़ा Project है इसीलिए अभी इसे एक Closed Beta के रूप में Launch किया गया है। हालांकि Google ने इस बात की घोषणा की है के इस वर्ष के अंत तक और अधिक Developers तक इसे Open करने की योजना बनाई जा रही है ।लेकिन इस में अभी वर्तमान में Play Instant में कुछ Games शामिल किये गये हैं जिनके नाम इस तरह है :
Clash Royale, Words With Friends 2, Bubble Witch 3 Saga, Panda Pop, Playtika, Jam City, MZ, Hothead
आप Present Time इन सभी Mobile Apps आप वर्तमान में Google Play Store पर जाकर इन सभी Games को Browse कर सकते हैं।
इसके बाद आप Google Play Store में इनमें से किसी एक गेम को ढूंढें, और “Try Now” Button पर Tap करें।
Google Play Games:
कई लोग नई Games को खेलने के लिए Google Play Games ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो इस ऐप में आपको एक नया Arcade टैब भी दिखाई देगा। इस टैब में उपलब्ध गेम्स को आप ट्राइ कर सकते हैं।
Kaise Pahchane Google Play Store Par FAKE Mobile Apps
क्यों हटाएं Google ने Play Store से App जानिए इसकी वजह
Google Ke In Features Ke Baare Me Kya Aap Jante Hai
Google Chrome Ke In Important Features Ke Bare Me Jante Hai Aap
ये Top 10 Apps जिन्हें Mobile में रखे बिना User रह नहीं सकते है